गुजरात: पाकिस्तानी नाव से 400 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त, छह लोग गिरफ्तार

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  

अहमदाबाद 20 दिसंबर 2021। पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। छह चालक दल के सदस्यों के साथ एक पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नाव और लगभग 400 करोड़ रुपये की 77 किलोग्राम हेरोइन ले जा रही थी, जिसे गुजरात तट से भारतीय जल क्षेत्र में पकड़ा गया था। अधिकारियों ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि भारतीय तटरक्षक बल और गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) के संयुक्त अभियान में रविवार रात को मादक पदार्थ जब्त किया गया।

गुजरात के रक्षा पीआरओ ने एक ट्वीट में कहा कि तटरक्षक बल ने राज्य एटीएस के साथ एक संयुक्त अभियान में पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नाव ‘अल हुसैनी’ को भारतीय जल क्षेत्र में छह चालक दल के सदस्यों के साथ पकड़ लिया। उन्होंने ट्वीट में कहा, “लगभग 400 करोड़ रुपये की 77 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई। नाव को आगे की जांच के लिए गुजरात के कच्छ जिले के जखाऊ तट पर लाया गया था।

इस साल अप्रैल में, तटरक्षक बल और एटीएस ने इसी तरह का ऑपरेशन किया था और कच्छ में जखाउ तट के पास भारतीय जल क्षेत्र से आठ पाकिस्तानी नागरिकों के साथ लगभग 150 करोड़ रुपये की 30 किलोग्राम हेरोइन ले जा रही एक नाव को पकड़ा था। पिछले महीने, एटीएस ने गुजरात के मोरबी जिले में एक निर्माणाधीन घर से लगभग 600 करोड़ रुपये की हेरोइन ड्रग की खेप जब्त की थी। एटीएस ने कहा था कि यह खेप पाकिस्तानी ड्रग डीलरों ने अरब सागर के रास्ते अपने भारतीय समकक्षों को भेजी थी।

इस साल सितंबर में,  कच्छ के मुंद्रा बंदरगाह पर हेरोइन की सबसे बड़ी खेप बरामद की गई थी। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने दो कंटेनरों से लगभग 3,000 किलोग्राम दवा जब्त की थी। इसके बारे में माना जाता है कि यह हेरोइन अफगानिस्तान से आया है। इसकी कीमत करीब 21,000 करोड़ रुपये है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी थी।

Leave a Reply

Next Post

शीतसत्र: हंगामे के कारण राज्यसभा में तीसरे हफ्ते सबसे कम 37.6 फीसदी कामकाज, प्रश्नकाल सबसे ज्यादा प्रभावित

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   नई दिल्ली 20 दिसंबर 2021। विपक्ष के लगातार हंगामे के कारण संसद के शीतकालीन सत्र के तीसरे सप्ताह में राज्यसभा की उत्पादकता में भारी गिरावट देखने को मिली। 12 सदस्यों के निलंबन के मुद्दे पर व्यवधान और स्थगन से इस दौरान उच्च सदन में सबसे कम […]

You May Like

छत्तीसगढ़ सरकार जल्द ही 1800 बांग्लादेशी घुसपैठियों को BSF को सौपेंगी, पाक नागरिकों की भी सूची तैयार....|....सीएम साय ने जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के साथ सुनी ‘मन की बात’ की 121वीं कड़ी....|....झारखंड बना निवेश का नया गढ़, स्पेन और स्वीडन के निवेशकों को खनन क्षेत्र में आमंत्रण....|....पहलगाम आतंकी हमले के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस अलर्ट, पाकिस्तानियों की खोजबीन हुई शुरू....|....नक्सलियों की गुफा मिली: जिसमें छिप सकते हैं एक हजार नक्सली, कुछ ऐसा था अंदर का नजारा; पांच दिन से जारी ऑपरेशन....|....चाइना बार्डर पर युद्ध अभ्यास के दौरान सैनिक बलिदान, पहलगाम हमले के बाद सीमा पर जारी है अलर्ट....|....ग्रीन मोबिलिटी की दिशा में एसईसीएल का कदम: 12 नए इलेक्ट्रिक वाहनों की हुई शुरुआत....|....'पहलगाम हमले के दोषियों को बख्शेंगे नहीं, पीड़ितों को न्याय मिलकर रहेगा', 'मन की बात' में मोदी....|....मंत्री पीयूष गोयल पहलगाम आतंकी हमले के लिए जनता को जिम्मेदार ठहरा कर जिम्मेदारी से भाग रहे हैं....|....भू माफियाओं को संरक्षण देने, जमीन की लूट को आसान बनाने सरकार ने किया है नामांतरण प्रक्रिया में परिवर्तन