अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा रद्द: परिवर्तन यात्रा में अरुण साव ने कहा- बस्तर की 12 और छत्तीसगढ़ सारा, प्रदेश में बनेगी डबल इंजन सरकार

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

दंतेवाड़ा/रायपुर 12 सितम्बर 2023। दंतेवाड़ा में मंगलवार को बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को प्रभारी ओम माथुर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले अमित शाह इसका शुभारंभ करने वाले थे लेकिन उनका छत्तीसगढ़ दौरा रद्द हो गया। इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि, प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनानी है। किसी से भी पूछो 2024 में प्रधानमंत्री कौन बनेगा तो एक ही आवाज आती है नरेंद्र मोदी बनेंगे। इसलिए बस्तर की 12 और छत्तीसगढ़ सारा हम जीतेंगे। अरुण साव ने आगे कहा कि, छत्तीसगढ़ के लोगों को लूटने वालों की सरकार चल रही है। एक भी वादा कांग्रेस ने पूरा नहीं किया। अगर बस्तर की जनता कुर्सी में बैठाना जानती है तो, कुर्सी से उतारना भी जानती है। प्रधानमंत्री आवास से वंचित करने का काम कांग्रेस ने किया।

वहीं पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि, आपका आशीर्वाद मिलेगा और परिवर्तन होकर रहेगा। बस्तर के तेंदूपत्ता तोड़ने वालों का कांग्रेस ने अपमान किया। हमने चरण पादुका योजना शुरू की थी जिसे कांग्रेस सरकार ने बंद कर दिया।

कांग्रेस ने दौरा रद्द होने पर साधा निशाना

वहीं गृहमंत्री शाह का छत्तीसगढ़ दौरा रद्द होने पर कांग्रेस ने निशाना साधा है। उसने परिवर्तन यात्रा को कथित और फ्लॉप बताया है। साथ ही कहा है कि जनता नहीं पहुंची है।

प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव कर रहे यात्रा का नेतृत्व

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव इस परिवर्तन यात्रा के पहले चरण का नेतृत्व कर रहे हैं। पहले चरण में यात्रा दंतेवाड़ा से शुरू हुई है। इसका समापन बिलासपुर में होगा। इस दौरान करीब 1728 किमी की यह यात्रा 16 दिन में पूरी की जाएगी। इसमें अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में करीब 45 आम सभाएं, 32 स्वागत सभाएं और 5 रोड शो होंगे।

28 को होगा समापनप्रधानमंत्री होंगे शामिल

प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बताया कि, इन दोनों यात्रा का समापन 28 सितंबर को होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोनों यात्रा करीब 2989 किमी की होगी। अलग-अलग जगह पर भाजपा के राष्ट्रीय से लेकर प्रदेश स्तर के नेता भी शामिल होंगे।

Leave a Reply

Next Post

नवा रायपुर के कमर्शियल हब में 540 रूपए वर्गफीट में मिलेगा व्यवसायियों को भूखण्ड: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

शेयर करेमुख्यमंत्री ने नवा रायपुर में ‘कमर्शियल हब’, एरोसिटी और ‘शहीद स्मारक’ की रखी आधारशिला छत्तीसगढ़ रिपोर्टर रायपुर, 12 सितंबर 2023। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज नवा रायपुर अटलनगर के सेक्टर-35 में आयोजित समारोह में तीन महत्वपूर्ण परियोजनाओं ‘कमर्शियल हब’, एरोसिटी और ‘शहीद स्मारक’  का भूमिपूजन और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री […]

You May Like

राजधानी में फिर चाकूबाजी, दिनदहाड़े युवक का मर्डर, इलाके में मचा हड़कंप, आरोपी गिरफ्तार....|....पूर्व IPS शिवदीप लांडे ने मारी राजनीति में एंट्री, कहा- मेरी पार्टी लड़ेगी बिहार विधानसभा चुनाव....|....गैस की कीमतें बढ़ने पर कर्नाटक डिप्टी सीएम का भाजपा पर तंज, सीएम बोले- जन-आक्रोश यात्रा एक 'तमाशा'....|....सुशासन तिहार प्रशासन और जनता के बीच सीधे संवाद का बनेगा एक अहम मंच....|...."धरोहर" में सजी जनजातीय विरासत – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया प्रथम संस्करण का विमोचन....|...."कांग्रेस और RJD मिलकर घड़ियाली आंसू बहा रहे", सम्राट चौधरी बोले- बिहार को गरीब-पिछड़ा बनाने का पाप तो इन लोगों ने किया....|....छाल रेंज में पहुंचा हाथियों का बड़ा दल, जंगल में 29 हाथियों की मौजूदगी से दहशत में ग्रामीण....|....सुशासन तिहार 2025 का प्रथम चरण आज से शुरू, ऑनलाइन-ऑफलाइन कर सकेंगे आवेदन....|....सात मौतों के आरोपी डॉक्टर को प्रयागराज से दमोह लेकर आई पुलिस, एसपी ने देर रात तक की पूछताछ....|....विधानसभा में दूसरे दिन भी वक्फ कानून पर हंगामा, नेकां और पीपुल्स कांफ्रेंस विधायकों के बीच झड़प