
छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
रांची 01 मार्च 2025। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही सरकार ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए राज्य को बड़ा सौगात दिया है।शुक्रवार के दिन रांची के प्रोजेक्ट भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ किया गया। इस योजना के तहत राज्यकर्मियों को पांच लाख तक का मुफ्त इलाज प्रदान किया जाएगा। इस स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ लेने के लिए JAPT द्वारा विकसित पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा।कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने संबोधन में कहा, झारखंड सरकार राज्य के विभिन्न समस्याओं को जड़ से खत्म करने का प्रयास कर रही है। आज के समय में हर व्यक्ति स्वास्थ्य संबंधी विषयों से परेशान है। कोई शुगर से ग्रसित है तो कोई ब्लड प्रेशर से। आजीवन अस्पताल और दवा से ही चल रहा है। पुराने वैद और झाड़ फूक ओझा वाला समय बीत गया। ऐसे में एक ऐसी योजना लाई गयी, जिससे काफी मदद पहुंचेगी।
स्वास्थ्य बीमा योजना के उद्घाटन समारोह के दौरान राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य बीमा जैसी प्रभावशाली योजना को लागू करने में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का अहम योगदान है। यह दर्शाता है राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने राज्यवासियों के हित के लिए कार्य करने को अग्रसर हैं।
राज्यकर्मियों के अलावा इन लोगों को भी मिलेगा लाभ
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राज्यकर्मियों के अलावा जो पेंशनर हैं। साथ ही साथ विधानसभा के सदस्य, पूर्व सदस्य, विश्वविद्यालय के शिक्षक और कर्मियों को भी पांच लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त में होगा।इसके अलावा गंभीर बीमारियों की स्थिति में कुल 10 लाख रुपये तक चिकित्सा व्यय का वहन भी किया जाएगा। वहीं, विशेष परिस्थितियों में लाभुकों को एयर एंबुलेंस की भी सुविधा उपलब्ध करवायी जाएगी।