मीषा पटेल का बड़ा दावा, बोलीं- बेटे उत्कर्ष को आगे बढ़ाने की कोशिश में थे अनिल शर्मा मगर…

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

मुंबई 03 सितम्बर 2023। बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में छाई हुई हैं। उनकी और सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ एक ओर जहां बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही है। तो वहीं, दूसरी ओर अमीषा और फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा के बीच छिड़ी जुबानी जंग रुकने का नाम नहीं ले रही है। हाल ही में एक साक्षात्कार के दौरान अभिनेत्री ने यह दावा किया था कि फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ में पहले डायरेक्टर गोविंदा और ममता कुलकर्णी को कास्ट करना चाहते थे। वहीं, अब उन्होंने कहा है कि ‘गदर 2’ में वह बेटे उत्कर्ष शर्मा को आगे बढ़ाने की कोशिश में थे। मगर तारा और सकीना की जोड़ी ने सारी लाइमलाइट चुरा ली।

बातचीत के दौरान अभिनेत्री ने साझा किया, “बहुत से लोग मुझसे अनिल शर्मा के साथ मेरे रिश्ते के बारे में पूछ रहे हैं। गदर के दौरान हमारे रिश्ते कभी अच्छे नहीं थे, लेकिन वह मेरे लिए परिवार हैं और हमेशा रहेंगे। परिवार के सभी सदस्यों की तरह हम हमेशा साथ नहीं रहते, लेकिन हम फिर भी हम परिवार हैं। गदर 2 के बारे में बात करते हुए अमीषा पटेल ने अनिल शर्मा पर निशाना साधते हुए कहा कि इस फिल्म में वह अपने बेटे उत्कर्ष शर्मा को बढ़ावा देना चाहते थे, लेकिन तारा और सकीना ने लाइमलाइट चुरा ली। उन्होंने उत्कर्ष की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक प्यारा लड़का है और कोई भी बेटा यह नहीं चाहेगा कि केवल उसके पिता ही उसे फिल्मों में साइन करें।

वहीं, जब अभिनेत्री से यह पूछा गया कि क्या वह ‘गदर 3’ का हिस्सा बनेंगी, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि वह गदर 3 तभी करेंगी, जब पहले भाग की तरह तारा सिंह के साथ सकीना की भी अहम भूमिका होगी। बता दें कि गदर का सीक्वल अनिल शर्मा के बेटे और एक्ट्रेस सिमरत कौर की प्रेम कहानी पर आधारित था। दोनों फिल्म में अहम भूमिका में नजर आए थे। ‘गदर 2’ के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही है। दर्शकों के लिए 23वें दिन भी तारा सिंह और सकीना का क्रेज कम होता नहीं दिखा। फिल्म ने अब तक टिकट खिड़की पर 493.65 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म जल्द ही 500 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली है।

Leave a Reply

Next Post

सरकार आने पर भ्रष्टाचारियों को उल्टा लटकाकर सीधा करेंगे - शाह

शेयर करेकौशल विकास के नाम पर युवाओं को सट्टे की ऑनलाइन ट्रेनिंग दे रही है भूपेश सरकार भ्रष्टाचार, जातिवाद, परिवारवाद और दिल्ली दरबार के दरबारी छत्तीसगढ़ का भला नहीं कर सकते शराब में 2160 करोड़ रुपए घोटाला तो सिर्फ टिप है असली घोटाला तो हजारों करोड़ का है प्रदेश भाजपा […]

You May Like

आत्मविश्वास और करिश्मे की तस्वीर पेश करता है निट सी का "इम्पाला"....|....लोमड़ अभिनेता हेमवंत तिवारी की दुनिया की पहली डबल रोल, सिंगल शॉट बिना कट फिल्म 'कृष्णा अर्जुन' से वापसी....|....मुंबई में तीन दिवसीय आपकॉन 2025 "आयुर्वेद पर्व" एक्सपो का आयोजन....|....13 घंटे चले मंथन के बाद वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित; पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95....|....'भारतीय सिनेमा के प्रतीक, देशभक्ति उनकी फिल्मों में झलकती थी', मनोज कुमार के निधन पर पीएम मोदी....|....'मणिपुर में राष्ट्रपति शासन नहीं चाहता केंद्र', अमित शाह बोले- बातचीत आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता....|....'लंबे समय से हाशिये पर रहे लोगों को सहारा मिलेगा', वक्फ बिल पास होने पर बोले पीएम मोदी....|....अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर शोक की लहर, एक्टर्स ने जताया दुख; बोले- ‘देश की धड़कन..’....|....स्वामी आत्मानंद का नाम बदलना छत्तीसगढ़ के महापुरूषों का अपमान - कांग्रेस....|....छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को मिले 3 अतिरिक्त जज, तीनों ने ली शपथ