मिस्त्री की कार दूसरी लेन में नहीं ले जा सकीं डॉ. अनाहिता, पति ने किया बड़ा खुलासा

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 04 नवंबर 2022 शीर्ष उद्योगपति सायरस मिस्त्री के कार हादसे में निधन को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। उनकी मर्सिडीज-बेंज कार सितंबर में महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक पुल पर हादसे की शिकार हो गई थी। उस वक्त कार डॉ. अनाहिता पंडोले चला रही थीं। वह और उनके पति डेरियस पंडोले गंभीर रूप से घायल हुए थे, जबकि सायरस मिस्त्री और एक अन्य की मौत हो गई थी। 

कार दुर्घटना में बाल-बाल बचे डेरियस पंडोले अब ठीक हो गए हैं। उनकी अस्पताल से छुट्टी हो गई है। पंडोले ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी डॉ. अनाहिता कार को थर्ड लेन में चला रही थी और दूसरी लेन में नहीं जा सकी थी। उनके आगे चल रही एक अन्य कार ने लेन बदली थी, लेकिन अचानक एक ट्रक को देखकर अनाहिता तीसरी लेन से दूसरी में कार नहीं ला सकीं और इसी दौरान पुल की रेलिंग से टकराकर हादसे का शिकार हो गईं। महाराष्ट्र के पालघर में सूर्य नदी पर बना पुल संकरा है और यहीं यह हादसा हुआ। 

पालघर के कासा थाने के अधिकारियों ने मंगलवार को डेरियस पंडोले (60) का उनके घर पर बयान दर्ज किया। इसी थाना क्षेत्र में 4 सितंबर को यह दुर्घटना हुई थी। कार पुल की रेलिंग से टकराने से टाटा संस के पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्त्री (54) और उनके दोस्त जहांगीर पंडोले की मौत हो गई थी। जबकि कार चला रहीं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अनाहिता (55) और उनके पति डेरियस को गंभीर चोटें आई थीं। हादसे के बाद डेरियस पंडोले को मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती किया गया था। उन्हें पिछले हफ्ते ही अस्पताल से छुट्टी मिली है। दक्षिण मुंबई स्थित उनके निवास पर पुलिस ने उनका बयान दर्ज किया। 

पंडोले आसानी से याद नहीं कर सके घटनाक्रम 
पंडोले 4 सितंबर के हादसे का घटनाक्रम आसानी से याद नहीं कर सके। याद दिलाने पर उन्होंने बताया कि डॉ. अनाहिता तीसरी लेन में कार चला रही थी। उनके आगे चल एक अन्य कार तीसरी से दूसरी लेन में गई, इसी दौरान उनकी पत्नी ने भी दूसरी लेन में कार ले जाने का प्रयास किया, लेकिन तभी एक ट्रक उस लेन में सामने दिखा तो वह संकरी दूसरी लेन में कार नहीं ले जा सकी और इसी दौरान रेलिंग से टकरा गई। हादसे में मृत जहांगीर पंडोले डेरियस के भाई हैं। मिस्त्री के साथ ये सभी गुजरात के उदवाड़ा से मुंबई लौट रहे थे। 

डॉ. पंडोले अभी नहीं हुईं ठीक
पालघर के पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल ने पुष्टि की कि पंडोले का बयान दर्ज किया गया है। लेकिन उनकी पत्नी डॉ. पंडोले का बयान दर्ज किया जाना है। डॉ. पंडोले अभी भी ठीक हो रही हैं। उन्होंने कहा कि मर्सिडीज-बेंज हादसे की अंतिम जांच रिपोर्ट का भी इंतजार है।

Leave a Reply

Next Post

विदेश मंत्रालय ने कहा-भारत विरोधी गतिविधियों में शमिल गुटों पर रोक लगाए कनाडा, यह चिंता भी जताई

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर नई दिल्ली 04 नवंबर 2022। भारत ने खालिस्तान की मांग पर कनाडा में एक तथाकथित जनमत संग्रह की योजना बनाने वाली ताकतों के खिलाफ अपनी चिंता दोहराई और कनाडा से उसकी धरती पर भारत विरोधी गतिविधियों को रोकने को कहा। भारत में आतंकवादी गुटों के रूप […]

You May Like

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले- रामभक्तों और रामद्रोहियों के बीच है लोकसभा चुनाव....|....'आप ये मत सोचिए कि मैं रायबरेली से चुनाव लड़ रहा हूं...अमेठी का हूं और अमेठी का ही रहूंगा': राहुल गांधी....|....छत्तीसगढ़ बीजेपी के मंत्रियों और विधायकों ने ओडिशा और झारखंड में झोंकी ताकत; गिना रहे मोदी सरकार की उपलब्धियां....|....सेहत को एक नहीं बल्कि कई फायदे देता है बेल का शरबत, घर में इस तरह कर सकते हैं तैयार....|....न्यूट्रिशनिस्ट ने बताए ऐसे 3 बीज जो महिलाओं को जरूर करने चाहिए डाइट में शामिल, सेहत हमेशा रहती है अच्छी....|...."अरविंद केजरीवाल के कैंपेन में 'बड़ी बोतलें'....": अमित शाह का शराब नीति को लेकर तंज....|....कान्स लुक्स से ज्यादा ऐश्वर्या के संस्कारों की हो रही तारीफ, लोग बोले- अराध्या जैसी बेटी सबको मिले....|....मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बोले- यदि कोई व्यक्ति भ्रष्ट है तो उसे जेल जाना होगा....|....कोरबा जेल में बंद चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर की मौत, अचानक बिगड़ी थी तबीयत....|....दिल्ली में बढ़ेगा सियासी पारा, 18 मई को राहुल गांधी और पीएम मोदी करेंगे चुनावी जनसभा