दो साल की बेटी को मारकर लटकाया,फिर खुद लगाई फांसी:पहली पत्नी से नजदीकियां बढ़ाकर दूसरी बीवी को छोड़ने की देता था धमकी,पति गिरफ्तार

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  

बिलासपुर 25 मई 2023। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक महिला ने अपनी दो साल की बच्ची को फांसी पर लटका दिया। इसके बाद खुद भी उसी रस्सी से फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस ने इस मामले में महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि पति महिला और उसकी बेटी को छोड़कर पहली पत्नी को घर लाने की बात कहता था। विरोध करने पर मारपीट करता। इससे तंग आकर महिला ने जान दे दी। घटना करीब 20 दिन पुरानी है। पुलिस ने इस मामले में गुरुवार को कार्रवाई की है। मामला कोटा थाना क्षेत्र का है। 

कोठरी में एक ही रस्सी से लटके मिले थे मां-बेटे के शव
जानकारी के मुताबिक, ग्राम अमने निवासी गीता बाई का पति दिनेश यादव बुकिंग पर स्कार्पियो गाड़ी चलाता है। पांच मई को गीता ओर दिनेश का विवाद हुआ। इसके बाद दिनेश बुकिंग पर गाड़ी लेकर मध्य प्रदेश के अमरकंटक चला गया। वहीं गीता का जेठ खेत में काम करने और देवर किसी काम से बाहर गया था। शाम को जब सब घर लौटे तो गीता नहीं दिखाई दी। तलाश करने पर गाय-भैंस बांधने वाले कमरे में महिला गीता और उसके दो साल की बेटी कविता की लाश फंदे पर लटकती मिली।

पहली पत्नी छोड़कर गई तो दूसरी को लेकर आया था
इसके बाद पुलिस ने आत्महत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की। इसमें पता चला कि, दिनेश यादव पहले से ही शादीशुदा था। उसकी पहली पत्नी सुरेखा यादव छोड़कर चली गई थी। फिर उसने सामाजिक रीति रिवाज से 2019 में गीता बाई से शादी की थी। वह गीता को चूड़ा पहनाकर घर ले आया था। इसके दो साल बाद उसकी बेटी हुई, जिसका नाम कविता रखा। शुरू में दिनेश और गीता के बीच सब अच्छा चलता रहा। दोनों पति-पत्नी की तरह ही रहते थे, लेकिन फिर दोनों में झगड़े शुरू हो गए। 

पहली पत्नी से मेलजोल बढ़ाने और धमकी देने पर होता था विवाद
आरोप है कि दिनेश ने पहली पत्नी सुरेखा से फिर मेलजोल बढ़ाना शुरू कर दिया था। उसने सुरेखा से मोबाइल और व्हाट्सएप पर वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बातचीत करना शुरू कर दिया। इसकी जानकारी गीता को हुई तो उसने पति दिनेश यादव को बातचीत करने से मना किया। बार-बार मना करने पर भी दिनेश नहीं माना तो दोनों में विवाद शुरू हो गया। आरोप है कि गीता से दिनेश मारपीट करता और छोड़ देने की धमकी देता था। कहता था कि तुझे साथ में नहीं रखूंगा, अपनी पहली पत्नी को ले आऊंगा। 

Leave a Reply

Next Post

सरकारी स्कूल में मिली 11 साल के बच्चे की लाश, धारदार हथियार से हत्या

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   रायगढ़ 25 मई 2023। रायगढ़ जिले के ग्राम चिराईपानी के सरकारी स्कूल में गुरुवार सुबह बच्चे की लहूलुहान लाश मिली है। छात्र प्रीतम चौहान (11 वर्ष) एक दिन पहले लापता हो गया था, जिसकी तलाश परिजन कर रहे थे। छात्र शासकीय प्राथमिक शाला चिराईपानी में पढ़ता […]

You May Like

सरकार ने भूस्खलन पीड़ितों के ऋण माफी से किया इनकार, प्रियंका गांधी बोलीं- केंद्र ने विश्वासघात किया....|...."सरकार का इकबाल खत्म, अपराधियों का हौसला बढ़ा", तेजस्वी ने लॉ एंड ऑर्डर पर एक बार फिर नीतीश सरकार को घेरा....|....स्कूल, बाजार और अन्य सार्वजनिक स्थान बंद, 17 अप्रैल तक आदेश जारी....|....नक्सलियों के पर्चा पर गृहमंत्री का बड़ा बयान: विजय शर्मा बोले- चर्चा चाहते हैं, तो मुख्यधारा में आएं,नहीं तो.......|....कांग्रेस ने जातिगत जनगणना, SC-ST सब प्लान पर केंद्रीय कानून जैसे वादे किए; 12 पेज का प्रस्ताव....|....फडणवीस बोले: माओवादी संगठनों से जुड़े समूह शहरी क्षेत्रों में सक्रिय, प्रस्तावित सार्वजनिक सुरक्षा कानून जरूरी....|....अमित शाह बोले: बंगाल में बनाए जाते हैं घुसपैठियों के ID कार्ड; ममता के हटने पर हल हो जाएगी घुसपैठ की समस्या....|....निजी शैक्षिक संस्थानों में आरक्षण लागू करना चाहती है कांग्रेस, अहमदाबाद अधिवेशन में प्रस्ताव पारित....|....अनुभव से बड़ा कोई शिक्षक नहीं है-अभिनेत्री खुशी पाल....|....मिमोह चक्रवर्ती, रोहित सूर्यवंशी स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म "ओए भूतनी के" का ट्रेलर व म्युज़िक लॉन्च