छत्तीसगढ़ और त्रिपुरा के सीएम ने विधायकों के साथ देखी मूवी, बोले- केंद्र सरकार जीएसटी माफ करे

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

मुंबई 17 मार्च 2022। गैर भाजपा शासित छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लव कुमार देव ने अपने-अपने विधानसभा सदस्यों के साथ फिल्म कश्मीर फाइल्स देखी। बघेल ने फिल्म को टैक्स फ्री करने के लिए केंद्र से जीएसटी माफ करने की मांग की, वहीं बिप्लव ने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा, विवेक अग्निहोत्री और उनकी टीम ने कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा को बयां करने वाली इस फिल्म का शानदार निर्देशन किया है। इस बीच, बिहार और उत्तराखंड सरकार ने फिल्म को करमुक्त कर दिया है।  हालांकि महाराष्ट्र सरकार ने भी टैक्स फ्री करने के बजाय केंद्रीय जीएसटी हटाने की मांग की है। महाराष्ट्र के वित्तमंत्री अजित पवार ने बुधवार को कहा, यदि केंद्र फिल्म से जीएसटी हटा दे तो यह पूरे देश में लागू होगा। प्रतिपक्ष भाजपा ने इस मुद्दे पर सदन से बहिर्गमन किया। इससे विपक्ष के भाजपा सदस्य नाराज हो गए और उन्होंने 92 विधायकों के हस्ताक्षर कराकर फिल्म को टैक्स फ्री करने के लिए एक ज्ञापन दिया।

फिल्म ने पांच दिन में कमाए 60 करोड़
द कश्मीर फाइल्स ने अपनी रिलीज के पांच दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ की कमाई की है। फिल्म ने एक दिन में यानी पांचवें दिन मंगलवार को ही 18 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म जिस तरह लोकप्रिय हो रही है, उससे आने वाले दिनों में इसके और बेहतर करने की उम्मीद की जा रही है।

गांव-गांव दिखाई जाए फिल्म: सिंह
फिल्म द कश्मीर फाइल्स देखकर निकले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह काफी भावुक नजर आए। केंद्रीय मंत्री ने कहा, गांव-गांव में इस फिल्म को दिखाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि फिल्म में कश्मीरी पंडितों के विस्थापन को लेकर जो सत्य दिखाया गया है, वह सभी को जानना चाहिए। उन्होंने फिल्म की तारीफ करते हुए इसकी टीम को भी सराहा। (एजेंसी)

गलत इरादे से द कश्मीर फाइल्स को बढ़ावा दे रहा केंद्र: महबूबा
पीडीपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को कहा, केंद्र सरकार गलत इरादों से फिल्म द कश्मीर फाइल्स को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा, सरकार कश्मीरी पंडितों के दर्द को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है। मुफ्ती ने ट्वीट कर केंद्र पर निशाना साधा। द पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की नेता ने कहा, पुराने घाव पर मरहम लगाने के बजाय, केंद्र सरकार दो समुदायों के बीच खाई पैदा करने का काम कर रही है। (एजेंसी)

कश्मीरी पंडितों के दर्द को दुनिया के सामने लाई द कश्मीर फाइल्स: शाह
कश्मीरी पंडितों के विस्थापन पर बनी द कश्मीर फाइल्स के बारे में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, फिल्म मजबूती से हकीकत को बयान करती है। बुधवार को जब फिल्म निर्माण से जुड़ी टीम गृहमंत्री से मिलने पहुंची तो उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए कहा, द कश्मीर फाइल्स, कश्मीरी पंडितों का दर्द दुनिया के सामने लेकर आई है।

ट्विटर पर गृहमंत्री ने फिल्म से जुड़ी टीम के साथ अपनी तस्वीर डालते हुए कहा, आज द कश्मीर फाइल्स की टीम से मिला। जिन पंडितों को कश्मीर से जबरन निकाला गया, उनके त्याग, दर्द और संघर्ष को इस फिल्म के माध्यम से दुनिया ने जाना है। यह बहुत सराहनीय प्रयास है। यह सत्य की प्रबल अभिव्यक्ति है। इससे देश और समाज जागरूक होगा कि इतिहास में ऐसी गलतियां नहीं होनी चाहिए। शाह ने निर्देशक विवेक अग्निहोत्री, अभिनेता अनुपम खेर, अभिनेत्री पल्लवी जोशी और निर्माता अभिषेक अग्रवाल सहित द कश्मीर फाइल्स की पूरी टीम को ट्वीट कर शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Next Post

श्रेयस 'टेस्ट' में पास: पहली सात पारियों में एक शतक और तीन अर्धशतक जड़ चुके, पुजारा-रहाणे की राह मुश्किल

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर नई दिल्ली 17 मार्च 2022। पिंक बॉल टेस्ट में मैन ऑफ द मैच श्रेयस अय्यर और मोहाली में अर्धशतक जड़ने वाले हनुमा विहारी ने अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा की गैरमौजूदगी में पहला टेस्ट पास कर लिया है। श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज में […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए