हेडिंग्ले में भारत की दुर्गति के लिए इंजमाम उल हक ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को ठहराया जिम्मेदार

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  

नई दिल्ली 26 अगस्त 2021। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेला जा रहा है। मैच के पहले दो दिन टीम इंडिया के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहे हैं। इंग्लैंड दौरे पर पहली बार विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला ले लिया। इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने इसके बाद भारतीय बैटिंग लाइन-अप की ऐसी बैंड बजाई कि हर कोई बस देखता ही रह गया। टीम इंडिया पहली पारी में महज 78 रनों पर ऑलआउट हो गई। विराट कोहली के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के फैसले की खूब आलोचना हो रही है, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक ने भी उनको खरी-खोटी सुनाई है।

इंजमाम ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘इंग्लैंड वही टीम है, जिसे आपने कुछ दिन पहले हराया है। चौथी पारी में ड्राय पिच पर आपने उनकी बैंड बजा डाली। आपने उनकी बल्लेबाजी को तबाह कर डाला, अगर आपने यहां टॉस जीता था, तो आपको उनके बल्लेबाजों को फिर से दबाव में डालना चाहिए था। दो घंटे विकेट में नमी का फायदा उन्होंने उठाया। मैं ये नहीं कह रहा कि अगर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की होती तो वह 78 पर ऑलआउट हो जाते है, लेकिन इतना बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाते।’ भारत के 78 रनों की जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में आठ विकेट पर 423 रन बना लिए हैं। इंजमाम ने भारतीय बल्लेबाजों की आलोचना करते हुए कहा कि वे इंग्लैंड के गेंदबाजों पर प्रेशर नहीं बना सके।

उन्होंने कहा, ‘भारतीय बल्लेबाज इंग्लैंड के गेंदबाजों पर कभी प्रेशर बना ही नहीं पाए। एक क्रिकेटर के तौर पर पिच कैसी भी हो, लेकिन अगर आप 25-30 बॉल खेल लेते हैं, तो आपकी आंखें और हाथ सेट हो जाते हैं। आपको इसके बाद कुछ जोखिम उठाने पड़ते हैं। जैसे रोहित शर्मा 105 गेंद खेलकर भी सेट नहीं हो पाए थे। आपको जिम्मेदारी उठानी पड़ती है और अपने शॉट्स खेलने होते हैं। विराट कोहली भी रुके लेकिन सात रन बनाकर आउट हो गए।’

Leave a Reply

Next Post

विश्व चैंपियनशिप: दीपिका-अतानु विश्व कप फाइनल्स की मंजूरी के इंतजार में, दोनों के टीम में नहीं होने के बावजूद भेजे जाने पर उठे सवाल

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   नई दिल्ली 27 अगस्त 2021। बीते एक दशक में यह पहली बार होगा जब दीपिका कुमारी के बिना तीरंदाजी टीम विश्व चैंपियनशिप में खेलेगी। सिर्फ दीपिका ही नहीं टोक्यो से लौटने के एक दिन बाद हुए ट्रायल में शिरकत करने के चलते उनके पति अतानु दास, […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए