नहीं सुधरे हालात, तो मई-जून में भी रिलीज नहीं होंगी फिल्में

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

कोरोना वायरस के खौफ के चलते पहले अक्षय कुमार की ‘सूर्यवंशी’ और फिर रणवीर सिंह की ’83’ पोस्टपोन हो गई। लेकिन इंडस्ट्रीवाले इस वायरस के असर से इतने सहमे हुए हैं कि इसका असर ईद तक देख रहे हैं। फिल्म ड्रिस्ट्रीब्यूटर राज बंसल ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘इस साल ईद पर सिर्फ एक फिल्म रिलीज होगी। उसका नाम है ‘कोराना वायरस इन इंडिया’।’ इस पर सलमान खान के तमाम फैन उनके नाराज हो गए, तो कुछ लोगों ने इस पर सहमति भी जताई। बता दें कि इस साल ईद पर सलमान खान की फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ रिलीज के लिए प्लान है। वहीं अक्षय कुमार की ‘लक्ष्मी बम’ भी ईद पर ही रिलीज होनी है। हालांकि लॉकडाउन खत्म होने के बाद फिल्मों की रिलीज को लेकर इंडस्ट्रीवालों की अलग-अलग राय है। मसलन ट्रेड ऐनालिस्ट सुमित कदेल का मानना है कि थिअटर खुलने के बाद एकदम से नई फिल्में रिलीज नहीं होंगी। ऐसे में, ‘बागी 3’ और ‘अंग्रेजी मीडियम’ दोबारा रिलीज हो सकती हैं। इस तरह सिनेमावालों को भी राहत मिलेगी और बॉक्स ऑफिस को भी।

वरना लेने होंगे मुश्किल फैसले
करीब दो हफ्ते पहले दिल्ली के सिनेमावालों ने 31 मार्च तक सिनेमाघर बंद करने की प्लानिंग की थी। लेकिन उस समय किसी को नहीं पता था कि सिनेमा बंद करने की अवधि बढ़ एक महीने से ज्यादा हो जाएगी। ऐसे में, अब सिनेमा बंद होने के करीब दो हफ्ते बाद सिनेमा और फिल्म इंडस्ट्रीवालों की बेचैनी साफ नजर आने लगी है। इस बारे में बात करने पर राजधानी के डिलाइट सिनेमा सीईओ राजकुमार मेहरोत्रा कहते हैं, ‘सिनेमा बंद होने के बाद हमें पहली सैलरी कुछ दिनों में देनी है। प्रधानमंत्री मोदी की अपील के मुताबिक सभी सिनेमावाले स्टाफ को पूरी सैलरी दे रहे हैं। लेकिन अगर लॉकडाउन 14 अप्रैल के बाद भी चलता है, तो मजबूरन हमें मुश्किल फैसले लेने होंगे। हजारों करोड़ का है नुकसान
लॉकडाउन से सिनेमा इंडस्ट्री को हो रहे नुकसान के बारे में पूछने पर मिराज सिनेमा के एमडी अमित शर्मा ने बताया कि इंडस्ट्री से लगभग ढाई लाख लोग डायरेक्ट या इनडायरेक्ट तरीके से जुड़े हैं। अगर यह स्थिति लंबी चली तो मुश्किलें ज्यादा बढ़ सकती हैं। देशभर की सिनेमा इंडस्ट्री से लगभग 20 हजार करोड़ की कमाई होती है और इस हिसाब से एक दिन भी सिनेमाहॉल बंद होने पर मोटा नुकसान होता है। हालांकि अमित यह भी कहते हैं कि एक बार सबकुछ नॉर्मल होने के बाद अगर हर एक छोटी-बड़ी फिल्म 10-20 पर्सेंट ज्यादा कलेक्शन करती है तो नुकसान की रिकवरी हो जाएगी।

अप्रैल में अच्छे नहीं हैं आसार
मुंबई के ट्रेड ऐनालिस्ट की राय थोड़ी अलग है। उनके मुताबिक, ‘कोरोना वायरस के चलते इंडस्ट्री को अभी 400-500 करोड़ का नुकसान हो चुका है। अगर यह कंडिशन थोड़ी लंबी खिंचता है तो बहुत ज्यादा नुकसान होने की संभावना है। असल में यह साल बॉक्स ऑफिस के लिए शुरू से ही अच्छा नहीं रहा है। अजय देवगन की तान्हाजी को छोड़ दें तो पहले 3 महीनों में कोई भी फिल्म 100 करोड़ के क्लब में एंट्री नहीं कर सकी है। बागी 3 के रिलीज होने के ही दूसरे हफ्ते में सिनेमाहॉल बंद हो गए। अभी तो अप्रैल के आसार भी अच्छे नजर नहीं आ रहे हैं।

Leave a Reply

Next Post

कोरोना को मात देता छत्तीसगढ़, सीएम भूपेश बघेल का सराहनीय प्रबंधन

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर(ब्यूरो) रायपुर (छत्तीसगढ़)। आज सारा देश कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है । धीरे धीरे सभी प्रदेशों में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं लेकिन इनमें छत्तीसगढ़ ऐसा राज्य जो कोरोना की लड़ाई में सफलता हासिल कर रहा है । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कार्यकुशलता और सटीक प्रबंधन […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए