‘बाहर की पराजय का गुस्सा सदन में न दिखाएं, संसद के शीत सत्र को लेकर पीएम मोदी की विपक्ष को नसीहत

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 04 दिसंबर 2023। संसद का विंटर सेशन आज से शुरू होने जा रहा है। सेशन में शिरकत करने पहुंचे पीएम मोदी ने संसद के बाहर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, ‘राजनैतिक सरगर्मी बड़ी तेजी से बढ़ रही है। कल चार राज्यों के चुनाव के नतीजे आए हैं। नतीजे बहुत उत्साहजनक हैं – उन लोगों के लिए उत्साहजनक हैं जो आम लोगों के कल्याण के लिए, देश के लिए और देश के उज्जवल भविष्य के लिए कमिटेट हैं। उन्होंने कहा, ‘सभी समाजों और सभी समूहों की महिलाएं, युवा, किसान और मेरे देश के गरीब लोग। ये वह 4 महत्वपूर्ण जातियां हैं जिनके सशक्तिकरण, भविष्य को सुनिश्चित बनाने वाली ठोस योजनाएं को भरपूर समर्थन दिया जाएगा। जब अच्छी गवर्नेंस औऱ जनहित का समर्थन होता है तो anti-incumbency irrelevant हो जाती है। हम देख रहे हैं कि कोई इसे गुड गवर्नेंस कहता है तो कोई इसे pro-independence कहता है। ये परिवर्तना अब लगातार आ रहा है।’

मीडिया से बात करते हुए पीएम मोदी ने नए संसद भवन का जिक्र करते हुए कहा, ‘हमने देखा है कि जब अच्छी गवर्नेंस सुनिश्चित हो जाता है तो ‘एंटी-इनकंबेंसी’ जैसा शब्द इर्रेलवेन्ट हो जाता है। इतने अद्भुत जनादेश के बाद आज हम नये संसद में मिल रहे हैं। जब नए संसद का उद्घाटन हुआ था, तो उस समय एक छोटा सा सेशन के साथ एक ऐतिहासिक निर्णय भी लिया गया था। लेकिन इस बार लबें समय तक इस सदन में कार्य करने का बहुत अच्छा और व्यापक अवसर मिलेगा।’

प्रधानमंत्री ने बढ़ते हुए कहा कि लोकतंत्र का ये मंदिर जन आकांक्षाओं के लिए और साथ ही विकसित भारत की नींव को अधिक मजबूत बनाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण मंच है। मेरा सभी माननीय सांसदों से विनती है कि वो ज्यादा से ज्यादा तैयारी कर के आएं और सदन में जो भी बिल रखे जाएं उन पर गहरी चर्चा हो पाए। विपक्ष को एडवाइस देते हुए उन्होंने कहा, ‘अगर मैं वर्तमान चुनाव नतीजों के आधार पर कहूं, तो ये विपक्ष में बैठे हुए साथियों के लिए एक Golden Opportunity की तरह है।

विपक्ष को एडवाइस देते हुए उन्होंने कहा, ‘अगर मैं वर्तमान चुनाव नतीजों के आधार पर कहूं, तो ये विपक्ष में बैठे हुए साथियों के लिए एक Golden Opportunity की तरह है।  इस सेशन में पराजय का गुस्सा निकालने की बजाय, अगर इस पराजय से सीखकर, पिछले 9 साल में चलाई गई नेगेटिविटी की प्रवृत्ति को छोड़कर इस सत्र में अगर पाजिटिविटी के साथ आगे बढ़ेंगे तो देश उनकी तरफ देखने का दृष्टिकोण को भी बदलने की कोशिश करेगा। देश ने अब नेगेटिविटी को नकारा है। सेशन के प्रारंभ में विपक्ष के साथियों के साथ हमारा विचार विमर्श होता है, सबके सहयोग के लिए हम हमेशा आग्रह करते हैं। इस बार भी यह सभी प्रक्रियाएं को पुरा किया जाएंगा।

लबें समय तक इस सदन में…
उन्होंने कहा कि इतने उत्तम जनादेश के बाद आज हम संसद के इस नए मंदिर में मिल रहे हैं। जब इस नए परिसर का उद्घाटन हुआ था, तो उस समय एक छोटा सा सत्र था और एक ऐतिहासिक निर्णय हुआ था। लेकिन इस बार लबें समय तक इस सदन में कार्य करने का अवसर मिलेगा।

देश ने नकारात्मकता को नकारा
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘देश ने नकारात्मकता को नकारा है। मैं लगातार सत्र के प्रारंभ में विपक्षियों के साथ विचार विमर्श करता हूं। लोकतंत्र का यह मंदिर जन आकांक्षाओं के लिए, विकसित भारत की नींव को और अधिक मजबूत बनाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण मंच हैं। मैं सभी सांसदों से आग्रह करता हूं कि वो ज्यादा से ज्यादा तैयारी करके आएं। सदन में जो बिल रखे जाए उनपर गहन चर्चा हो। उत्तम से उत्तम सुझाव आएं क्योंकि जब कोई सांसद सुझाव रखता है तो जमीनी हकीकत से जुड़ा होता है। इसलिए हम हमेशा विचार करने का आग्रह करते हैं। इस बार भी ये सभी प्रक्रियाएं पूर्ण कर ली गई हैं।’

विपक्ष में बैठे हुए साथियों के लिए सुनहरा अवसर
पीएम मोदी ने कहा, ‘अगर मैं वर्तमान चुनाव नतीजों के आधार पर कहूं, तो ये विपक्ष में बैठे हुए साथियों के लिए सुनहरा अवसर है। इस सत्र में पराजय का गुस्सा निकालने की योजना बनाने के बजाय, इस पराजय से सीखकर, पिछले नौ साल में चलाई गई नकारात्मकता की प्रवृत्ति को छोड़कर इस सत्र में अगर सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ेंगे तो देश उनकी तरफ देखने का दृष्टिकोण बदलेगा।’

Leave a Reply

Next Post

भाजपा के हिंदुत्व कार्ड के आगे कांग्रेस ध्वस्त, जातिगत समीकरण साधने में फेल रहे अशोक गहलोत

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर जयपुर 04 दिसंबर 2023। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार कांग्रेस और एक बार भाजपा की सरकार बनने की परंपरा को बदलने के लिए राजस्थान सरकार की तिजोरी को खोल दिया था। गारंटी देने से लेकर कांग्रेस को वोट देने के लिए सचिन पायलट तक का […]

You May Like

पश्चिम बंगाल की 7 लोकसभा सीटों पर सोमवार को मतदान, 88 उम्मीदवार हैं चुनावी मैदान में....|....प्रयागराज में राहुल और अखिलेश की सभा में मची भगदड़, कार्यकर्ता बैरिकेडिंग तोड़कर अंदर घुसे, कई घायल....|....सिम्स अस्पताल को मिली एक और बड़ी कामयाबी....|....सीएम विष्णुदेव साय ने प्रियंका गांधी पर बोला हमला: कहा- आसानी से नहीं जाएगी 70 सालों से झूठ बोलने की बीमारी....|....रायपुर के पास शालीमार एक्सप्रेस के एसी कोच में गिरा बिजली खंभा: यात्री का कटा हाथ, नाबालिग के आंख में आई चोट....|....सीएसके के बाहर होने के बाद खुद पर गुस्सा करते दिखे एमएस धोनी....|....मोदी ने 10 साल में छोटे व्यापारियों के लिए कुछ नहीं किया, गलत जीएसटी लागू करने से कई व्यापार खत्म हो गए : राहुल गांधी....|....'कांग्रेस और जेएमएम जैसे दलों को सिर्फ अपने भ्रष्टाचार से मतलब है', जमशेदपुर रैली से पीएम मोदी का हमला....|....​"पीएम मोदी खत्म हो गए हैं, इसलिए बार-बार बिहार आ रहे", प्रधानमंत्री के बिहार दौरे पर लालू यादव का तंज....|....प्रियंका गांधी ने रायबरेली में विभिन्न पवित्र स्थानों का किया दर्शन, भाई की सफलता के लिए की मांगी दुआ