छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
श्रीनगर 01 जून 2022। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद मुक्त माहौल कायम करने और श्री अमरनाथ यात्रा में श्रद्धालुओं को सुरक्षा देने के लिए दहशतगर्दों की हर कोशिश को नाकाम करने में सुरक्षा बल जुटे हैं। बीते सात दिन में हुई नौ मुठभेड़ में 16 आतंकियों का सफाया किया गया है। सूत्रों के अनुसार 17 मई को दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह की अगुवाई में हुई बैठक में अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा और घाटी में हो रही लक्षित हत्याओं पर गंभीरता से मंथन किया गया है। खुफिया एजेंसियों को इनपुट मिले हैं कि दो साल बाद होने जा रही अमरनाथ यात्रा में आतंकी खलल डाल सकते हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए दिल्ली में बैठकें कर यात्रियों की सुरक्षा के लिए विशेष जोर दिया जा रहा है।
गृहमंत्री ने सुरक्षा एजेंसियों को घाटी में यात्रा से पहले अनुकूल माहौल बनाने और आतंकियों का सफाया करने के निर्देश दिए हैं। इसी का नतीजा है कि पिछले एक सप्ताह में कश्मीर में नौ आतंकवादी विरोधी ऑपरेशन को अंजाम दिया गया और 16 दहशतगर्द मार गिराए गए हैं। इनमें लश्कर-ए-ताइबा के 10, जैश-ए-मोहम्मद के चार और दो आतंकी हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़े थे। इस वर्ष के अब तक के आंकड़ों के अनुसार घाटी में 55 मुठभेड़ में कुल 84 आतंकी मारे गए हैं। इनमें 26 विदेशी आतंकवादी शामिल थे, जिनमें से 14 जैश और 12 लश्कर से जुड़े थे।
बता दें कि बैठक में जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, खुफिया ब्यूरो के निदेशक अरविंद कुमार, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह और जम्मू-कश्मीर प्रशासन के मुख्य सचिव एवं एसीएस (गृह) सहित अन्य लोग शामिल हुए थे।
बीते सप्ताह मारे गए आतंकी
- मई 25 : बारामुला के नाजीभट्ट इलाके में तीन आतंकी मारे गए
- मई 26 : कुपवाड़ा जिले की नियंत्रण रेखा से सटे जुमागुंड गांव में तीन आतंकी मारे
- मई 26 : पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में दो दहशतगर्द ढेर किए
- मई 27 : श्रीनगर के सोवरा इलाके में दो आतंकवादी मार गिराए
- मई 27 : बांदीपोरा के गुंडपोरा रामपुर गांव में मुठभेड़, आतंकी फरार
- मई 28 : अनंतनाग जिले के शीतिपोरा बिजबिहाड़ा में दो आतंकवादी ढेर
- मई 30 : पुलवामा जिले के गुंडीपोरा में जैश के दो आतंकी मारे गए
- मई 30 : पुलवामा के राजपोरा में मुठभेड़ में दो आतंकियों का सफाया