छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
नई दिल्ली 13 जून 2023। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी शिकस्त खेलने के बाद भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री काफी भड़कते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने भारत की हार पर टीम इंडिया के हेड कोच के साथ-साथ खिलाड़ियों की भी जमकर लताड़ लगाई है। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मुकाबले को जीतकर दुनिया की एकमात्र ऐसी टीम बन गई है, जिसके पास आईसीसी की सभी ट्रॉफियां हैं, तो वहीं भारतीय टीम को लगातार दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा है।
राहुल द्रविड़ के बयान पर रवि शास्त्री का पलटवार
भारतीय टीम की हार के बाद हेड कोच और पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री और राहुल द्रविड़ आमने-सामने आ गए हैं दरअसल रवि शास्त्री ने राहुल यह बयान से बिल्कुल असहमति जताई है। दरअसल हार के बाद रवि शास्त्री ने कहा था कि “टीम के खिलाड़ियों को पर्याप्त प्रैक्टिस का समय नहीं मिला, अगर वह कम से कम इस मैच में 2 हफ्ते पहले इंग्लैंड पोस्ट से तो अभ्यास करते तो शायद परिणाम कुछ और हो सकता था।”
रवि शास्त्री ने जताई असहमति
पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए कहा है कि,‘ऐसा कभी नहीं होने वाला है। आपको यथार्थवादी बनना होगा। आपको 20 दिन तभी मिलेंगे जब आप आईपीएल से बाहर हो जाएंगे। यह आपके पसंद की बात है।’
उन्होंने आगे कहा कि‘यह संस्थान पर भी निर्भर करता है। मुझे यकीन है कि बीसीसीआई भविष्य में इसकी समीक्षा करेगा। अगर डब्ल्यूटीसी फाइनल का आयोजन आईपीएल के बाद जून के महीने में होता है, तो उस सत्र में इस लीग के फाइनल में पहुंचने वाली फ्रेंचाइजी के लिए कुछ नियम होने चाहिए।’
टॉप आर्डर बल्लेबाजों की जमकर आलोचना
रवि शास्त्री ने भारतीय टीम के शीर्ष क्रम की भी जमकर आलोचना की उन्होंने कहा कि,‘पिच के व्यवहार ने मुझे हैरान किया। रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा अपने शॉट को लेकर पछता रहे होंगे। वे अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और खराब शॉट खेलकर आउट हुए।’