संसदीय समितियों की बैठकों में कितनी बार आए सांसद, वेंकैया नायडू ने मांगा जवाब

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  

नई दिल्ली 31 दिसंबर 2021। संसदीय समितियों की बैठकों में सांसदों की उपस्थिति की दर क्या है? राज्यसभा अध्यक्ष वेंकैया नायडू ने सांसदों की इन बैठकों में हाजिरी से संबंधित रिपोर्ट मांगी है। सांसदों को इस बैठक में आने के लिए विशेष भत्ता दिया जाता है। इसके तहत जो भी सांसद इस बैठक में आते हैं उनके एयर टिकट का 25 फीसदी हिस्सा वहन किया जाता है। राज्यसभा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्यसभा सचिवालय को इससे संबंधित रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा गया है।

राज्यसभा अध्यक्ष ने सचिवालय से कहा है कि जब से यह वेतन दिया जा रहा है तब से सांसदों की उपस्थिति की दर कितनी रही है इसका पता लगाया जाए। इसका मकसद भत्ते की फिर से समीक्षा किया जाना नहीं है बल्कि यह रिपोर्ट इसलिए तैयार की जा रही है ताकि इन बैठकों में सांसदों की उपस्थिति को बढ़ाया जा सके।  बता दें कि संसदीय समिति और हाउस पैनल की बैठकों में आने के लिए सांसदों को 2000 रुपया दैनिक भत्ता मिलता है। इसके अलावा उन्हें उनके एयर टिकट का 25 फीसदी पैसा भी भत्ते के तौर पर दिया जाता है। दिवंगत पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली ने विशेष भत्ता दिये जाने का रास्ता साल 2018 में साफ किया था। 22 दिसंबर को संसद के शीतकालीन संत्र के खत्म होने के बाद राज्यसभा में मौजूद सांसदों और अध्यक्ष के बीच संसदीय कमेटी में सांसदों की कम उपस्थिति को लेकर चर्चा हुई थी। 

21 दिसंबर को लोकसभा स्पीकर और पैनल अध्यक्षों के बीच भी सांसदों की उपस्थिति को लेकर बैठक हुई थी। लोकसभा स्पीकर और स्टैंडिंग कमेटी से संबंधित 16  विभागों के अध्यक्षों के साथ बैठक में कुछ नेताओं ने कहा था कि सांसदों की कम से कम 10 सांसदों की उपस्थिति को सभी बैठकों में आवश्यक नहीं किया जाना चाहिए। कम से कम तीन अध्यक्षों ने सलाह दी थी कि इस कोरम (सांसदों की उपस्थिति) की जरूरत किसी रिपोर्ट को तैयार करने में पड़ती है। राज्यसभा अध्यक्ष वेंकैया नायडू ने नेताओं से कहा है कि राज्यसभा की आठ कमेटियों की बैठकों में उपस्थित रहने वालों पर वो बारिकी से नजर रख रहे हैं। यह कमेटी संसद के संचालन में काफी अहम रोल निभाती है।

Leave a Reply

Next Post

गणतंत्र दिवस: राजपथ पर राष्ट्रपति, पीएम और विदेशी मेहमान जानेंगे छत्तीसगढ़ के साधारण गोबर की असाधारण गाथा

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   रायपुर 31 दिसंबर 2021। गोबर खरीद कर पूरे देश की सोच बदलने और ग्रामीणों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने वाली छत्तीसगढ़ की गोधन न्याय योजना की कामयाबी की मिसाल इस बार गणतंत्र दिवस परेड के दौरान दिखेगी। इस कामयाबी के साक्षी बनेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए