अयोध्या में 844 करोड़ की लागत से बना रामपथ पहली बारिश में धंसा, सड़कों पर आ गए गड्डे; निर्माण कार्य पर उठे सवाल

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

अयोध्या 05 जुलाई 2024। उत्तर प्रदेश में पहली ही बारिश में अयोध्या में 844 करोड़ के बजट से नवनिर्मित रामपथ के निर्माण की पोल खोल दी है। करोड़ो की लागत से बने रामपथ पर पहली बारिश में ही गड्ढे बन गए हैं। इर रामपथ का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद किया था। हालांकि छह महीने के भीतर ही सड़कों पर दिख रहे गड्डों ने निर्माण कार्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इसे लेकर अब सियासत भी गर्म हो गई है। विपक्ष के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी लोग इस गड़बड़ी को लेकर सवाल खड़ा कर रहे हैं।

6 अफसरों पर एक्शन, गुजरात की कंपनी को नोटिस

रामपथ के जगह-जगह धंस जाने पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सख्त कदम उठाया है। सड़क पर हुए गड्ढों की वजह से निर्माण कार्य पर उठ रहे सवालों पर लोक निर्माण विभाग और जल निगम के दो अधिशासी इंजीनियर, 2 सहायक इंजीनियर और 2 अवर इंजानियर को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ-साथ ही गुजरात की कार्यदायी संस्था मेसर्स भुगन इंफ्राकॉन प्रालि. को भी नोटिस भेजा गया है। जल निगम के मुख्य अभियंता लखनऊ क्षेत्र को जांच अधिकारी नामित करते हुए 30 जुलाई तक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है।

जेसीवी की मदद से गड्ढे में मिट्टी भरी जा रही
अयोध्या में हुई पहली बारिश ने रामपथ मार्ग और उससे जुड़ी गलियों में काफी पानी भर गया है, जिसके वजह से नवनिर्मित सड़कें कई स्थानों पर घंस गईं है। इसे देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने आनन-फानन में सभी गड्ढे को भरना शुरू कर दिया है। जेसीवी की मदद से सड़क पर हुए गड्ढे में मिट्टी भरी जा रही है और रोड को ठीक किया जा रहा है। हालांकि मानसून शुरू होने से पहले और निर्माण होने के छह महीने बाद ही सड़कों पर दिख रहे गड्ढे कई सवालों को खड़ा कर रहा है। 

निर्माण में इंजीनियरिंग समस्या और टेक्निकल एरर- मेयर 
इस बीच अयोध्या की मेयर गिरीश पति त्रिपाठी ने माना है कि रामपथ के निर्माण में इंजीनियरिंग समस्या और टेक्निकल एरर है। उन्होंने कहा, ‘पूरी दुनिया ने रामपथ की चमक 22 जनवरी को देखी है। किसी भी महानगर में इतना लंबा लगभग 13 किलोमीटर और इतना सुंदर पथ नहीं है। कुछ इंजीनियरिंग प्रॉब्लम है कुछ टेक्निकल एरर हैं। जो समय के साथ पहली, दूसरी बरसात में ठीक हो जाएगा और हम लोग समय रहते उसको देखते रहते हैं। रामपथ हमारे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है और अगर कहीं भी खराबी आती है तो उसको ठीक किया जाएगा।

Leave a Reply

Next Post

हाथरस हादसे में 121 की मौत, पीड़ित ने बाबा को बताया निर्दोष, कहा- पत्नी को कुछ भी हो, हम सत्संग में जाना बंद नहीं करेंगे

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर हाथरस 05 जुलाई 2024। हाथरस में हुए दर्दनाक भगदड़ हादसे में 121 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हैं। घायलों को अलग-अलग जिलों के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अलीगढ़ के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भी कुछ घायल भर्ती हैं। इनमें […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए