छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
रायपुर 20 फरवरी 2024। वित्त मंत्री ओपी चौधरी के द्वारा एक्स में वीडियो शेयर कर युवाओं को नौकरी सैलरी से बाहर आने दी जा रही सुझाव पर तंज करते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि वित्त मंत्री ओपी चौधरी पूर्व आईएएस सरकारी नौकरी का मजा लिए, नौकरी छोड़कर नेता बने और अभी पेंशन प्राप्त कर रहे हैं और अब युवा नौकरी ना मांगे इसलिए भ्रमित कर रहे हैं। इसका मुख्य कारण हैं मोदी सरकार के द्वारा वादा अनुसार युवाओं को 2 करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष देने में असफल होना. अब युवा मोदी सरकार से नौकरी और रोजगार मिलने की आशा को त्याग दिए हैं और भाजपा के खिलाफ युवाओं का आक्रोश बढ़ा है। ऐसे में युवाओं के आक्रोश को दबाने के लिए अब ओपी चौधरी जैसे लोग युवाओं को दिग्भ्रमित करने में जुटे हुए है। युवाओं को ऐसी सलाह से सावधान रहना चाहिए और देश की सरकारी संस्थानों में खाली पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जल्द शुरू करने की मांग करनी चाहिए और सरकारी संस्थाओं उपक्रमों के निजीकरण का विरोध करना चाहिए।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार ने बीते 10 वर्ष में देश में ऐसा माहौल उत्पन्न कर दिया है अनियमित जीएसटी, नया उद्योग व्यापार लगाने में मिलने वाली सुविधा की कमी कि, मुद्रा योजना से लाभ नहीं मिलना, मोदी के मंत्रियों के द्वारा युवाओं को पकोड़े तलने की सुझाव देना, ऐसे में नया उद्योग व्यवसाय का फलना फूलना दूर की बात है, पूर्व से चले आ रही व्यवसाय, व्यापार, उद्योग भी बंद होने की कगार में खड़े हुए हैं. बीते 10 वर्ष में 23 करोड़ हाथों से रोजगार छिन गया है, बेरोजगारी के मामले में देश 45 साल पहले की हालात में है, 80 करोड़ लोगों का इंकम चावल खरीदने लायक भी नहीं है। 17000 से अधिक छोटे और मंझोले उद्योग चलाने वाले उद्योगपति उद्योग को बंद करके विदेश चले गए हैं मोदी के मित्र अडानी की छोटे से लेकर बड़े उद्योग, व्यवसाय पर कब्जा करने की नियत और उसे मोदी सरकार का संरक्षण, 100 प्रतिशत एफडीआई, किराना से लेकर हवाई जहाज तक हेयर कटिंग सैलून से सब्जी भाजी विक्रय में भी अडानी अंबानी के मोनो पल्ली, आनलाईन व्यवसाय में मल्टीनेशनल कम्पनियो को खुली छूट ने जो हर छोटे-बड़े व्यवसाय को डैमेज किया है उसके बाद ओपी चौधरी का मोदी सरकार की नाकामी को छिपाने नौकरी और सैलरी से हटकर नौकरी देने वाला बनने का सलाह देना हास्यपद हैं।