छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
नई दिल्ली 16 सितम्बर 2023। बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप 2023 के आखिरी सुपर फोर के मुकाबले में भारतीय टीम को छह रन से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, टीम इंडिया को इस हार से कोई नुकसान नहीं हुआ। भारत पहले ही एशिया कप फाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुका है। बांग्लादेश के खिलाफ मैच भारतीय बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का एक मौका था। इसके लिए भारतीय टीम ने प्लेइंग-11 में पांच बदलाव भी किए थे।
अब टीम को 17 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ खिताबी मुकाबला खेलना है। इस मैच से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षर पटेल चोटिल होकर फाइनल खेलने की रेस से बाहर हो चुके हैं। इस स्टार ऑलराउंडर को श्रीलंका के खिलाफ मैच में चोट लगी थी। वह मैच के दौरान काफी जूझते हुए दिखे थे। हाथ के अलावा उनके बाएं जांघ में भी परेशानी दिखी थी। अक्षर ने बांग्लादेश के खिलाफ 34 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 42 रन की पारी खेली थी। हालांकि, वह टीम को जीत नहीं दिला सके।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 23 वर्षीय वॉशिंगटन सुंदर को अक्षर पटेल के कवर के रूप में बुलाया गया है। अक्षर की चोट की गंभीरता के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं है, लेकिन शुक्रवार रात प्रेमदासा स्टेडियम में अपनी पारी के दौरान उन्हें काफी दर्द में देखा गया था। मैच के दौरान अक्षर को पहले एक हाथ में चोट लगी थी। इसके लिए वह फीजियो को कॉल कर ही रहे थे कि बांग्लादेशी फील्डर का थ्रो उनकी दूसरी हाथ में जा लगा था। इसके बाद फीजियो ने उनके बाएं हाथ में कलाई के पास पट्टी बांधी थी। वह पट्टी के साथ बैटिंग करते रहे। आखिरी ओवर से पहले एक बार फिर फीजियो मैदान में आए और अक्षर की जांघ में पट्टी बांधी थी। ऐसे में वह फाइनल के लिए अनफिट दिख रहे थे। हालांकि, बीसीसीआई की ओर से इस मामले पर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।