गुगल इंडिया ने भारत में सबसे ज्यादा सर्च किए टॉप 10 लोगों की लिस्ट जारी की
लिस्ट में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ अमिताभ बच्चन, कनिका कपूर, अंकिता लोखंड़े , रिया चक्रवर्ती और कंगना रनौत का नाम शामिल
छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
गुगल इंडिया ने भारत में सबसे ज्यादा सर्च किए टॉप 10 लोगों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में बॉलीवुड के सेलिब्रिटीज़ हैं। इसमें अमिताभ बच्चन, कनिका कपूर, अंकिता लोखंड़े , रिया चक्रवर्ती और कंगना रनौत का नाम शामिल हैं। भारत में इस साल सबसे ज्यादा अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को ढूंढा गया। दूसरे नंबर पर अर्नब गोस्वामी हैं, तीसरे नंबर पर कनिका कपूर , पांचवें पायदान पर अमिताभ बच्चन, सातवें पर रिया चक्रवर्ती, नौंवे पर अंकिता लोखंडे और दसवें पर कंगना रनौत हैं।
देखा जाए तो साल भर चर्चा में रहने वाली कंगना गूगल सर्च में अंकिता और रिया से पीछे रह गईं हैं। वहीं अमिताभ बच्चन को कोरोना पीड़ित होने के बाद गूगल पर सर्च किया गया। इसी साल मार्च में कनिका कपूर कोरोना से पीड़ित हो गई थी । कोरोना से संक्रमित होने वाली वो पहली सेलिब्रिटी थी इसलिए उनको भी गूगल पर काफी सर्च किया गया।
वहीं अगर बात करें अंकिता लोखड़े की तो अंकिता का नाम भी सुशांत के निधन के बाद से ही खबरों में छाया था। एक्ट्रेस ने सुशांत केस में सीबीआई जांच की मांग की थी। साथ ही वक्त – वक्त पर सुशांत के लिए अंकिता खड़ी नज़र आई थी। अंकिता ने खुलकर सुशांत के परिवार को सपोर्ट किया था। और ये बात तो सभी जानते ही है कि सुशांत और अंकिता एक लंबा वक्त साथ गुज़ार चुके थे। जिसके चलते सुशांत के फैंस की नज़रे हमेशा अंकिता के रिएक्शन पर बनी रही और अंकिता भी खबरों में छाई रहीं।