‘नजरबंद शिविरों’ में उइगर मुसलमानों पर जुल्म ही जुल्म; सीक्रेट कैमरे में कैद हुई चीन की काली करतूत

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  

नई दिल्ली 21 नवंबर 2021। पूरी दुनिया के मुस्लिमों का ठेकेदार बनने वाला पाकिस्तान भले ही चीन की जी हुजूरी कर ले, मगर हकीकत यही है कि ड्रैगन उइगर मुसलमानों को देखना ही नहीं चाहता। चीन शिनजियांग प्रांत के नजरबंदी शिविरों में उइगर मुस्लिमों के साथ भयानक व्यवहार कर रहा है और उस पर जुल्म ढा रहा है। चीन के खिलाफ ताजा और पुख्ता सबूत सामने आए हैं, जो उइगर मुसलमानों की निगरानी, डर और उत्पीड़न को दर्शाता है। चीन में एक कार्यकर्ता ने खुफिया तरीके से नजरबंदी शिविरों में चीन की काली करतूतों का खुलासा किया है।  कार्यकर्ता गुआन गुआन ने चीनी हैवानियत का 20 मिनट लंबा एक वीडियो शूट किया है, यह वीडियो इस क्रूर वास्तविकता को दिखाता है कि कैसे शी जिनपिंग के नेतृत्व वाली सरकार उइगरों पर अत्याचार कर रही है। वीडियो को अक्टूबर की शुरुआत में यूट्यूब पर अपलोड किया गया था। बता दें कि चीन पर अक्सर आरोप लगते रहते हैं कि वह उइगर मुसलमानों के संग हैवानियत से पेश आता है। उनकी इबादत से लेकर रहन-सहन सबकुछ में दखल देता है। 

एक रिपोर्ट के अनुसार, गुआन ने कहा किक चीनी सरकार के प्रतिबंधों के कारण विदेशी पत्रकार साक्षात्कार के लिए शिनजियांग तक मुश्किल से पहुंच पाते हैं। वीडियो की शुरुआत में वह कहते हैं कि चीनी सरकार ने शिनजियांग प्रांत में नजरबंदी शिविर स्थापित किए हैं, जहां स्थानीय जातीय अल्पसंख्यकों यानी उइगरों और चीनी सरकार से मतभेद रखने वाले असंतुष्टों को बिना किसी मुकदमे के कैद किया जाता है।

शिनजियांग की अपनी यात्रा के दौरान गुआन ने कुल आठ शहरों की यात्रा की और 18 ऐसे नजरबंदी शिविरों की खोज की। इनमें से कई कैंपों के बारे में नक्शे पर कोई नामो-निशान नहीं था। मगर उन्होंने कांटेदार तारों, गार्ड टावर, पुलिस चेकप्वाइंट, आर्मी बैरक, सेना की गाड़ियों और जेल के भीतर की दीवारों पर बने निशानों को रिकॉर्ड किया।  पूर्वी शिनजियांग के हामी में गुआन ने हामी कंपल्सरी आइसोलेटेड ड्रग रिहैबिलिटेशन सेंटर की यात्रा की, जिस पर उन्हें संदेह है कि यह एक नजरबंद शिविर है। रेडियो फ्री एशिया की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि दूसरी ओर उरुमकी में, उन्होंने देखा कि कई इमारतें थीं, जिनमें वॉचटावर और ऊंची बाड़ थी, जिसके ऊपर कांटेदार तार लगे थे। उनका मानना है कि यहां कई नजरबंदी शिविर हैं और सभी में मौजूद वॉचटावर से उन पर निगरानी की जाती है।

बता दें कि सालों से चीन ने उइगर समुदाय के खिलाफ किसी भी गलत काम से इनकार किया है और कहा है कि शिनजियांग में इस्लामी उग्रवाद के खिलाफ लड़ने के लिए नजरबंदी शिविर, जिसे सरकार पुनर्शिक्षा शिविर कहती है, स्थापित किए गए हैं। हालांकि, कई मानवाधिकार समूहों ने दावा किया है कि चीन उइगरों को सामूहिक निरोध शिविरों में भेज रहा है, उनकी धार्मिक प्रथाओं में हस्तक्षेप कर रहा है, समुदाय की महिलाओं की नसबंदी कर रहा है और उन पर अत्याचार कर रहा है। इस साल संयुक्त राज्य अमेरिका शिनजियांग में चीन के करतूतों को “नरसंहार” घोषित करने वाला दुनिया भर में पहला देश बन गया।

Leave a Reply

Next Post

12 नए चेहरे और पायलट कैंप के 5 वफादार, कितने SC और किसका प्रमोशन; राजस्थान में ऐसी होगी नई गहलोत सरकार

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   जयपुर 21 नवंबर 2021। राजस्थान में आज कैबिनेट फेरबदल का दिन है। राजस्थान में आज यानी रविवार को होने वाले कैबिनेट विस्तार में 12 नए चेहरों को शामिल किया जाना है। इनमें सचिन पायलट कैंप के पांच चेहरे भी शामिल किए जाएंगे, जो उनके काफी करीबी […]

You May Like

विद्युत जामवाल के राह पर चले सुपर स्टार यश कुमार, उनकी अपकमिंग फिल्म "हाथी मेरे साथी" का ट्रेलर हुआ रिलीज....|....उमा का राहुल पर तीखा हमला, बोली-जब मर्यादाएं लांघी जाती हैं, तो शस्त्र का प्रयोग जरूरी हो जाता है....|....'नीति-निर्माताओं की उदासीनता से पिछड़ी मूल आबादी', सीएम सोरेन का आरोप- झारखंड को नहीं दिया महत्व....|....चक्रधर समारोह 2024: लोकनृत्य कर्मा और मांदर की थाप पर जमकर थिरके सीएम विष्णुदेव साय....|....सुकमा में गांव में घुसा बाढ़ का पानी.. 20 मकान ढहे, रात में शिफ्ट किए गए ग्रामीण....|....भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडरी बोले- राहुल चीन के लिए बल्लेबाजी करने को उत्सुक, भारत का अपमान करना उनकी आदत....|....यूपी डीजीपी बोले, जाति देखकर एनकाउंटर नहीं करती पुलिस, कार्रवाई में पूरी निष्पक्षता बरती जाती है....|....सुल्तानपुर एनकाउंटर पर सियासत तेज, 'अपराध, अपराधी और जाति के नाम पर जबरदस्ती की राजनीति'; मायावती का हमला....|....राहुल गांधी ने संघ और पीएम पर जमकर बोला हमला, कहा- चुनाव नतीजे आते ही भाजपा और प्रधानमंत्री का डर कम हुआ....|....अक्षय कुमार के जन्मदिन पर फैंस को मिला तोहफा, खिलाड़ी की नई फिल्म का एलान