बांग्लादेश में तेल की कीमतों में लगी ‘आग’, जानें- भारत के रेट से कितना अलग

शेयर करे

बांग्लादेशी सरकार ने इससे पहले आख़िरी बार 2016 में कीमतों फेरबदल किया था, जब सरकार ने कीमतें घटाई थी. वहीं भारत में उच्च कीमतों के बावजूद तेल कंपनियों को नुक़सान हो रहा

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर          

नई दिल्ली 7 अगस्त 2022 । बांग्लादेश में ईंधन की कीमतें 1971 में देश की आज़ादी के बाद से पहली बार उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक़ बांग्लादेश सरकार ने ईंधन की कीमतों में 51.7 फीसदी तक की बढ़ोतरी की. इसके साथ एक लीटर पेट्रोल 130 टका या 108.46 रुपए और एक लीटर डीजल 114 टका या 95.11 रुपए पर पहुंच गया है.बांग्लादेश सरकार ने इससे पहले आख़िरी बार 2016 में कीमतों फेरबदल किया था, जब सरकार ने कीमतें घटाई थी. दूसरी तरफ भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें 7 अगस्त को स्थिर रहीं. देश में ईंधन की कीमतों में एक महीने से ज़्यादा समय से कोई बदलाव नहीं हुआ है. मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपए और डीजल की कीमत 89.62 रुपए प्रति लीटर है. चेन्नई में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 102.63 रुपए और 94.24 रुपए और कोलकाता में 106.03 रुपए और 92.76 रुपए है.

उच्च कीमतों के बावजूद तेल कंपनियों को हो रहा नुक़सान

हालांकि भारत के कई शहरों के मुक़ाबले बांग्लादेश में ईंधन की कीमतें ज़्यादा लग सकती हैं लेकिन अगर आंकड़े देखें तो पता चलता है कि भारत में ईंधन पर लूट लंबे समय से जारी है. अगर कोलकाता और बांग्लादेश में कीमतों की तुलना करें तो पता चलता है कि पड़ोसी देश में 51 फीसदी से ज़्यादा की ऐतिहासहिक बढ़ोतरी से पहले पेट्रोल 37 रुपए और डीजल 28 रुपए सस्ता था. जबकि उच्च कीमतों के बावजूद भारत में तेल कंपनियों को कथित तौर पर पेट्रोल पर 13.08 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 24.09 रुपए का नुकसान हो रहा है.

ईंधन की शुरु हो गई तस्करी: बांग्लादेश सरकार

दुनिया के अन्य देशों, जिससे बांग्लादेश की सीमाएं लगती है, लगातार ईंधन की कीमतों में फेरबदल करते रहे हैं, जहां कीमतें बढ़ाई गई है, जिसमें भारत भी शामिल है. बांग्लादेश सरकार का दावा है कि देश में ईंधन की कीमतें कम होने की वजह से पड़ोसी देशों में ईंधन की तस्करी शुरु हो गई थी. आने वाले समय में देश में तेल की कीमतें और ज़्यादा बढ़ सकती है.

पड़ोसी देशों में ईंधन की कीमतें

ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक़ अफ़ग़ानिस्तान में 1 अगस्त तक साउथ एशियाई देशों में पेट्रोल की कीमत सबसे कम थी जो 77.65 रुपए के बराबर थी. वहीं एक लीटर पेट्रोल पाकिस्तान में 101.06 रुपए और भूटान में 80.09 रुपए बिक रहा था. वहीं संकटग्रस्त श्रीलंका में 119.73 रुपए प्रति लीटर, जबकि नेपाल में सबसे ज़्यादा 113.69 प्रति लीटर बिक रहा था. ग़ौरतलब है कि दिए गए आंकड़ों को टके से रुपए में बदल कर कीमतें बताई गई है.

Leave a Reply

Next Post

शर्मसार! प्रिंसिपल ने दो छात्राओं से की छेड़छाड़, भड़के परिजनों ने सरेआम पीटा; FIR दर्ज

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर           सूरजपुर 7 अगस्त 2022 । छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के कोतवाली में इंसानियत को शर्मसार करने का एक मामला सामने आया है. यहां एक प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल पर दो नाबालिग बच्चियों के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा है. परिजनों की शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस […]

You May Like

सरकार ने भूस्खलन पीड़ितों के ऋण माफी से किया इनकार, प्रियंका गांधी बोलीं- केंद्र ने विश्वासघात किया....|...."सरकार का इकबाल खत्म, अपराधियों का हौसला बढ़ा", तेजस्वी ने लॉ एंड ऑर्डर पर एक बार फिर नीतीश सरकार को घेरा....|....स्कूल, बाजार और अन्य सार्वजनिक स्थान बंद, 17 अप्रैल तक आदेश जारी....|....नक्सलियों के पर्चा पर गृहमंत्री का बड़ा बयान: विजय शर्मा बोले- चर्चा चाहते हैं, तो मुख्यधारा में आएं,नहीं तो.......|....कांग्रेस ने जातिगत जनगणना, SC-ST सब प्लान पर केंद्रीय कानून जैसे वादे किए; 12 पेज का प्रस्ताव....|....फडणवीस बोले: माओवादी संगठनों से जुड़े समूह शहरी क्षेत्रों में सक्रिय, प्रस्तावित सार्वजनिक सुरक्षा कानून जरूरी....|....अमित शाह बोले: बंगाल में बनाए जाते हैं घुसपैठियों के ID कार्ड; ममता के हटने पर हल हो जाएगी घुसपैठ की समस्या....|....निजी शैक्षिक संस्थानों में आरक्षण लागू करना चाहती है कांग्रेस, अहमदाबाद अधिवेशन में प्रस्ताव पारित....|....अनुभव से बड़ा कोई शिक्षक नहीं है-अभिनेत्री खुशी पाल....|....मिमोह चक्रवर्ती, रोहित सूर्यवंशी स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म "ओए भूतनी के" का ट्रेलर व म्युज़िक लॉन्च