देश के रक्षामंत्री ने छत्तीसगढ़ के भरतपुर-सोनहत विधानसभा की प्रत्याशी रेणुका सिंह के पक्ष में मांगा जनता से समर्थन।

SAZID
शेयर करे

भरतपुर-सोनहत विधानसभा के सलगवांकला में पहुंचे थे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह।

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

एमसीबी/कोरिया (सरगुजा) छत्तीसगढ़ – 

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 11 नवंबर शनिवार को कोरिया जिले के सोनहत ग्राम सलगवांकला पहुँचे। हजारों की भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज मैं यहां आया हूं तो रेणुका सिंह के लिए आया हूं। भारतीय जनता पार्टी ने इन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देकर यहां की प्रत्याशी बनाया है‌। आपके बीच यह चुनाव मैदान में है। आप सभी का आशीर्वाद इन्हें प्राप्त होगा यह मुझे पक्का विश्वास है। छत्तीसगढ़ के पहले चरण के चुनाव में 20 विधानसभा सीटों में दो तिहाई सीट पर भाजपा को जीत मिल रही है यह सारी सर्वेक्षण एजेंसियां कह रही हैं। यह शुरुआत बहुत अच्छी हुई है और मैं आज आपसे यही अपील करने आया हूं कि इस अच्छी शुरुआत को हम ऐतिहासिक विजय में बदल डालेंगे। भारतीय जनता पार्टी की सरकार छत्तीसगढ़ में बनाएंगे। अटल जी ने बहुत हसरत के साथ आज से 25 वर्षों पहले छत्तीसगढ़ का गठन किया था। उनकी इच्छा थी कि छत्तीसगढ़ जब तक मध्यप्रदेश का भाग रहेगा जहां अधिकांश गरीब वर्ग रहते हैं। इसका पूर्ण विकास संभव नहीं है। इसे अलग राज्य का दर्जा देना होगा। 15 साल यहां भाजपा की सरकार थी और बीच में 5 वर्षों के लिए कांग्रेस की सरकार आई। 5 वर्षों की कांग्रेस सरकार ने क्या किया है और क्या नहीं किया है यह हमसे बेहतर आप जानते हैं। लेकिन जिस उम्मीद से आपने कांग्रेस की सरकार यहां बनाई थी। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि आपके दावे और विश्वास की कसौटी पर यह कांग्रेस की सरकार खरी नहीं उतरी। मैं देख रहा हूं कि छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर है। हत्या, मारपीट, जघन्य अपराध बढ़े हैं। मानव तस्करी हो रही है। नशे का कारोबार बढ़ा है और तमाम छत्तीसगढ़िया अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। मैं यही कहने आया हूं कि आप सब यहां पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बना दीजिए। कुछ ही वर्षों के अंदर आप देखेंगे कि किसी की यह हिम्मत नहीं होगी कि किसी मां बहन के ऊपर उंगली उठा सके। यहां प्राकृतिक संपदा है, छत्तीसगढ़ बहुत ही सुंदर राज्य है। फिर भी यहां उद्योग धंधे और कारोबार नहीं पनप पा रहे हैं। मजबूरी में यहां के लोगों को बाहर कमाने के लिए जाना पड़ रहा है। कांग्रेस की सरकार ने यहां ऐसे ही हालात पैदा कर दिए हैं। भ्रष्टाचार का बुरा हाल है। 30 टका तो सीधे ऊपर जाता है और जो बचता है वह नीचे बंदर बांट हो जाता है। इतनी भूखी और भ्रष्ट सरकार जीवन में आपने नहीं देखा होगा। पिछले 5 सालों में सट्टा बहुत बड़ा धंधा बन गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय, मुख्यमंत्री के ऊपर भी सट्टे के घोटाले के आरोप है। इतना बड़ा आरोप लगने के बाद भी सीएम भूपेश बघेल अपनी कुर्सी पर बने हुए हैं। जांच एजेंसियां गंभीरता के साथ मामले की जांच कर रही हैं और मैं आपको यहां से यकीन दिला कर जाना चाहता हूं जो अपराधी पाया जाएगा उसका स्थान घर नही सरकारी जेल होगी। दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। जांच एजेंसियां तो अपना काम करेंगे ही लेकिन आज हम सभी जनता की अदालत में खड़े हैं। अभी यदि कोई फैसला कर सकता है तो आप ही कर सकते हैं। सुशासन नाम की चीज अब छत्तीसगढ़ में नहीं बची है, सुशासन के नाम पर यह सरकार जीरो है, विकास के मामले में यह सरकार जीरो है, फिर भी कांग्रेस के लोग कहते हैं कि हम हीरो हैं, कांग्रेस ने पूरे छत्तीसगढ़ को एटीएम पेटीएम बना दिया है, लोग बताते हैं कि कांग्रेस की आधी फंडिंग छत्तीसगढ़ से होती है। घोटाले की तो लंबी लिस्ट है। राशन घोटाला, शराब घोटाला, और कांग्रेस का सबसे पसंदीदा घोटाला कोयला घोटाला। जहां कोयला इनको दिखता है यह अपना हाथ काला कर लेते हैं। कोयले के साथ इनका याराना है। कांग्रेस की सरकार पहले दिल्ली में भी थी। उस समय भी बहुत बड़ा कोयला घोटाला हुआ था जिसमें मंत्रियों को जेल की हवा खानी पड़ी थी। कांग्रेस की सरकार ने जो भी घोषणाएं की थी वह पूरी नहीं हुई। जो धान की खरीदी हुई है वह पूरी तरीके से नहीं हुई है। यह मैं जानता हूं। ईमानदारी से नहीं हुई है। लेकिन जो भी हुई है उसमें एक लाख करोड रुपए किसी ने खर्च किए हैं तो वह मोदी हैं। मोदी जी ने कहा था छत्तीसगढ़ में एक भी परिवार शेष नहीं बचना चाहिए जो कच्चे घरों में रहे। मैं आपसे वादा करता हूं कि जब हमारी सरकार बन जाएगी तब छत्तीसगढ़ में कोई भी ऐसा परिवार नहीं बचेगा जिसके सर पर पक्का छत ना हो। पीएम आवास योजना अंतर्गत हमने 18 लाख घर बनाने के लिए छत्तीसगढ़ की सरकार को रुपए दिए थे लेकिन सरकार ने घर नहीं बनवाए। गरीबों के प्रति ऐसी क्रूरता मैंने किसी मुख्यमंत्री में नहीं देखी। हमारे प्रधानमंत्री ने यह फैसला किया कि हम हिंदुस्तान में एक भी घर ऐसा नहीं बचने देंगे जहां नल ना पहुंच जाए और उस नल से जल न मिलने लग जाए। दूसरे राज्यों में आप देखेंगे जहां भाजपा की सरकार है। हर घर तक नल कनेक्शन लग चुका है। लेकिन छत्तीसगढ़ में आज भी लोग दूर दराज से पानी लेकर अपनी प्यास बुझाने को मजबूर है। हमारी सरकार बना दीजिए छत्तीसगढ़ का एक भी घर ऐसा नहीं बचेगा जहां नल ना पहुंच जाए और नल से जल ना मिले। 

                        भरतपुर-सोनहत भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह के द्वारा विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को इस आमसभा से छत्तीसगढ़ की भ्रष्टाचारी भूपेश सरकार के गौठान घोटाला,शराब घोटाला,कोयला घोटाला,धान घोटाला,पीएससी में फर्जीवाड़ा सहित महादेव ऐप के माध्यम से छत्तीसगढ़ की आमजनता के पैसे पर लूट की कलई खोलते हुए मतदाताओं को अवगत कराया गया। आमसभा से रेणुका सिंह ने मोदी की गारंटी 2023 घोषणा पत्र के सभी घोषणाओं को बताते हुए अपने पक्ष में समर्थन देने की अपील की और आगामी 17 नवंबर को होने वाले मतदान में अपने पक्ष कमल फूल पर वोट करने मतदाताओं से आग्रह किया।

                          इस कार्यक्रम में एमसीबी और कोरिया जिले के भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में मतदाता उपस्थित रहे। इसके साथ ही हजारों की संख्या में आमजन भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Next Post

मेरा पीएससी में सेलेक्सन हो चुका था लेकिन दादा ने कहा कि इतना पढ़ने लिखने के बाद नौकर बनोगे कि मालिक, यही बात हमको घर कर गई तब हमने... -- भरतपुर-सोनहत विधानसभा गोंगपा प्रत्याशी श्यामसिंह मरकाम

शेयर करेछत्तीसगढ़ रिपोर्टर / मो. साजिद खान एमसीबी (सरगुजा) छत्तीसगढ़ — मै गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव हूं। चूंकि हम भी तैयारी कर रहे थे।1995- 96 में हमने पीएससी का परिक्षा दिया था और उसमें हम पास भी कर लिए थे। लेकिन दादा हीरासिंह मरकाम के अनुसार यह कहा […]

You May Like

आईसीसी ने घोषित किया कार्यक्रम, भारत-पाकिस्तान एक ग्रुप में, इस दिन होगी भिड़ंत....|....तीसरे चरण के मतदान के पूर्व दीपक बैज का दावा पूरे प्रदेश में इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही....|....खाना खाने के तुरंत बाद करेंगे ये 7 काम तो होगा सेहत को बड़ा नुकसान....|....शरीर को बीमारियों से लड़ने के लिए तैयार करती है ये खट्टी चीज, खाने को भी लंबे समय तक रखती फ्रेश, खून साफ करने में असरदार....|....भाजपा सभी ग्यारह सीटें जीत रही है : साय....|....शाहरुख ने बताया कब से शुरू होगी अगली फिल्म की शूटिंग....|....35 माओवादियों ने किया सरेंडर, तीन इनामी भी शामिल....|....शहडोल में रेत माफियाओं का आतंक, पुलिसकर्मी की ट्रैक्टर से कुचलकर की हत्या....|....बजरंग पुनिया को लगा बड़ा झटका, NADA ने इस वजह से किया सस्पेंड, खतरे में ओलंपिक की दावेदारी....|....'बेअदबी' के आरोप में युवक की पीट-पीटकर हत्या, पिता का दावा मानसिक रूप से बीमार था बेटा