जम्मू-कश्मीर : घाटी के किसान बनाएंगे अपनी कंपनी और खुद ही बेचेंगे उत्पाद, कृषि विभाग की योजना

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

फार्मर प्रोड्यूसर आर्गेनाइजेशन एफपीओ के गठन से मिलेगा नया आयाम, जम्मू संभाग में 17 एफपीओ बने, जम्मू जिले में दो बनाए गए

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

जम्मू 03 सितम्बर 2021। कृषि कारोबार में किसानों की आय बढ़ाने के लिए कृषि विभाग आधुनिक योजना लेकर आया है। इसके तहत किसान अपने उत्पादों को फार्मर प्रोड्यूसर आर्गेनाइजेशन (एफपीओ) के तहत कृषि विभाग के पास कंपनी के रूप में रजिस्टर्ड कराएंगे, और अपने उत्पादों की मार्केटिंग भी खुद करेंगे। इसमें बिचौलियों की कोई भूमिका नहीं होगी और उत्पाद विशेष के ब्रांड की बाजार में यह पहचान भी खुद ही स्थापित करेंगे। 

यह एफपीओ क्षेत्र विशेष के उत्पादों पर आधारित होंगे ताकि इनके ब्रांड को भी प्रोत्साहन मिल सके और बाजार में उत्पाद की पहचान भी स्थापित हो। कृषि विभाग ने एफपीओ को रजिस्टर करना शुरू किया है। एक एफपीओ में न्यूनतम 100 और अधिकतर 500 सदस्य बनाए जा सकते हैं। उदाहरण के तौर पर आरएस पुरा की मशहूर बासमती को अब किसान एफपीओ के माध्यम से खुद बेच सकते हैं। इसके लिए उन्हें कृषि विभाग के पास रजिस्ट्रेशन कराना होगा। एफपीओ के सदस्य  अपने उत्पाद के उत्पादन से लेकर उसकी गुणवत्ता तक के लिए खुद ही जिम्मेदार होंगे। इससे न केवल बाजार में इनकी साख बढ़ेगी बल्कि लोगों को भी गुणवत्ता वाले उत्पाद मिल सकेंगे। 

यह होगा एफपीओ का फायदा 

एफपीओ में सिर्फ वहीं किसान शामिल होंगे, जो फसल की पैदावार करते हैं। जो किसान पैदावार नहीं करते वह इसके सदस्य नहीं होंगे। एफपीओ बनाने के बाद इसके सदस्य एकसाथ फसल की पैदावार करेंगे और इसके बाद फसल को अपने स्तर पैक्ड अथवा खुले दोनों रूप में बेच सकेंगे। एफपीओ के पास अपनी मशीनरी और मैनपावर होगी। एफपीओ ही अपने उत्पाद को किसी अन्य कंपनी या स्टोर पर एक साथ बेचेगा। 

सीबीबीओ देगी ट्रेनिंग

एफपीओ के गठन के बाद इनको कृषि विभाग की कलस्टर बेस्ड बिजनेस आर्गेनाइजेशन (सीबीबीओ) की टीम ट्रेनिंग देगी। इसमें बताया जाएगा कि किस तरह से फसल तैयार करनी है। किस तरह से इसकी मार्केटिंग की जाएगी। उत्पाद को पैक करने और बीज से लेकर खाद तक तमाम चीजों की जानकारी दी जाएगी।  

जम्मू संभाग में 17 एफपीओ बने

जम्मू संभाग में अब तक 17 एफपीओ बनाए गए हैं। जम्मू जिले में दो एफपीओ बनाए गए हैं। एफपीओ के तहत कृषि उत्पादकों की अपनी कंपनी होगी। वह अपने क्षेत्र के विशेष उत्पाद को पैदा करने से लेकर बेचने के स्वतंत्र  होंगे। इसमें किसान एकमुश्त कहीं से भी बीज ले सकेंगे और एकसाथ कहीं पर अपना उत्पाद बेच सकेंगे। जिससे उनको अधिक आय होगी।  

Leave a Reply

Next Post

यूपी: डेंगू-वायरल से अब तक 100 से ज्यादा मरीजों ने दम तोड़ा, केवल फिरोजाबाद में ही 75 की मौत

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर कानपुर 03 सितम्बर 2021। पूरे प्रदेश में डेंगू व वायरल बुखार का कहर बढ़ता जा रहा है। केवल फिरोजाबाद में अब तक 75 लोगों की जान जा चुकी है। मथुरा में 17, मैनपुरी में तीन, कासगंज में दो लोग डेंगू और वायरल का शिकार हो चुके हैं। वहीं गोंडा में प्रतिदिन […]

You May Like

वाईएसआरसीपी, टीडीपी और जनसेना भाजपा की बी टीम', आंध्र प्रदेश में विपक्ष पर भड़के राहुल गांधी....|....तरुण तहलियानी की मौजूदगी में अनन्‍या पांडे ने किया "तस्‍वा" का उद्घाटन....|....सोनू बग्गड़ को पहली पंजाबी फ़िल्म "ट्रेवल एजेंट" के लिए धर्मेंद्र ने दिया आशीर्वाद....|....झारखंड के नक्सल प्रभावित इलाकों में पोलिंग पार्टियों की हेलीकॉप्टर से रवानगी शुरू....|....बीजापुर में 12 नक्सलियों के शव को जिला अस्पताल लाया गया....|....करीना कपूर को मध्य प्रदेश हाइकोर्ट का नोटिस; धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप....|....सीएम साय समेत मंत्रियों, विधायकों और सांसदों ने ओडिशा-झारखंड में डाला डेरा, कर रहे धुआंधार प्रचार....|....जगदलपुर की 14 सदस्यीय टीम पहुंची उत्तराखंड, चमोली में बर्फ से घिरे पहाड़ की चोटी पर फहराया तिरंगा....|....टाॅप बॉलीवुड अभिनेत्रयों को ब्रांड एंबेसडर बनाने वाले बिल्डर पर ED का एक्शन, 52 करोड़ की संपत्ति जब्त....|....चेन्नई की हार से जागी इन टीमों की उम्मीद,आरसीबी-गुजरात भी दौड़ में बरकरार