राहुल के वीडियो पर सियासी संग्राम: महुआ बोलीं-भाजपा वाले चाय की केतली में बीयर पीते हैं, तसलीमा ने ‘गंदी पिक्चर’ की दिलाई याद

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  

नई दिल्ली 04 मई 2022। नेपाल के एक पब में राहुल गांधी का वीडियो वायरल होने के बाद टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा से लेकर लेखिका तसलीमा नसरीन भी उनके समर्थन में उतर आई हैं। मोइत्रा ने भाजपा पर तंज करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा इस धरती पर राहुल गांधी या कोई और अपने निजी समय में नाइटक्लब या शादी में जाता है तो इससे किसी को क्या लेना-देना हो सकता है। उन्होंने आगे लिखा-  भाजपा के बीमार ट्रोल इंचार्ज को वही करना चाहिए, जो वह बहुत अच्छे से कर लेते हैं। जैसे- चाय की केतली में ये लोग बीयर पीते हैं। 

वहीं लेखिका तसलीमा नसरीन ने भी इसको लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, कोई राजनेता नाइटक्लब में जाता है तो इसमें गलत क्या है? यह संसद में बैठकर पोर्नोग्राफी देखने से तो बेहतर है। इसके अलावा फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी लिखा, गोदी मीडिया का फोमो हाई है।

दोस्त की शादी में नेपाल गए हैं राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी एक दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए नेपाल गए हैं। इस दौरान उनका एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह एक पब में दिखाई दे रहे हैं। उनके आसपास के लोग पार्टी कर रहे हैं। इस वीडियो के बाद भाजपा लगातार उनको निशाने पर ले रही है। नेपाली अखबार ‘द काठमांडू पोस्ट’ के अनुसार राहुल गांधी नेपाल में अपनी दोस्त सुम्निमा उदास के विवाह में शामिल होने के लिए काठमांडू आए हैं। सुम्निमा सीएनएन की पूर्व संवाददाता हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल गांधी सोमवार को नेपाल पहुंचे थे। 

कांग्रेस ने क्या कहा?
वीडियो वायरल होने के बाद वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला राहुल गांधी के बचाव में उतर आए। उन्होंने ट्वीट कर कहा, देश में अभी तक शादी समारोह में शामिल होना अपराध नहीं है, हो सकता है आज के बाद भाजपा तय करे कि शादी में शामिल होना गैरकानूनी है और दोस्त बनाना अपराध है। रणदीप सुरजेवाला ने कहा, राहुल गांधी बिन बुलाए मेहमान के रूप में नेपाल नहीं गए हैं, जैसे पीएम मोदी पाकिस्तान गए थे। वह एक मित्र के निजी विवाह समारोह में भाग लेने के लिए एक मित्र देश नेपाल गए हैं। नेपाली अखबार ‘द काठमांडू पोस्ट’ के अनुसार राहुल गांधी नेपाल में अपनी दोस्त सुम्निमा उदास के विवाह में शामिल होने के लिए काठमांडू आए हैं। सुम्निमा के पिता भीम उदास ने कहा कि हमने राहुल गांधी को बेटी की शादी में शामिल होने का न्योता दिया था। भीम उदास म्यांमार में नेपाल के पूर्व राजदूत रहे हैं। उनकी बेटी सुम्निमा सीएनएन की पूर्व संवाददाता है।

Leave a Reply

Next Post

जल जीवन मिशन के तहत फर्जी दस्तावेजों के आधार पर करोड़ों का वर्क आर्डर जारी

शेयर करेछत्तीसगढ़ शासन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मंत्रालय रायपुर के अवर सचिव के द्वारा मिशन संचालक जल जीवन मिशन नीर भवन रायपुर को दिया जांच करने का आदेश छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   अम्बिकापुर 04 मई 2022। डी.के. सोनी अधिवक्ता एवं आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा दिनांक 29/1/2022 को एक शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया गया […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए