मनरेगा ने बदल दी बंजर जमीन की किस्मत : सेमियलता के पौधो में लाख पालन को बनाया आय का जरिया

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

उत्तर बस्तर कांकेर 15 अक्टूबर 2020। जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना से गांवों में लगातार सकारात्मक बदलाव आ रहा है। भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बॉसकुण्ड के आश्रित ग्राम बनौली में जिला पंचायत द्वारा लाख की खेती को बढ़ावा देकर आजीविका के साधनों को बढ़ाने व प्राकृतिक संसाधनों को सहेजने के लिए बिहान की राधा स्व-सहायता समूह की अध्यक्ष सुमित्रा कुरेटी को 02 एकड़ में 04 हजार सेमियलता के पौधे रोपण हेतु मनरेगा से दिया गया था, उक्त सेमियलता के पौधे से 35 हजार रूपये का लाख उत्पादन कर राधा स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा आमदनी प्राप्त किया गया। जिला पंचायत के सीईओ डॉ संजय कन्नौजे के मार्गदर्शन व निर्देशन में उक्त स्व-सहायता समूह की महिलओं को कृषि विज्ञान केन्द्र कांकेर से प्रशिक्षण प्रदान किया गया तथा उन्हे बिहान के माध्यम से बैंक लिंकेज कराया जाकर ड्रीप सुविधा उपलब्ध कराने के पश्चात् दूसरे वर्ष राधा स्व-सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा उक्त 04 हजार सेमियलता के पौधे में लाख पालन की खेती से 01 लाख 74 हजार रूपये की नगद आमदनी प्राप्त हुई। इस प्रकार राधा स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने प्रथम वर्ष में 02 क्विंटल लाख का उत्पादन किया, वहीं उसी लाख के बीज से दूसरे वर्ष 06 क्विंटल लाख का उत्पादन कर 01 लाख 74 हजार 150 रूपये की आमदनी प्राप्त किये।

इस प्रकार महिला स्व-समूह महिलाओं ने मनरेगा से उपलब्ध कराये गये सेमियलता के पौधों में लाख पालन कर अपनी मेहनत व लगन से वनांचल ग्राम बनौली के बंजर व पथरीली धरती की किस्मत बदल दी है। ग्राम पंचायत बॉसकुण्ड के सरपंच श्रीमति पवनबती ने कहा कि मनरेगा के तहत् सेमियलता के पौधा रोपण कर लाख उत्पादन करने में राधा समूह की महिलाओं की आमदनी में वृद्धि हुई इससे गांव के अन्य लोग भी लाख उत्पादन हेतु प्रोत्साहित हो रहे है। 

उल्लेखनीय है कि सेमिलयता के पौधे 06 माह में ही ग्रोथ कर लेती है तथा कम समय में ही पौधा तैयार हो जाता है व लाख का अच्छा उत्पादन प्राप्त होता है। इसे जिले में और विस्तार करते हुए गौठान ग्रामों व हितग्राहियों की बाड़ियों में मनरेगा के तहत सेमिलयता के पौधा रोपण कर लाख की खेती को बढ़ाया दिया जा रहा है। जिला पंचायत के सीईओ डॉ संजय कन्नौजे ने बताया कि कृषि अनुसंधान केन्द्र कांकेर को मनरेगा में 60 हजार सेमियलता के पौधा रोपण का कार्य दिया गया था। इस वर्ष जिले के 06 गांवो के गोठानो और हितग्राहियों के बाड़ियों मे लगभग 28 एकड़ में लाख पालन का कार्य किया जावेगा। इस प्रकार कोविड 19 के संक्रमण दौर में स्थानीय लोगो को स्व-रोजगार से आय का जरिया उपलब्ध कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Next Post

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार किसानों के धान को समर्थन मूल्य 1815 रू. से अधिक 2500 रू. के भाव पर खरीद रही है तो मोदी सरकार को आपत्ति है : शैलेश नितिन त्रिवेदी

शेयर करेभाजपा सांसद बताएं कि समर्थन मूल्य से ज्यादा कीमत पर धान खरीदी कहां होगी? कृषि विधेयक पर किसानों को भरोसा नहीं  विरोध स्वरूप हस्ताक्षर अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे  छत्तीसगढ़ रिपोर्टर रायपुर/15 अक्टूबर 2020। प्रदेश कांग्रेस के संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने केंद्र सरकार द्वारा […]

You May Like

अब तक 112 नक्सली ढेर, 375 ने किया सरेंडर, 153 अरेस्ट; अमित शाह ने की तारीफ, साय बोले- जारी रहेगी लड़ाई....|....विष्णुदेव साय का दावा, ओड़िशा में भाजपा का सरकार बनना तय....|....भिलाई में रची गई थी कांग्रेस नेता विक्रम बैस की हत्या की प्लानिंग, एसपी ने किया खुलासा....|....और कुछ दिनों तक दिखाई नहीं दूंगा… विराट कोहली ने संन्यास को लेकर दिया बड़ा बयान....|....प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- यह अमीरों का कर्ज माफ करती है किसानों का नहीं....|....सचिन तेंदुलकर के बॉडीगार्ड ने की आत्महत्या, पुलिस ने शुरु की मामले की जांच....|....इंदौर में भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक में घुसी कार, 8 लोगों की दर्दनाक मौत....|....मिशन 400 पार को सफल बनाने के लिए छत्तीसगढ़ बीजेपी महिला मोर्चा चुनावी मैदान में; बिहार और ओडिशा रवाना....|....कबीरधाम में डायरिया का प्रकोप: दो गांवों में मिले करीब 80 मरीज, एक की मौत; कुएं का पानी पीने से फैली बीमारी....|....सीएम केजरीवाल बोले- मोदी की सरकार बनते ही हटाए जाएंगे योगी, अखिलेश बोले - 140 सीटों से ज्यादा नहीं जीतेंगे