यूपी चुनाव: दूसरे राउंड में 25 फीसदी से ज्यादा मुस्लिम आबादी वाले जिलों में हाई वोटिंग, क्या है संकेत

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  

लखनऊ 15 फरवरी 2022। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर सोमवार को 64 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ, जो पहले राउंड के मुकाबले ज्यादा है। पहले चरण में करीब 60 फीसदी मतदान हुआ था। यही नहीं जिलेवार आंकड़ों को देखें तो कुछ बड़े संकेत भी मिलते हैं। दूसरे राउंड के उन जिलों में ज्यादा वोटिंग दर्ज की गई है, जहां मुस्लिम आबादी अधिक है। यही नहीं बरेली, शाहजहांपुर और बदायूं जैसे उन जिलों में वोटिंग अपेक्षाकृत कम है, जहां मुस्लिम आबादी 25 फीसदी से कम है। ऐसे में यह आंकड़ा भाजपा की चिंताओं को बढ़ा सकता है। वोटिंग प्रतिशत के आधार पर नतीजों को लेकर भले ही स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है, लेकिन इसे एक रुझान जरूर माना जा सकता है। 

अमरोहा में मुस्लिम समुदाय की आबादी 40 फीसदी से ज्यादा है और जिले की 4 सीटों पर सबसे ज्यादा 72 फीसदी मतदान हुआ है। जो पहले राउंड के भी किसी जिले के मुकाबले ज्यादा है। यहां एक और आंकड़े पर ध्यान देने की जरूरत है कि अमरोहा सदर और धौरहरा सीट पर वोटिंग 70 फीसदी रही है। वहीं ग्रामीण और इनके मुकाबले ज्यादा मुस्लिम आबादी वाली सीटों हसनपुर और नौगांव सादात में वोटिंग का प्रतिशत 74 फीसदी के करीब रहा है। दूसरे नंबर पर सहारनपुर जिला रहा है, जहां 70 फीसदी के करीब मतदान हुआ है। यहां मुस्लिम समुदाय की आबादी 42 फीसदी है। 

कम मुस्लिम आबादी वाले जिलों में वोटिंग भी डाउन

मुरादाबाद और बिजनौर में 66 फीसदी मतदान हुआ है। ये दोनों जिले भी 40 फीसदी से ज्यादा मुस्लिम आबादी वाले हैं। खासतौर पर मुस्लिम बहुल बूथों पर वोटिंग प्रतिशत ज्यादा रहने की बातें सामने आई हैं। चुनावी विश्लेषकों का मानना है कि इससे मुस्लिम मतदाताओं के एकजुट होने की चर्चा है। इन चर्चाओं को इस बात से भी बल मिलता है कि बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर जैसे जिलों में वोटिंग प्रतिशत अपेक्षाकृत कम है, जहां मुस्लिम समुदाय की आबादी 25 फीसदी से कम है। बदायूं और शाहजहांपुर में मतदान का प्रतिशत 59 फीसदी ही रही है, जबकि बरेली में भी 61 फीसदी मतदान हुआ है।

Leave a Reply

Next Post

गैरभाजपा-गैरकांग्रेस मोर्चा: क्षेत्रीय क्षत्रपों को साधने में जुटीं ममता बनर्जी, कहा- कांग्रेस अपने रास्ते जा सकती है, हम अपने रास्ते जाएंगे

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   कोलकाता 15 फरवरी 2022। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर क्षेत्रीय क्षत्रपों को साधने में जुट गई हैं। लेकिन भाजपा के खिलाफ तैयार होने वाले इस मोर्चे में कांग्रेस के लिए कोई जगह नहीं है। बनर्जी ने सोमवार को […]

You May Like

आत्मविश्वास और करिश्मे की तस्वीर पेश करता है निट सी का "इम्पाला"....|....लोमड़ अभिनेता हेमवंत तिवारी की दुनिया की पहली डबल रोल, सिंगल शॉट बिना कट फिल्म 'कृष्णा अर्जुन' से वापसी....|....मुंबई में तीन दिवसीय आपकॉन 2025 "आयुर्वेद पर्व" एक्सपो का आयोजन....|....13 घंटे चले मंथन के बाद वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित; पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95....|....'भारतीय सिनेमा के प्रतीक, देशभक्ति उनकी फिल्मों में झलकती थी', मनोज कुमार के निधन पर पीएम मोदी....|....'मणिपुर में राष्ट्रपति शासन नहीं चाहता केंद्र', अमित शाह बोले- बातचीत आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता....|....'लंबे समय से हाशिये पर रहे लोगों को सहारा मिलेगा', वक्फ बिल पास होने पर बोले पीएम मोदी....|....अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर शोक की लहर, एक्टर्स ने जताया दुख; बोले- ‘देश की धड़कन..’....|....स्वामी आत्मानंद का नाम बदलना छत्तीसगढ़ के महापुरूषों का अपमान - कांग्रेस....|....छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को मिले 3 अतिरिक्त जज, तीनों ने ली शपथ