
छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
तिरुवनन्तपुरम 13 सितम्बर 2023। केरल के कोझिकोड जिले में निपाह वायरस का खतरा बढ़ने के बाद राज्य सरकार ने स्वास्थ्य अलर्ट जारी किया है। स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने एक उच्चस्तरीय बैठक की और स्थिति की समीक्षा की। सभी उच्चस्तरीय अधिकारियों को कोझिकोड भेजा गया। प्रोटोकॉल के आधार पर 16 कमेटियां भी बनाई गई हैं और कोझिकोड मेडिकल कॉलेज में 75 कमरे भी तैयार किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोझिकोड जिले के दो केंद्रों और और उसके आसपास के पांच किलोमीटर के दायरे को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा, ‘एनआईवी (NIV) पुणे की एक टीम मोबाइल लैब स्थापित करने के लिए आज शाम तक कोझिकोड पहुंचेगी। एनआईवी पुणे की एक अन्य टीम चमगादड़ों के सर्वे के लिए आएगी। सर्वे के लिए चेन्नई से महामारी विशेषज्ञ भी पहुंचने वाले हैं।’
उन्होंने आगे कहा, ‘स्वास्थ्य विभाग अपनी तरफ से इस वायरस से बचने के लिए हर संभव प्रयास किया है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग का एकमात्र प्राथमिकता ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस वायरस से बचाने और इलाज मुहैया कराने का है।’
निपाह वायरस की वजह से राज्य में अबतक दो लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों में से एक के परिजन को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस वायरस से संक्रमित पहले व्यक्ति की मौत 30 अगस्त को हुई थी। शुरुआत में उनकी मौत का कारण लीवर सिरोसिस बताया गया लेकिन बाद में परिवारवालों उसके नौ वर्षीय बेटे और 24 वर्षीय रिश्तेदार में मंगलवार को हुई जांच में निपाह वायरस के संक्रमण की पष्टि हुई है। उनका बेटा फिलहाल आईसीयू में भर्ती है।