छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
नई दिल्ली 17 मार्च 2022। आम आदमी पार्टी के भगवंत मान सिंह ने बुधवार को पंजाब के मुख्यमंत्री पद का शपथ ग्रहण कर लिया। अब आम आदमी पार्टी की नई सरकार के मंत्री 19 मार्च को शपथ लेंगे। मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में ही होगा। इससे पहले आज सभी 117 विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी।
बुधवार को शपथ लेने के बाद भगवंत मान ने मंच से कहा था, ‘हम पंजाब में बेरोजगारी से लेकर खेती, व्यापार, करप्शन और स्कूल-अस्पताल की स्थिति सुधारेंगे। यह बहुत उलझा काम है लेकिन हम इसका सिरा निकालेंगे। जैसे दिल्ली में विदेश से लोग स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक देखने आते हैं, उसी तरह पंजाब आकर भी फोटो खिंचाएंगे। इसे लेकर आज से ही काम शुरू करेंगे। बैठेंगे नहीं।’
मतलब साफ है, पंजाब में आम आदमी पार्टी ने चुनाव के दौरान लोगों को जो गारंटी दी थी, अब उसे पूरा करने का वक्त आ गया है। 19 मार्च को मंत्रियों की शपथ के बाद ही पहली कैबिनेट की बैठक भी प्रस्तावित है। ऐसे में माना जा रहा है कि भगवंत मान अपनी पहली कैबिनेट में ही कई बड़े फैसले कर सकते हैं।
चुनाव के दौरान दी थी ये गारंटी
- राज्य में 16 हजार मोहल्ला क्लिनिक खोले जाएंगे। पंजाब के लोगों का मुफ्त इलाज किया जाएगा।
- 18 साल से ऊपर की हर महिला के बैंक खाते में हर महीने 1000 रुपये डाले जाएंगे।
- दिल्ली की तरह पंजाब में भी 300 यूनिट बिजली मुफ्त और 24 घंटे बिजली देंगे।
- दिल्ली मॉडल की तर्ज पर पंजाब में भी स्कूल विकसित किए जाएंगे।
- दलितों बच्चों को दिल्ली की तर्ज पर स्कॉलरशिप और अच्छी शिक्षा सुविधा दी जाएगी।
- सभी ग्रंथों की बेअदबी मामलों में कठोर से कठोर सजा दिलाएंगे।
- पंजाब को नशा मुक्त बनाएंगे।
- पंजाब में शांति और भाईचारा कायम करेंगे।
इन वादों पर पहली कैबिनेट में हो सकता है फैसला
भगवंत मान अपनी पहली कैबिनेट की बैठक में ही 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने के वादे पर मुहर लगा सकते हैं। इसके अलावा 18 साल के ऊपर की महिलाओं के बैंक खाते में हर महीने एक हजार रुपये डालने के वादे को भी तुरंत अमल में ला सकते हैं। इसका फायदा लाखों लोगों को मिलेगा।