यूपी चुनाव: दूसरे राउंड में 25 फीसदी से ज्यादा मुस्लिम आबादी वाले जिलों में हाई वोटिंग, क्या है संकेत

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  

लखनऊ 15 फरवरी 2022। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर सोमवार को 64 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ, जो पहले राउंड के मुकाबले ज्यादा है। पहले चरण में करीब 60 फीसदी मतदान हुआ था। यही नहीं जिलेवार आंकड़ों को देखें तो कुछ बड़े संकेत भी मिलते हैं। दूसरे राउंड के उन जिलों में ज्यादा वोटिंग दर्ज की गई है, जहां मुस्लिम आबादी अधिक है। यही नहीं बरेली, शाहजहांपुर और बदायूं जैसे उन जिलों में वोटिंग अपेक्षाकृत कम है, जहां मुस्लिम आबादी 25 फीसदी से कम है। ऐसे में यह आंकड़ा भाजपा की चिंताओं को बढ़ा सकता है। वोटिंग प्रतिशत के आधार पर नतीजों को लेकर भले ही स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है, लेकिन इसे एक रुझान जरूर माना जा सकता है। 

अमरोहा में मुस्लिम समुदाय की आबादी 40 फीसदी से ज्यादा है और जिले की 4 सीटों पर सबसे ज्यादा 72 फीसदी मतदान हुआ है। जो पहले राउंड के भी किसी जिले के मुकाबले ज्यादा है। यहां एक और आंकड़े पर ध्यान देने की जरूरत है कि अमरोहा सदर और धौरहरा सीट पर वोटिंग 70 फीसदी रही है। वहीं ग्रामीण और इनके मुकाबले ज्यादा मुस्लिम आबादी वाली सीटों हसनपुर और नौगांव सादात में वोटिंग का प्रतिशत 74 फीसदी के करीब रहा है। दूसरे नंबर पर सहारनपुर जिला रहा है, जहां 70 फीसदी के करीब मतदान हुआ है। यहां मुस्लिम समुदाय की आबादी 42 फीसदी है। 

कम मुस्लिम आबादी वाले जिलों में वोटिंग भी डाउन

मुरादाबाद और बिजनौर में 66 फीसदी मतदान हुआ है। ये दोनों जिले भी 40 फीसदी से ज्यादा मुस्लिम आबादी वाले हैं। खासतौर पर मुस्लिम बहुल बूथों पर वोटिंग प्रतिशत ज्यादा रहने की बातें सामने आई हैं। चुनावी विश्लेषकों का मानना है कि इससे मुस्लिम मतदाताओं के एकजुट होने की चर्चा है। इन चर्चाओं को इस बात से भी बल मिलता है कि बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर जैसे जिलों में वोटिंग प्रतिशत अपेक्षाकृत कम है, जहां मुस्लिम समुदाय की आबादी 25 फीसदी से कम है। बदायूं और शाहजहांपुर में मतदान का प्रतिशत 59 फीसदी ही रही है, जबकि बरेली में भी 61 फीसदी मतदान हुआ है।

Leave a Reply

Next Post

गैरभाजपा-गैरकांग्रेस मोर्चा: क्षेत्रीय क्षत्रपों को साधने में जुटीं ममता बनर्जी, कहा- कांग्रेस अपने रास्ते जा सकती है, हम अपने रास्ते जाएंगे

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   कोलकाता 15 फरवरी 2022। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर क्षेत्रीय क्षत्रपों को साधने में जुट गई हैं। लेकिन भाजपा के खिलाफ तैयार होने वाले इस मोर्चे में कांग्रेस के लिए कोई जगह नहीं है। बनर्जी ने सोमवार को […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए