छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
नई दिल्ली 04 मई 2022। नेपाल के एक पब में राहुल गांधी का वीडियो वायरल होने के बाद टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा से लेकर लेखिका तसलीमा नसरीन भी उनके समर्थन में उतर आई हैं। मोइत्रा ने भाजपा पर तंज करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा इस धरती पर राहुल गांधी या कोई और अपने निजी समय में नाइटक्लब या शादी में जाता है तो इससे किसी को क्या लेना-देना हो सकता है। उन्होंने आगे लिखा- भाजपा के बीमार ट्रोल इंचार्ज को वही करना चाहिए, जो वह बहुत अच्छे से कर लेते हैं। जैसे- चाय की केतली में ये लोग बीयर पीते हैं।
वहीं लेखिका तसलीमा नसरीन ने भी इसको लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, कोई राजनेता नाइटक्लब में जाता है तो इसमें गलत क्या है? यह संसद में बैठकर पोर्नोग्राफी देखने से तो बेहतर है। इसके अलावा फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी लिखा, गोदी मीडिया का फोमो हाई है।
दोस्त की शादी में नेपाल गए हैं राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी एक दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए नेपाल गए हैं। इस दौरान उनका एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह एक पब में दिखाई दे रहे हैं। उनके आसपास के लोग पार्टी कर रहे हैं। इस वीडियो के बाद भाजपा लगातार उनको निशाने पर ले रही है। नेपाली अखबार ‘द काठमांडू पोस्ट’ के अनुसार राहुल गांधी नेपाल में अपनी दोस्त सुम्निमा उदास के विवाह में शामिल होने के लिए काठमांडू आए हैं। सुम्निमा सीएनएन की पूर्व संवाददाता हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल गांधी सोमवार को नेपाल पहुंचे थे।
कांग्रेस ने क्या कहा?
वीडियो वायरल होने के बाद वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला राहुल गांधी के बचाव में उतर आए। उन्होंने ट्वीट कर कहा, देश में अभी तक शादी समारोह में शामिल होना अपराध नहीं है, हो सकता है आज के बाद भाजपा तय करे कि शादी में शामिल होना गैरकानूनी है और दोस्त बनाना अपराध है। रणदीप सुरजेवाला ने कहा, राहुल गांधी बिन बुलाए मेहमान के रूप में नेपाल नहीं गए हैं, जैसे पीएम मोदी पाकिस्तान गए थे। वह एक मित्र के निजी विवाह समारोह में भाग लेने के लिए एक मित्र देश नेपाल गए हैं। नेपाली अखबार ‘द काठमांडू पोस्ट’ के अनुसार राहुल गांधी नेपाल में अपनी दोस्त सुम्निमा उदास के विवाह में शामिल होने के लिए काठमांडू आए हैं। सुम्निमा के पिता भीम उदास ने कहा कि हमने राहुल गांधी को बेटी की शादी में शामिल होने का न्योता दिया था। भीम उदास म्यांमार में नेपाल के पूर्व राजदूत रहे हैं। उनकी बेटी सुम्निमा सीएनएन की पूर्व संवाददाता है।