छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
बाराबंकी 22 दिसंबर 2024। यूपी के बाराबंकी में समाजवादी पार्टी से सदर विधानसभा सीट से विधायक सुरेश यादव उर्फ धर्मराज यादव के बोल बिगड़ गए। शनिवार को वह शहर के गन्ना संस्थान में आयोजित पार्टी के विरोध प्रदर्शन को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान विधायक ने भाजपा को हिंदू आतंकवादी संगठन बता दिया। विधायक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक हिन्दू आतंकवादी संगठन है। ये पूरी तरह से देश को बर्बाद करना चाहता है। हमारे महापुरुषों के बारे में इतनी गलत बातें करेंगे, समाजवादी चुप बैठने वाले नहीं। देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। हालांकि अमर उजाला वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।