बिहार में नीतीश कैबिनेट का विस्तार
बीजेपी के शाहनवाज हुसैन बने मंत्री
छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
पटना 09 फरवरी 2021। बिहार की नीतीश सरकार का मंगलवार को मंत्रिमंडल विस्तार हुआ. पिछले साल हुए चुनाव के बाद लंबे वक्त से ही कैबिनेट विस्तार का इंतजार था, जो अब जाकर खत्म हुआ है। आज भारतीय जनता पार्टी के शाहनवाज हुसैन, जदयू के संजय झा समेत कुल 17 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली।
केंद्र की अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में मंत्री रहे शाहनवाज हुसैन को इस बार भारतीय जनता पार्टी ने फिर राज्य की राजनीति में भेजा है। शाहनवाज हुसैन बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं, चर्चित मुस्लिम चेहरे हैं. हाल ही में जम्मू-कश्मीर में हुए चुनावों में पार्टी के लिए उन्होंने जमकर प्रचार किया।
नीतीश कैबिनेट में शामिल होने वालों में नीरज सिंह का भी नाम है, जो दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई हैं। सुशांत सिंह की मौत के बाद नीरज सिंह लगातार चर्चाओं में बने रहे थे।
साथ ही बसपा का साथ छोड़ जदयू में शामिल होने वाले जमा खान को भी मंत्री बनाया गया है। नीतीश से मुलाकात करने के बाद जमा खान ने जदयू का हाथ थाम लिया था।
मंगलवार को शपथ लेने वाले 17 नेताओं की लिस्ट
- सबसे पहले BJP MLC शाहनवाज हुसैन ने उर्दू में शपथ ली।
- इसके बाद श्रवण कुमार ने मंत्री पद की शपथ ली।
- तीसरे नंबर पर मदन सहनी ने ली शपथ।
- चौथे नंबर पर प्रमोद कुमार ने शपथ ली।
- पांचवें नंबर पर संजय कुमार झा ने मैथिली में शपथ ग्रहण किया।
- छठे नंबर पर लेसी सिंह ने शपथ ली।
- सातवें नंबर पर सम्राट चौधरी ने शपथ ग्रहण किया।
- आठवें नंबर पर नीरज कुमार बबलू ने शपथ ली।
- नौवें नंबर पर सुभाष सिंह ने शपथ ग्रहण किया।
- 10वें नंबर पर नितिन नवीन ने शपथ ली।
- 11वें नंबर पर सुमित कुमार सिंह ने शपथ ली।
- 12वें नंबर पर सुनील कुमार ने शपथ ग्रहण किया।
- 13वें नंबर पर नारायण प्रसाद ने शपथ ली।
- 14वें नंबर पर जयंत राज ने शपथ ली।
- 15वें नंबर पर आलोक रंजन ने शपथ ली।
- 16वें नंबर पर मो. जमा खान ने शपथ ली।
- 17वें नंबर पर जनक राम ने शपथ ली।