कमिश्नर बस्तर ने जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा : जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

बाढ़ से क्षति का आंकलन कर प्रभावितों को मदद करने के निर्देश

क्षेत्र के लोगों को बेहतर सेवाएं सुलभ करायें- कमिश्नर बस्तर संभाग श्री अमृत कुमार खलखो

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

रायपुर, 18 अगस्त 2020। प्रदेश के बीजापुर जिले की विषम परिस्थितियों की चुनौती को स्वीकार कर इस दूरस्थ ईलाके के लोगों को बेहतर सेवाएं सुलभ करायें। इस दिशा में सभी विभागों के अधिकारी आपसी समन्वय कर टीम भावना के साथ दायित्व  का निर्वहन करें। जिले में अनवरत् हो रही बारिश से निर्मित बाढ़ आपदा की स्थिति के कारण बाढ़ से प्रभावित लोगों को समुचित सहायता दी जाये। वहीं क्षति का आंकलन कर बाढ़ पीड़ित लोगों को त्वरित आर्थिक सहायता अनुदान उपलब्ध कराया जाये। उक्त निर्देश कमिश्नर बस्तर संभाग अमृत कुमार खलखो ने जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के पश्चात कलेक्टोरेट में बाढ़ आपदा प्रबंधन स्थिति की समीक्षा करते हुए दी। बैठक में कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल, सीईओ पोषण लाल चन्द्राकर सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी और जिले में पदस्थ एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत तथा नगरीय निकायों के सीएमओ मौजूद थे।

कमिश्नर बस्तर संभाग अमृत कुमार खलखो ने बैठक के दौरान जिले में बाढ़ से हुई क्षति का आंकलन कर प्रभावितों को त्वरित सहायता प्रदान किये जाने कहा उन्होने इस दिशा में जनहानि, पालतू मवेशियों की हानि, फसल एवं मकान क्षति आदि के लिए राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत् आर्थिक सहायता अनुदान प्रदान किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। वहीं क्षतिग्रस्त शासकीय परिसंपत्तियों सड़क, पुल-पुलिया, स्कूल, आश्रम-छात्रावास भवनों, आंगनबाड़ी केन्द्र, स्वास्थ्य केन्द्र भवनों आदि का मरम्मत करने हेतु आपदा मोचन निधि के तहत् कार्ययोजना तैयार कर राज्य शासन को प्रेषित किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होने बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़क, पुल-पुलिया को अतिशीघ्र मरम्मत किये जाने कहा। वहीं विद्युत लाईनों के सुधार सुनिश्चित किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। कमिश्नर बस्तर श्री खलखो ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों मंे शुद्ध पेयजल की व्यवस्था हेतु पेयजल स्त्रोतों का संधारण एवं समुचित रखरखाव तथा पेयजल स्त्रोतों का क्लोरीनेशन किये जाने के निर्देश दिये। वहीं सम्बन्धित क्षेत्रों के स्वास्थ्य केन्द्रों पर सभी आवश्यक दवाईयों की सुलभता सहित चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टॉफ को सक्रिय रखे जाने कहा। उन्होने बाढ़ प्रभावित ईलाकों मंे ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच सहित उपचार के लिए मैदानी स्वास्थ्य अमले की नियमित भ्रमण सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये। कमिश्नर बस्तर श्री खलखो ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्थापित राहत शिविरों में लोगों के लिए खाद्य सामग्री, पेयजल, कपड़े-कम्बल आदि व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा। इसके साथ ही राहत शिविरों में विद्युत व्यवस्था, केरोसीन ईत्यादि की सुलभता सुनिश्चित किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होने जिले में जारी लगातार बारिश के मद्देनजर नदी-नाले और बाढ़ की स्थिति पर सतत् निगरानी रखे जाने के निर्देश दिये। कमिश्नर बस्तर श्री खलखो ने खेती-किसानी स्थिति की जानकारी ली और खरीफ क्षेत्राच्छादन, दलहन-तिलहन रकबा विस्तार सहित गिरदावरी, कृषक पंजीयन, गोधन न्याय योजना, वनाधिकार मान्यता पत्र प्रदाय ईत्यादि की विस्तृत समीक्षा की। वहीं वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम सम्बन्धी दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होने कोविड-19 हॉस्पीटल की व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा 500 शैय्यायुक्त कोविड केयर सेंटर तैयार करने सहित मानव संसाधन की भर्ती शीघ्र किये जाने के निर्देश दिये।      

Leave a Reply

Next Post

सुशांत सिंह राजपूत मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच के दिए आदेश कहा- मुंबई पुलिस जांच में सहयोग करे, जो भी सबूत जुटाए हैं, उन्हें सीबीआई को सौंपे

शेयर करेकोर्ट ने कहा- सुशांत टैलेंटेड एक्टर थे, उनका परिवार और फैन्स जांच के नतीजों का इंतजार कर रहे मुंबई पुलिस को सीबीआई जांच में सहयोग के आदेश, कोर्ट ने कहा- पटना में सही एफआईआर हुई थी छत्तीसगढ़ रिपोर्टर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच सीबीआई […]

You May Like

अब तक 112 नक्सली ढेर, 375 ने किया सरेंडर, 153 अरेस्ट; अमित शाह ने की तारीफ, साय बोले- जारी रहेगी लड़ाई....|....विष्णुदेव साय का दावा, ओड़िशा में भाजपा का सरकार बनना तय....|....भिलाई में रची गई थी कांग्रेस नेता विक्रम बैस की हत्या की प्लानिंग, एसपी ने किया खुलासा....|....और कुछ दिनों तक दिखाई नहीं दूंगा… विराट कोहली ने संन्यास को लेकर दिया बड़ा बयान....|....प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- यह अमीरों का कर्ज माफ करती है किसानों का नहीं....|....सचिन तेंदुलकर के बॉडीगार्ड ने की आत्महत्या, पुलिस ने शुरु की मामले की जांच....|....इंदौर में भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक में घुसी कार, 8 लोगों की दर्दनाक मौत....|....मिशन 400 पार को सफल बनाने के लिए छत्तीसगढ़ बीजेपी महिला मोर्चा चुनावी मैदान में; बिहार और ओडिशा रवाना....|....कबीरधाम में डायरिया का प्रकोप: दो गांवों में मिले करीब 80 मरीज, एक की मौत; कुएं का पानी पीने से फैली बीमारी....|....सीएम केजरीवाल बोले- मोदी की सरकार बनते ही हटाए जाएंगे योगी, अखिलेश बोले - 140 सीटों से ज्यादा नहीं जीतेंगे