छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की फोटो व्हाट्सएप डीपी में लगाकर ठगी का प्रयास, मिजोरम से 2 आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर          

बिलासपुर 27 अगस्त 2022। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अरूप कुमार गोस्वामी की फोटो को व्हाट्सएप डीपी पर लगाकर ठगी करने वाले 2 आरोपियों को बिलासपुर जिले की पुलिस ने मिजोरम से गिरफ्तार किया है। अलग-अलग नंबरों से फर्जी मैसेज भेजकर बदमाश ठगी करने का प्रयास कर रहे थे। प्रोटोकॉल अधिकारी संजीव सिन्हा ने चकरभाठा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आइजोल कोर्ट में आरोपियों को पेश कर पुलिस ट्रांजिट रिमांड आरोपियों को लेकर बिलासपुर आई है। डिजिटल तकनीक का दुरुपयोग करते हुए आरोपियों द्वारा जज की फर्जी फेसबुक आईडी बनाने की बातें भी सामने आई है। 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 20 जुलाई को आरोपियों ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अरूप कुमार गोस्वामी की फोटो व्हाट्सएप प्रोफाइल (DP) में लगाकर फर्जी मैसेज भेजकर ठगी करने का प्रयास किया था। वाट्सएप पर आए मैसेज के फर्जी होने की पुष्टि होने और हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की फोटो का उपयोग करने पर प्रोटोकाल अधिकारी संजीव सिन्हा ने चकरभाठा थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस से जुड़ा मामला होने की वजह से पुलिस भी तत्काल हरकत में आ गई। आरोपियों ने वाट्सएप मैसेंजर मोबाइल नंबर 6033151630 से अंबिकापुर जिला न्यायालय के जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश बिहारी घोरे को मैसेज किया था। बदमाशों ने अमेजान गिफ्ट कार्ड अरेंज करने टेक्स्ट भेजा था।  

4 दिनों तक रेकी कर पुलिस ने आरोपियों को दबोचा
बिलासपुर की साइबर पुलिस ने उक्त नंबर और वाट्सएप मैसेंजर की जानकारी गूगल के नोडल और वाट्सएप कंपनी से ली। जांच में पता चला कि बदमाशों ने 4 मोबाइल नंबर से अपराध को अंजाम दिया है। आरोपियों का लोकेशन आइजोल मिजोरम ट्रेस किया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बिलासपुर से एक टीम भेजी गई। टीम ने सबसे पहले आइजोल में लोकल मुखबिर तैयार किया और आरोपियों की तलाश शुरू की। लगातार 4 दिन की रेकी के बाद आरोपियों को लोकेशन मिला, जिसके बाद रेड की कार्रवाई की गई। पुलिस ने आरोपियों से 2 मोबाइल में उपयोग किए गए 4 सिम भी जब्त किए हैं।

ट्रांजिट रिमांड पर आरोपियों को लेकर आई पुलिस
बिलासपुर की एसएसपी पारुल माथुर ने बताया कि पुलिस ने लाल हमिंग सांगा और जोथान मोविया को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से मोबाइल भी जब्त किया है। आरोपियों को डूर्टलांग मिल 5 आइजोल मिजोरम में गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को चकरभाठा पुलिस ने ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास बिल्हा की अदालत में पेश किया। आइजोल से बिलासपुर की दूरी लगभग 2000 किलोमीटर है। मुख्य न्यायाधीश आइजोल की अदालत में पेश कर आरोपियों को पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर बिलासपुर लेकर आई है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Next Post

पुरानी बॉलीवुड फिल्मों के खिलाफ भी शुरू हुआ बायकॉट ट्रेंड, लिस्ट में 'शोले'से 'सुहाग' तक शामिल

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर           27 अगस्त 2022। साल 2022 बॉलीवुड के लिए कुछ खास नहीं रहा है। शुरुआती साल में जहां फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म नहीं किया तो वहीं बीते कुछ वक्त से सोशल मीडिया पर बॉलीवुड फिल्मों को बायकॉट किया जा रहा है, जिसका बड़ा असर […]

You May Like

करोड़ों रुपए फर्जी भुगतान के बाद भी खंडहर में तब्दील हो रहे गोदाम....|....आकर्षक एथनिक परिधान से मदहोश करती मधुरिमा तुली....|....मायावती ने शहरों के नाम बदलने की प्रवृत्ति को बताया संकीर्ण मानसिकता वाली राजनीति....|....किरेन रिजिजू ने लोकसभा में पेश किया वक्फ संशोधन बिल, विपक्ष पर बोला हमला....|....चार पैसे कमाने मजदूर गए थे शहर, एक हादसे ने लील ली जिंदगियां, खातेगांव में एक साथ उठेगी 10 अर्थियां....|....सीएम हेमंत सोरेन आदिवासी छात्रावास में आयोजित कार्यक्रम में हुए शामिल हुए, दो दिन छुट्टी का एलान....|....महादेव एप घोटाले में बघेल को अब सीबीआई ने बनाया आरोपी, कहा- लाभार्थियों में थे शामिल....|....लोकसभा में पेश हुआ वक्फ बिल: यूपी में पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द, अखिलेश यादव बोले- हमें मंजूर नहीं....|....वक्फ संशोधन विधेयक पर सियासी घमासान, जेपीसी प्रमुख बोले- मुस्लिमों को बस वोट बैंक समझता है विपक्ष....|....'दंगाई, कसाई, राष्ट्रवाद...' सिर्फ शब्द नहीं, ये चुनावी शंखनाद; यूपी का भविष्य अब इस विचारधारा से होगा तय!