छत्‍तीसगढ़ में विष्‍णुदेव साय कैबिनेट में किस मंत्री को मिलेगा कौन सा विभाग, आज ही होगा विभागों का बंटवारा

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

रायपुर 22 दिसंबर 2023। मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय की कैबिनेट में आज 9 मंत्री शामिल हो रहे हैं। इसके साथ ही कैबिनेट में मुख्‍यमंत्री सहित 12 मंत्री हो जाएंगे। कैबिनेट में मंत्री का एक पद फिलहाल खाली रखा जा रहा है। नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण के साथ ही विभागों के बंटवारे को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। प्रदेश सरकार में 54 से ज्‍यादा विभाग हैं, लेकिन इसमें से लगभग दर्जन विभागों को मुख्‍य माना जाता है। विभागों के आधार पर ही मंत्रियों की हैसियत देखी जाती है। साय कैबिनेट में 12 मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा किस तरह होगा इसके कुछ संकेत मिल रहे हैं। चर्चा है कि मुख्‍यमंत्री साय वित्‍त और सामान्‍य प्रशासन विभाग अपने पास रख सकते हैं। राज्‍य में पिछले 20 सालों से यह विभाग मुख्‍यमंत्री के पास ही रहा है। साय ऊर्जा विभाग भी अपने पास रख सकते हैं। हालांकि इस बात की चर्चा ज्‍यादा है कि उप मुख्‍यमंत्री अरुण साव को ऊर्जा मंत्री बनाया जा सकता है। साव को नगरीय प्रशासन, आवास एवं पर्यावरण और विधि विभाग की भी जिम्‍मेदारी मिल सकती है।

प्रदेश के दूसरे डिप्‍टी सीएम विजय शर्मा को गृह विभाग की जिम्‍मेदारी मिल सकती है। प्रदेश सरकार में सबसे वरिष्‍ठ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को राजस्‍व और आबकारी विभाग का मंत्री बनाया जा सकता है। लोक निर्माण विभाग की अग्रवाल को सौंपी जा सकती है। बताया जा रहा है कि पीडब्‍ल्‍यूडी यदि अग्रवाल को नहीं दिया गया तो इसे राम विचार नेताम को इसकी जिम्‍मेदारी मिल सकती है। केदार कश्‍यप को स्‍कूल शिक्षा और आदिम जाति कल्‍याण विभाग या स्‍वास्‍थ्‍य विभाग मिल सकता है। कैबिनेट में लक्ष्‍मी राजवाड़े के रुप में एक मात्र महिला को शामिल किया गया है। ऐसे में स्‍वभाविक रुप से उन्‍हें महिला एवं बाल विकास विभाग की जिम्‍मेदारी दी जा सकती है।

दयाल दास बघेल को जल संसाधन विभाग दिया जा सकता है। ओपी चौधरी को उच्‍च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा के साथ कुछ और विभाग दिए जा सकते हैं। लखनलाल देवांगन को कृषि विभाग की जिम्‍मेदारी मिल सकती है। श्‍याम बिहारी जायसवाल और टंक राम वर्मा को सहकारिता, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, श्रम और परिवहन विभाग की जिम्‍मेदारी मिल सकती है। विभागों को लेकर यह चर्चा है, लेकिन यह भी कहा जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण के बाद से मुख्‍यमंत्री के चयन और मंत्रिमंडल के चयन में भाजपा जिस तरह से लगातार चौका रही है उसमें विभागों के बंटवारे में भी चौकाने वाले फैसले आ सकते हैं।

Leave a Reply

Next Post

डंकी से कहीं बड़ी ओपनिंग करेगी प्रभास की 'सालार', एडवांस बुकिंग में आया उछाल, किंग खान को देगी पटखनी!

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर नई दिल्ली 22 दिसंबर 2023। अभिनेता प्रभास की बहुचर्चित फिल्म ‘सालार’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। पिछले दिनों फिल्म की धड़ाधड़ एडवांस बुकिंग जारी थी और अभिनेता के फैंस के लिए एक खुशखबरी आई थी। ‘सालार’ के शो मध्य रात्रि एक बजे और सवेरे […]

You May Like

47वां राउत नाचा महोत्सव: पारंपरिक वेशभूषा में दिखे सीएम साय, बोले- यह समृद्धि सांस्कृतिक परंपरा का प्रतीक....|....'शरिया कानून लाना...', संभल की घटना पर भड़के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बोले- यह लोकतंत्र पर हमला....|....आज हेमंत सोरेन राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा करेंगे पेश, जल्द ही लेंगे सीएम पद की शपथ....|....मन की बात: पीएम मोदी ने युवाओं से की एनसीसी से जुड़ने की अपील, विदेश में बसे भारतीयों की भी तारीफ की....|....मेगा नीलामी आज से, 577 खिलाड़ियों पर 641.50 करोड़ रुपये की लगेगी बोली, 204 स्लॉट खाली....|....गोवा में इम्पा की यॉट पर करणी सेना का हंगामा, हिंदी फिल्म ‘चोला’ में भगवा जलाने का विरोध....|....संभल में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर तनाव, पथराव के बाद लाठीचार्ज... अफसरों की गाड़ियां फूंकी....|....मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बिलासपुर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का किया लोकार्पण....|....झारखंड, कर्नाटका में इंडिया गठबंधन की जीत पर बधाई, वायनाड में प्रियंका गांधी ने इतिहास रचा....|....भाजपा का किला नहीं ढहा पाई कांग्रेस, सुनील सोनी 46167 वोट से जीते