ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स 2021: देश के शहरों में बेंगलुरु सबसे अच्छा, कम आबादी में शिमला अव्वल

शेयर करे

केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने जारी की ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स की रैंकिंग

इस रैंकिंग में देश भर के 111 शहरों ने लिया था हिस्सा, सर्वे में लोग भी हुए शामिल

इन शहरों में रहने की गुणवत्ता, सुरक्षा, विकास, हेल्थ और एजुकेशन जैसी 14 सुविधाएं सबसे बेस्ट

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर 

नई दिल्ली 04 मार्च 2021। देश में 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में रहने के लिए बेंगलुरू सबसे बेस्ट शहर बन गया है। वहीं 10 लाख से कम आबादी वाले शहरों में शिमला सबसे टॉप पर रहा है। केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने गुरूवार को ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स रैंकिंग-2020 जारी की। केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने यह रिपोर्ट जारी की। खास बात यह है कि देश की राजधानी दिल्ली इन दोनों कैटगरी में 10 वे नंबर तक भी नहीं पहुंच पाई। दिल्ली 13 वें नंबर पर ही सिमटकर रह गई।

देश के 111 शहर हुए सर्वे में शामिल

रहने के लिए सबसे बेस्ट शहरों की रैंकिंग में देश भर के 111 शहरों ने हिस्सा लिया। शहरों को दो कैटगरी में बांटा गया। पहली कैटगरी में वे शहर शामिल किए गए जिनकी आबादी 10 लाख से ज्यादा थी वहीं दूसरी कैटगरी में उन शहरों को शामिल किया गया जिनकी आबादी 10 लाख से कम थी। इन शहरों में यह बात देखी की गई कि इनमें रहने की गुणवत्ता किस स्तर की है साथ ही जो विकास के काम किए गए हैँ उनका लोगों के जीवन पर क्या असर पड़ रहा है और पड़ा है।

पहली बार 2018 में शहरों की रैंकिंग की गई थी अब यह दूसरी बार जब 2020 में शहरों की रैंकिंग की गई। इस कैटगरी में मुख्य रूप से तीन पिलर्स हैं, ये पिलर्स रहने की गुणवत्ता जिसके रैंकिंग के लिए 35 फीसदी अंक रखे गए थे। दूसरा पिलर आर्थिक योग्यता इसके लिए 15 फीसदी अंक और विकास की स्थिरता कैसी है इसके लिए 20 फीसदी अंक तय किए गए, बाकी 30 फीसदी लोगों के बीच किया गया सर्वे के लिए तय किए गए थे, जबकि 49 इंडिकेशंस से जिनके आधार पर इनकी रैंकिंग की गई।

सर्वे में 32 लाख लोगों की राय को किया शामिल

इसके साथ इन शहरों के लिए 14 कैटगरी बनाई गई। इन कैटगरी में उस शहर की शिक्षा का स्तर, स्वास्थ्य, आवास और आश्रय, साफ सफाई, ट्रांसपोर्ट सिस्टम, सुरक्षा व्यवस्था, आर्थिक विकास का स्तर, आर्थिक अवसर, पर्यावरण, हरित क्षेत्र, इमारतें, एनर्जी खपत जैसे कैटगरी की समीक्षा की गई। इसके बाद वहां के लोगों के बीच सर्वे किया गया। यह सर्वे 19 जनवरी, 2020 से मार्च, 2020 के तहत किया गया। इस सर्वे में 32 लाख 20 हजार लोगों ने अपनी राय दी। यह राय ऑनलाइन फीडबैक, क्यू आर कोड, फेस टू फेस सहित कई माध्यमों के जरिए लिया गया। उसके बाद सभी 111 शहरों की समीक्षा करने के बाद उनकी रैंकिंग दी गई।

10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों की रैंकिंग लिस्ट शहर -स्कोर

  1. बेंगलुरू- 66.70
  2. पुणे- 66.27
  3. अहमदाबाद- 64.87
  4. चेन्नई- 62.61
  5. सूरत- 61.73
  6. नवी मुंबई- 61.60
  7. कोयम्बटूर- 59.72
  8. वडोदरा-59.24
  9. इंदौर- 58.58
  10. ग्रेटर मुंबई- 58.23

10 लाख से कम आबादी वाले शहरों की रैंकिंग
शहर- स्कोर

  1. शिमला- 60.90
  2. भुवनेश्वर- 59.85
  3. सिल्वासा -58.43
  4. काकिनाडा- 56.84
  5. सेलम- 56.40
  6. वेल्लोर- 56.38
  7. गांधीनगर- 56.25
  8. गुरूग्राम -56.00
  9. दावनगेरे -55.25
  10. तिरुचिरापल्ली- 55.24

         

Leave a Reply

Next Post

म्युनिसिपल परफॉर्मेंस इंडेक्स में छत्तीसगढ़ के 2 शहरों का उत्कृष्ट प्रदर्शन : देश के टॉप 10 शहरों में बनाई जगह

शेयर करेभारत सरकार आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने जारी की सूची रायपुर शहर को 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले शहरों की श्रेणी में मिला देश में 7वां स्थान दस लाख से कम जनसंख्या वाले शहरों की श्रेणी में बिलासपुर शहर ने हासिल किया 7वां स्थान मुख्यमंत्री श्री बघेल […]

You May Like

तीसरे चरण के चुनाव को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज उत्साहित, कहा- जनता कांग्रेस को जिताने का बना चुकी है मन…....|....छत्तीसगढ़ के 11 सौ लोगों ने अमरनाथ जाने कराया पंजीयन....|....राहुल गांधी ने किया नामांकन, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के अलावा प्रियंका और सोनिया रहीं मौजूद....|....इलाहाबाद से अस्थि विसर्जन कर वापस लौट रही कार नाले में गिरी, छह लोग घायल, हादसे में दो की हालत गम्भीर....|....घोटाले में नौकरी खोने वाले शिक्षकों की मदद के लिए अलग कानूनी सेल बनाएगी भाजपा, पीएम मोदी का एलान....|....आबकारी नीति घोटाला: हाईकोर्ट ने सिसोदिया की जमानत याचिकाओं पर ED-CBI को जारी किया नोटिस....|....किसानों के विरोध प्रदर्शन के चलते शताब्दी समेत कई सुपरफास्ट ट्रेनें रद्द....|....भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मंडल के सदस्य एवं अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड अतुल कुमार अंजन का निधन....|....कबीर सिंह फेम सुप्रसिद्ध एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के करकमलों से डी.के. सोनी को नोटेबल आरटीआई एक्टिविस्ट एडवोकेट एंड सोशल वर्कर ऑफ द ईयर का मिला अवार्ड....|....आगरा में तीसरे चरण के मतदान से पहले बवाल, पथराव के बाद आगजनी; फायरिंग में घायल हुई महिला