भारत-पाकिस्तान महामुकाबला अब 15 अक्तूबर को नहीं, बल्कि इस दिन खेला जाएगा! नवरात्रि के कारण बदला शेड्यूल

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 31 जुलाई 2023। भारत आगामी पांच अक्तूबर से वनडे विश्व कप की मेजबानी करने वाला है। टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी हो चुका है। 19 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारत के 10 शहरों में होने वाले इस विश्व कप की तारीखों का एलान भले ही हो चुका है, लेकिन कुछ मैच के शेड्यूल में बदलाव की संभावना है। इसकी पुष्टि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने हाल ही में की थी। इन बदलावों का भारत-पाकिस्तान मैच पर भी देखने को मिलेगा। आईसीसी द्वारा जारी शेड्यूल में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 15 अक्तूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना तय है। उसी दिन नवरात्रि का पहला दिन है। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों ने बीसीसीआई से तारीखों में बदलाव के लिए कहा था। इस बारे में बोर्ड की बैठक भी हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 14 अक्तूबर को यह मैच खेला जा सकता है। सिर्फ भारत-पाकिस्तान ही नहीं, बल्कि कुछ अन्य मैचों की तारीखों में बदलाव संभव है। इसे लेकर बीसीसीआई सोमवार (31 जुलाई) को आधिकारिक ऐलान कर सकता है।

भारत के 10 शहरों में होंगे मुकाबले
विश्व कप के मैच भारत के 10 शहरों में खेले जाएंगे। हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता में मुकाबले हैं। हैदराबाद के अलावा गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम 29 सितंबर से 3 अक्तूबर तक अभ्यास मैचों की मेजबानी करेंगे।

टूर्नामेंट में खेलेंगी 10 टीमें
इस विश्व कप में कुल 10 टीमें भाग लेंगी। आठ टीमें पहले ही इस टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं और बाकी दो स्थानों के लिए जिम्बाब्वे में क्वालिफायर राउंड खेला जा रहा है, जिसमें सुपर सिक्स में छह टीमें पहुंच चुकी हैं। इनमें से दो टीमें भारत में होने वाले विश्व कप के मुख्य राउंड में भाग लेंगी।

राउंड रॉबिन फॉर्मेट में होगा विश्व कप
इस विश्व कप में सभी टीमें बाकी नौ टीमों के साथ राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेलेंगी। इनमें से अंक तालिका में शुरुआती चार स्थान पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी और यहां जीतने वाली टीमें फाइनल में भिडे़ंगी। पिछली बार इंग्लैंड में भी इसी फॉर्मेट में विश्व कप का आयोजन हुआ था। तब इंग्लिश टीम ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराया था।

Leave a Reply

Next Post

ज्ञानवापी मामले पर सीएम योगी का बड़ा बयान, बोले- मस्जिद के अंदर त्रिशूल क्या कर रहा था?

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर नोएडा 31 जुलाई 2023। ज्ञानवापी मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है। सीएम योगी ने कहा कि मस्जिद के अंदर त्रिशूल क्या कर रहा था। मस्जिद कहेंगे तो फिर विवाद होगा। मुझे लगता है कि भगवान ने जिसको दृष्टि दी है वो देखे […]

You May Like

आत्मविश्वास और करिश्मे की तस्वीर पेश करता है निट सी का "इम्पाला"....|....लोमड़ अभिनेता हेमवंत तिवारी की दुनिया की पहली डबल रोल, सिंगल शॉट बिना कट फिल्म 'कृष्णा अर्जुन' से वापसी....|....मुंबई में तीन दिवसीय आपकॉन 2025 "आयुर्वेद पर्व" एक्सपो का आयोजन....|....13 घंटे चले मंथन के बाद वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित; पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95....|....'भारतीय सिनेमा के प्रतीक, देशभक्ति उनकी फिल्मों में झलकती थी', मनोज कुमार के निधन पर पीएम मोदी....|....'मणिपुर में राष्ट्रपति शासन नहीं चाहता केंद्र', अमित शाह बोले- बातचीत आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता....|....'लंबे समय से हाशिये पर रहे लोगों को सहारा मिलेगा', वक्फ बिल पास होने पर बोले पीएम मोदी....|....अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर शोक की लहर, एक्टर्स ने जताया दुख; बोले- ‘देश की धड़कन..’....|....स्वामी आत्मानंद का नाम बदलना छत्तीसगढ़ के महापुरूषों का अपमान - कांग्रेस....|....छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को मिले 3 अतिरिक्त जज, तीनों ने ली शपथ