बग्गा पर बवंडर : एक गिरफ्तारी, तीन राज्यों की पुलिस, सात घंटे तक चला हाईवोल्टेज ड्रामा, फिर देर रात घर वापसी

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली/ चंडीगढ़ 07 मई 2022। भाजपा-आप के बीच चलने वाली जुबानी जंग शुक्रवार को तब दिल्ली व पंजाब पुलिस के बीच टकराव में बदल गई, जब भाजपा नेता तजिंदरपाल सिंह बग्गा को सादी वर्दी में आई पंजाब पुलिस ने दिल्ली में जनकपुरी स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद, तीन राज्यों में सात घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा चला। 

दिल्ली पुलिस ने बग्गा के पिता प्रीतपाल सिंह की शिकायत पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया और हरियाणा पुलिस की मदद से पंजाब की टीम को कुरुक्षेत्र के थानेसर में रोक लिया।  दिल्ली पुलिस वहां पहुंची और बग्गा को साथ ले आई। रात में बग्गा को गुरुग्राम में मजिस्ट्रेट के आवास पर पेश किया गया, जहां से उन्हें घर भेज दिया गया। बग्गा को पर्याप्त सुरक्षा देने के भी निर्देश दिए हैं।

बग्गा आप के मुखिया व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ तीखी बयानबाजी के कारण पहचाने जाते हैं। भाजपा ने इसे बदले की कार्रवाई बताया, वहीं आप ने सांप्रदायिकता के खिलाफ एक्शन कहा। दिल्ली व हरियाणा की पुलिस भाजपा सरकार के अधीन है, वहीं पंजाब में आप सरकार है। थानेसर में बग्गा के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की और दिल्ली पुलिस की टीम के साथ दिल्ली तक आए। पंजाब सरकार हरियाणा व दिल्ली पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंची, मगर वहां से तत्काल राहत नहीं मिली।

हाईकोर्ट से पंजाब पुलिस को राहत नहीं
पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार के उस आग्रह को ठुकरा दिया, जिसमें दिल्ली पुलिस को बग्गा की हिरासत न देने और हरियाणा में ही रखने की मांग थी। कोर्ट मामले में शनिवार को सुनवाई करेगी।

पंजाब के तीन अधिकारी हिरासत में लिए गए
बग्गा के घर दबिश के बाद पंजाब पुलिस के तीन अफसर जनकपुरी थाना पहुंचे और बग्गा की गिरफ्तारी की सूचना दी। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, पंजाब पुलिस ने कार्रवाई के बाद ऐसा किया। तब तक तजिंदर के पिता शिकायत दे चुके थे। लिहाजा, पंजाब के तीनों अफसर हिरासत में ले लिए गए। बाद में, उन्हें छोड़ दिया। इस दौरान, पंजाब के अधिकारी ने  दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम में जनकपुरी थाने के खिलाफ शिकायत भी की।

किसने क्या कहा
दिल्ली पुलिस : हमें देनी चाहिए थी सूचना
दिल्ली पुलिस का तर्क है कि पंजाब पुलिस ने तजिंदर की गिरफ्तारी से पहले उन्हें सूचना नहीं दी, जबकि नियम के अनुसार ऐसा किया जाना चाहिए।

पंजाब पुलिस : सारी कानूनी प्रक्रिया पूरी
बग्गा को जांच में शामिल होने के लिए पांच नोटिस भेजे थे। ये नोटिस 9, 11, 15, 22 व 28 अप्रैल को भेजे थे। फिर भी वह जांच में शामिल नहीं हुए।
सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी की गईं। बग्गा पर धार्मिक भावनाएं आहत करने, धमकी व गलत बयानाें से अशांति फैलाने के आरोप हैं।

Leave a Reply

Next Post

कोरोना से जंग : दिल्ली की योगशाला को 92% से अधिक मरीजों ने माना कारगर, बोले- कक्षाओं से लाभ हुआ

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर नई दिल्ली 07 मई 2022। होम आइसोलेशन में मौजूद कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए सरकार की दिल्ली की योगशाला कार्यक्रम को लोगों ने सफल माना है। ऑनलाइन योग कक्षा में 4600 से ज्यादा संक्रमितों को इसका लाभ हुआ। मुफ्त योग कक्षाओं से संक्रमितों को हुए वास्तविक […]

You May Like

अब तक 112 नक्सली ढेर, 375 ने किया सरेंडर, 153 अरेस्ट; अमित शाह ने की तारीफ, साय बोले- जारी रहेगी लड़ाई....|....विष्णुदेव साय का दावा, ओड़िशा में भाजपा का सरकार बनना तय....|....भिलाई में रची गई थी कांग्रेस नेता विक्रम बैस की हत्या की प्लानिंग, एसपी ने किया खुलासा....|....और कुछ दिनों तक दिखाई नहीं दूंगा… विराट कोहली ने संन्यास को लेकर दिया बड़ा बयान....|....प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- यह अमीरों का कर्ज माफ करती है किसानों का नहीं....|....सचिन तेंदुलकर के बॉडीगार्ड ने की आत्महत्या, पुलिस ने शुरु की मामले की जांच....|....इंदौर में भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक में घुसी कार, 8 लोगों की दर्दनाक मौत....|....मिशन 400 पार को सफल बनाने के लिए छत्तीसगढ़ बीजेपी महिला मोर्चा चुनावी मैदान में; बिहार और ओडिशा रवाना....|....कबीरधाम में डायरिया का प्रकोप: दो गांवों में मिले करीब 80 मरीज, एक की मौत; कुएं का पानी पीने से फैली बीमारी....|....सीएम केजरीवाल बोले- मोदी की सरकार बनते ही हटाए जाएंगे योगी, अखिलेश बोले - 140 सीटों से ज्यादा नहीं जीतेंगे