IND vs ENG: विराट कोहली और रवि शास्त्री ने BCCI के इस नियम को किया इग्नोर, क्या बोर्ड से मिलेगी सजा?

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 11 सितम्बर 2021। शुक्रवार को भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर होने वाला पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट रद्द हो गया। मैच रद्द होने के बाद टेस्ट सीरीज का क्या नतीजा रहा, इसको लेकर फिलहाल कुछ भी तय नहीं है। यह लगातार दूसरी सीरीज है, जब भारतीय टीम में कोरोना की एंट्री की वजह से सीरीज पर असर पड़ा है। मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन भारतीय खिलाड़ियों के मैदान पर नहीं उतरने से मैच रद्द होने के बाद अब टीम के हेड कोच रवि शास्त्री के उस बुक लॉन्चिंग इवेंट पर सवाल उठाए जा रहे हैं, जिसमें कप्तान विराट कोहली भी मौजूद थे। इस इवेंट में कोरोना प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ाई गई थीं, ऐसे में इस बात पर सबकी निगाहें होंगी कि बोर्ड कोच और कप्तान की इस जोड़ी पर कोई एक्शन लेता है या नहीं।

इस इवेंट में विराट और उनके साथी खिलाड़ी मौजूद थे, जिसमें बाहरी मेहमान भी आए थे और ब्रिटेन में नियमों में रियायत के कारण किसी ने भी मास्क नहीं पहन रखा था। पता चला है कि शास्त्री या कोहली ने टीम होटल में हुए उस इवेंट में भाग लेने के लिए बीसीसीआई से लिखित परमिशन नहीं ली थी। बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि, ‘अध्यक्ष सौरव गांगुली या सचिव जय शाह से परमिशन नहीं ली गई। शायद उन्हें लगा कि ब्रिटेन में स्वास्थ्य सुरक्षा नियमों में ढील है तो परमिशन की जरूरत नहीं है।

अब सवाल यह उठता है कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर बोर्ड सचिव जय शाह ने खिलाड़ियों को भीड़ से दूर रहने के लिए कहा था, क्या उस पर अमल हुआ। अधिकारी ने कहा कि, ‘ब्रिटेन में नियमों में छूट है, लेकिन इस तरह की भीड़ से बचना चाहिए था। इन लोगों ने इवेंट में भाग लिया और संक्रमण के मामले आने पर डर गए। इस इवेंट के बाद शास्त्री, बॉलिंग कोच भरत अरुण, फील्डिंग कोच आर श्रीधर और फिजियो नितिन पटेल पॉजिटिव पाए गए थे। इन सभी को टीके की दोनों डोज लग चुकी हैं। इवेंट के बाद जब कोचिंग स्टाफ का कोरोना टेस्ट किया गया तो रवि शास्त्री की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई। उनको तुरंत आइसोलेट कर दिया गया। उनके साथ भरत अरुण, श्रीधर और नितिन पटेल को भी लंदन में आइसोलेट कर दिया गया।

Leave a Reply

Next Post

पीएम मोदी बोले- दुनिया के देश जहां पिछड़ गए, वहीं भारत आगे बढ़ रहा है

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर अहमदाबाद 11 सितम्बर 2021। सरदार धाम के लोकार्पण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार पटेल के बारडोली सत्याग्रह को याद किया। मोदी ने ज्ञान व कौशल का महत्व बताते हुए कहा इससे आजीविका के लिए चिंता नहीं करनी पड़ती है। पीएम मोदी ने कहा आज 9/11 है, […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए