कोर्ट ने 6 दिन का रिमांड बढ़ाया, ईडी की कस्टडी में रहेंगे आईएएस समीर

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

रायपुर 21 अक्टूबर 2022। शुक्रवार की दोपहर ईडी ने आईएएस समीर विश्नोई को कोर्ट में पेश किया गया। दोनों पक्षों में सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। इसके बाद कोर्ट ने समीर की 6 दिन की रिमांड बढ़ाने के आदेश दे दिए हैं। ईडी की तरफ से दोपहर को कोर्ट में यही मांग की गई थी। कोर्ट में समीर के अलावा दो और कारोबारियों सुनील अग्रवाल, लक्ष्मीकांत तिवारी को भी पेश किया गया था।

इससे पहले कारोबारी सुनील अग्रवाल के वकील विजय अग्रवाल के मुताबिक अफसर की 6 दिन कस्टडी की मांग की गई थी। जिसका हमने विरोध किया है। दिल्ली और मुंबई की अदालतों का उदाहरण देते हुए कोर्ट से यह भी मांग की गई है कि विश्नोई को फिर से कस्टडी में रखा जाता है तो उन्हें उनके परिजनों से मिलने दिया जाए और घर का खाना खाने दिया जाए। विश्नोई पिछले 8 दिनों से ईडी की रिमांड में थे। चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रहे और आईएएस अधिकारी समीर विश्नोई को ईडी ने गिरफ्तार किया था। इनके साथ कारोबारी सुनील अग्रवाल, लक्ष्मीकांत तिवारी को भी पकड़ा गया था।

वकील ने ईडी की कार्रवाई को बताया गलत
विजय अग्रवाल ने दावा किया कि धारा 384 के तहत भी आईएएस विश्नोई पर मामला बनाया गया था। जबकि एफआईआर में धारा 384 का कोई जिक्र नहीं है। इसलिए यह कार्रवाई पूरी तरह से गलत होगी। एफआईआर को अदालत में पेश किया गया है। ईडी की तरफ से कहा गया है कि कस्टडी बढ़ाकर समीर विश्नोई से पूछताछ करना चाहते हैं। आईएएस के वकील ने कहा कि लगातार 8 दिनों से काफी पूछताछ हो चुकी है अब क्लाइंट के पास जानकारी देने के लिए और कुछ नहीं है। जांच में पूरा सहयोग किया गया इसलिए अब विश्नोई को जमानत दी जानी चाहिए। अदालत में दोनों पक्षों को सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया गया है। बाद में इसे लेकर कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। पूरी मामले की सुनवाई जस्टिस अजय सिंह की कोर्ट में हुई है।

ईडी ने पहले ही 14 दिन की रिमांड मांगी थी

पिछली सुनवाई में रायपुर की अदालत ने 8 दिन की रिमांड मंजूर की थी। हालांकि ईडी की टीम ने 14 दिन की रिमांड मांगी थी। इन 8 दिनों में ईडी को कई तरह के सबूत मिले हैं। इसमें कोल अवैध वसूली के भी सबूत शामिल हैं। ईडी ने कोर्ट में बताया है कि, समीर विश्नोई के घर में 4 किलो सोना और 20 कैरेट हीरा मिला है। इसके साथ 47 लाख रुपए कैश मिला। इन पूरी कार्रवाईयों में कारोबारियों के पास से मिले कुल कैश और गोल्ड को ईडी ने 6.5 करोड़ का बताया था। 11 अक्टूबर को कई जगहों पर ईडी ने छापे मारे थे।

‘हमें अफसरों ने धमकाकर साइन करवाए”
आईएएस समीर विश्नोई की पत्नी ने ईडी की कार्रवाई को गलत बताकर मुख्यमंत्री बघेल से शिकायत में कहा था- ईडी दफ्तर में उनसे जबरन प्रदेश के कुछ कांग्रेस नेता और कारोबारियों,अधिकारियों का नाम लेने को कहा गया। मेरे पति और मैंने ऐसा करने से इनकार कर दिया। इसके बाद ईडी के अधिकारी ऋषि वर्मा ने मुझसे और मेरे पति से कहा कि यदि हमारे अनुसार बताएं बयान नहीं दोगे तो तुम लोग और तुम्हारे परिवार वालों को जिंदगी भर जेल में सड़ा देंगे इससे मैं और मेरे पति डर गए और साइन किए।

Leave a Reply

Next Post

छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक: 'अब खिलाड़ी लिखकर देंगे-मुझे कुछ हुआ तो मैं जिम्मेदार' नए आदेश पर सियासी बयानबाजी शुरू

शेयर करेइस खेल आयोजन में एक सप्ताह में ही दो खिलाड़ियों की हुई मौत छत्तीसगढ़ रिपोर्टर रायपुर 22 अक्टूबर 2022। छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक को लेकर अब एक नया विवाद शुरू हो गया है। पूरे मामले में अब सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है। दरअसल बीते दिनों इन खेल आयोजनों में […]

You May Like

सेहत को एक नहीं बल्कि कई फायदे देता है बेल का शरबत, घर में इस तरह कर सकते हैं तैयार....|....न्यूट्रिशनिस्ट ने बताए ऐसे 3 बीज जो महिलाओं को जरूर करने चाहिए डाइट में शामिल, सेहत हमेशा रहती है अच्छी....|...."अरविंद केजरीवाल के कैंपेन में 'बड़ी बोतलें'....": अमित शाह का शराब नीति को लेकर तंज....|....कान्स लुक्स से ज्यादा ऐश्वर्या के संस्कारों की हो रही तारीफ, लोग बोले- अराध्या जैसी बेटी सबको मिले....|....मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बोले- यदि कोई व्यक्ति भ्रष्ट है तो उसे जेल जाना होगा....|....कोरबा जेल में बंद चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर की मौत, अचानक बिगड़ी थी तबीयत....|....दिल्ली में बढ़ेगा सियासी पारा, 18 मई को राहुल गांधी और पीएम मोदी करेंगे चुनावी जनसभा....|....ओडिशा पोस्टर विवाद: बीजेपी और BJD समर्थकों के हिंसक टकराव में एक की मौत, सात घायल; चुनाव आयोग ने बढ़ाई सुरक्षा....|....घाटकोपर हादसे की जांच करेगी वीजेटीआई की टीम, बीएमसी ने कहा- सात दिन के भीतर मिल सकती है रिपोर्ट....|....क्लास रूम के गटर में मिली छात्र की लाश, विरोध में बवाल, स्कूल में तोड़फोड़; परिजन बोले- हत्या हुई है