शर्मसार! प्रिंसिपल ने दो छात्राओं से की छेड़छाड़, भड़के परिजनों ने सरेआम पीटा; FIR दर्ज

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर          

सूरजपुर 7 अगस्त 2022 । छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के कोतवाली में इंसानियत को शर्मसार करने का एक मामला सामने आया है. यहां एक प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल पर दो नाबालिग बच्चियों के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा है. परिजनों की शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी प्रिंसिपल गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस पूरे मामले को लेकर दिनभर कोतवाली में हंगामा होता रहा है और शाम तक पीड़ित बच्चों के परिजनों का गुस्सा स्कूल संचालक पर फूट पड़ा. उन्होंने स्कूल संचालक की सरेआम पिटाई कर दी. इस घटना के बाद से बाकी अभिभावकों में भी अपने बच्चों को लेकर चिंता बढ़ गई है.

दरअसल यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां आज दो महिलाएं अपनी 10 और 12 साल की बच्चियों के साथ थाना पहुंचे. उन्होंने आरोप लगाया कि एक प्राइवेट स्कूल का प्रिंसिपल कमलेश्वर कुर्रे स्कूल में उनकी बच्चियों के साथ अश्लील हरकत करता है.

मां को देखकर भागा प्रिंसिपल

पीड़ित परिजनों ने बताया कि उनकी बच्चियां स्कूल से रोते हुए घर आईं और अपनी आपबीती बताई. इसके बाद पीड़ित छात्राओं की मां जानकारी लेने के लिए स्कूल गई लेकिन उसे देखकर प्रिंसिपल स्कूल से भाग गया. इस दौरान पीड़िता की मां से स्कूल की अन्य छात्राओं ने बताया कि प्रिंसिपल कमलेश्वर कुर्रे स्कूल की अन्य कई लड़कियों के साथ भी ऐसी अश्लील हरकत करता है. इसकी वाइस रिकॉर्डिंग पीड़ित की मां ने अपने मोबाइल में कर लिया है.

परिजनों ने सरेआम की पिटाई

इसके बाद पीड़ित छात्राओं की मां कोतवाली थाना पहुंची और लिखित में शिकायत दर्ज कराई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस पूरे मामले को लेकर दिनभर कोतवाली में हंगामा होता रहा है और शाम तक पीड़ित बच्चों के परिजनों का गुस्सा स्कूल संचालक पर फूट पड़ा. उन्होंने स्कूल संचालक की सरेआम पिटाई कर दी. इस घटना के बाद से पीड़ित छात्राएं दहशत में हैं. बता दें कि आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ पहले भी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन शिकायतकर्ता के आवेदन वापस लेने की वजह से पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी थी.

Leave a Reply

Next Post

छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से 5 की मौत, 23 भेड़ें भी मरीं: 4 लोग झुलसे

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  / सुरेश यादव पामगढ़ 7 अगस्त 2022 । छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई तथा चार लोग झुलस गए. वहीं 23 भेड़ों की भी मौत हो गई है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि […]

You May Like

'सुशासन की पहली शर्त है रूल ऑफ लॉ...', सीएम योगी बोले- यह समयबद्ध, सहज और सरल भी हो....|....छत्तीसगढ़ का बढ़ाया मान: आईपीएस भावना गुप्ता ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, राज्य गठन के बाद पहली बार हुआ ऐसा....|....भाजपा सरकार जाने से पहले सब कुछ ‘जीरो' कर देगी: अखिलेश यादव....|....आज राजद-कांग्रेस की बैठक, सीट शेयरिंग समेत इन मुद्दों पर होगी बात; राहुल भी होंगे शामिल....|....'राष्ट्रपति शासन में कराए जाएं अगले साल विधानसभा चुनाव', शुभेंदु अधिकारी का बयान....|....ममता बनर्जी की दंगाइयों को चेतावनी- कोई भी हों, कानून अपने हाथ में न लें....|....राजधानी ही नहीं पूरे प्रदेश की कानून व्यवस्था बदहाल....|....मोदी सरकार और तेल कंपनियां जनता को लूट रही - दीपक बैज....|....क्या गायक बनने के लिए तैयार हैं आमिर खान!....|....मुंबई में एल्युमेक्स इंडिया 2025 का सफल आयोजन