अब है शिवराज की अग्नि परीक्षा, मत चूकना चौहान

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

विजया पाठक

भोपाल। शिवराज जी वन मैन आर्मी की तरह कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहे हैंl लेकिन प्रदेश में कोरोनावायरस की संख्या बढ़ती है और स्थिति से निपटने के लिए मंत्रिमंडल का गठन करना आवश्यक है! इससे पहले भी मैंने मंत्रिमंडल के गठन करने की बात कही थी देर सवेर ही सही शिवराज सिंह जी को सहयोगियों की आवश्यकता तो महसूस हुई क्योंकि हम मानते हैं कि कोरोनावायरस के कहर से बचाव के लिए अभी भी बहुत कुछ करना बाकी है अभी जंग जीती नहीं है l जिसमैं जन-जन का सहयोग बहुत जरूरी है । वहीं सरकार का शक्तिशाली होना भी आवश्यक है । हमारा यह मानना नहीं है कि सरकार कुछ नहीं कर पा रही है । अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने चुनौतियां कम नहीं हुई है । सही मायने में असली अग्निपरीक्षा अब होने वाली है । पहली चुनौती होगी मंत्रिमंडल में मंत्रियों को शामिल करना क्योंकि जिन परिस्थितियों में शिवराज सरकार ने शपथ ली है । वह परिस्थितियां अलग थी और शिवराज किस को मंत्रिमंडल में शामिल करते है । और किसको नहीं इसके लिए शिवराज जी को ऐसा करना होगा कि इस मुश्किल परिस्थिति में सरकार के अंदर नाराजगी भी ना हो और सरकार एकजुट होकर महामारी से लड़ने में एकजुटता बनी रहे । और सरकार के फैसले सामूहिकता से लिए जाएं वहीं दूसरी तरफ कोरोनावायरस के प्रकोप से निपटने में स्वास्थ्य विभाग के अलावा सभी विभागों की अहमियत बढ़ गई है स्वास्थ्य, ग्रह, परिवहन, वित्त , ग्रामीण विकास, पीडब्ल्यूडी जैसे सभी महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारियां और सब के सामंजस्य से कोरोना को प्रदेश में हराना होगा ऐसे हालातों में शिवराज जी की जिम्मेदारी है कि वह मंत्रिमंडल के गठन के साथ साथ महत्वपूर्ण विभागों के मंत्री एेसे विधायकों को बनाय जिन्हें प्रशासनिक और राजनीतिक अनुभव अधिक हो यानी वरिष्ठता का बहुत ध्यान रखना होगा इसके साथ ही लंबे समय से संगठन में कार्य करने वाले युवाओं को भी तेरज़ीह देना चाहिए शिवराज जी अपने विवेक से मंत्रिमंडल में ऐसे विधायकों को जगह दे जो अनुभवी के साथ-साथ सब को स्वीकार भी हो मंत्रिमंडल के गठन में किसी भी प्रकार की चूक नही होनी चाहिए अन्यथा चूक हुई तो विरोध के स्वर उठने में देर नहीं लगेगी वहीं दूसरी समस्या सिंधिया समर्थकों को भी समायोजित करने की होगी क्योंकि आने वाले समय में जब उपचुनाव होंगे और सिंधिया समर्थक विधायकों को भी मंत्रिमंडल में जगह देनी होगी तो शिवराज जी को यह बात भी ध्यान में रखनी होगी l मंत्रिमंडल गठन के बाद भी असली परीक्षा होना बाकी रहेगी कोरोना के विपरीत प्रभाव से निपटने के लिए चुनौती सामने खड़ी होगी सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक स्तर पर बुरा प्रभाव पड़ने वाला है पहले से ही प्रदेश की आर्थिक स्थिति बदहाल है प्रदेश की आर्थिक स्थिति को पटरी पर लाना बड़ी चुनौती है कोरोना के कारण भी वित्त व्यवस्था बिगड़ चुकी है इसके दूरगामी परिणाम खराब होंगे व्यापार, कृषि, रोजगार जैसे बुनियादी जरूरतों से सरकार को दो-चार होना पड़ेगा यहां सरकार को राजनीति से दूर हटकर प्रदेश की स्थिति पर फोकस करना होगा l जिसकी तैयारी अभी से करनी होगी मेरा मानना है कि आने वाला समय बहुत कष्टदायक होने वाला हर एक क्षेत्र की कमर टूट चुकी है हरेक प्रदेश वासी के मन में अराजकता का माहौल है खासकर प्राइवेट चक्र का बुरा हाल है । शिवराज सरकार की पहली प्राथमिकता लोगों के विश्वास को जीतने की होगी । मंत्रिमंडल में संतुलन बन जाए तो सरकार की स्थिरता के बाद विकास के प्रदेश की आर्थिक स्थिति को पटरी पर लाना बड़ी चुनौती है । कोरोना के कारण भी वित्त व्यवस्था बिगड़ चुकी है । इसके दूरगामी परिणाम खराब होंगे व्यापार किसानी रोजगार जैसे बुनियादी जरूरतों से सरकार को दो-चार होना पड़ेगा यहां सरकार को राजनीति से दूर हटकर प्रदेश की स्थिति पर फोकस करना होगा । जिसकी तैयारी अवश्य करनी होगी मेरा मानना है कि आने वाला समय बहुत कष्टदायक होने वाला हर एक क्षेत्र की कमर टूट चुकी है । शिवराज सरकार की पहली प्राथमिकता लोगों के विश्वास को जीतने की होगी । मंत्रिमंडल में संतुलन बन जाए तो सरकार की स्थिरता के साथ प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर हो जाएगा ।

Leave a Reply

Next Post

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुला खत - कोरोना से लड़ाई का रोड़ मैप बतायें

शेयर करेछत्तीसगढ़ रिपोर्टर रायपुर (छत्तीसगढ़)। राजेश बिस्सा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को खुला खत में लिखा है कि अंबेडकर जयंती के दिन मैं दुर्भाग्यवश उन लोगों को रोते बिलखते सड़कों पर देख रहा हूं जिनके कल्याण के लिये बाबा साहब ने पूरा जीवन अर्पण कर दिया था। मुंबई में आज जिस […]

You May Like

अब तक 112 नक्सली ढेर, 375 ने किया सरेंडर, 153 अरेस्ट; अमित शाह ने की तारीफ, साय बोले- जारी रहेगी लड़ाई....|....विष्णुदेव साय का दावा, ओड़िशा में भाजपा का सरकार बनना तय....|....भिलाई में रची गई थी कांग्रेस नेता विक्रम बैस की हत्या की प्लानिंग, एसपी ने किया खुलासा....|....और कुछ दिनों तक दिखाई नहीं दूंगा… विराट कोहली ने संन्यास को लेकर दिया बड़ा बयान....|....प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- यह अमीरों का कर्ज माफ करती है किसानों का नहीं....|....सचिन तेंदुलकर के बॉडीगार्ड ने की आत्महत्या, पुलिस ने शुरु की मामले की जांच....|....इंदौर में भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक में घुसी कार, 8 लोगों की दर्दनाक मौत....|....मिशन 400 पार को सफल बनाने के लिए छत्तीसगढ़ बीजेपी महिला मोर्चा चुनावी मैदान में; बिहार और ओडिशा रवाना....|....कबीरधाम में डायरिया का प्रकोप: दो गांवों में मिले करीब 80 मरीज, एक की मौत; कुएं का पानी पीने से फैली बीमारी....|....सीएम केजरीवाल बोले- मोदी की सरकार बनते ही हटाए जाएंगे योगी, अखिलेश बोले - 140 सीटों से ज्यादा नहीं जीतेंगे