यूपी में इन महापुरुषों के नाम पर शुरू होंगी 10 योजनाएं, सीएम योगी ने किया ऐलान

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

लखनऊ 06 मार्च 2025। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट पर चर्चा करते हुए कई महत्वाकांक्षी योजनाओं का ऐलान किया। इन योजनाओं में कुल दस प्रमुख योजनाएं ऐसी हैं, जो महापुरुषों को समर्पित की गई हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन पहलों से उत्तर प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने और समाज में समरसता को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। इन योजनाओं से कृषि, उद्योग, शिक्षा, और सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण विकास होगा, साथ ही रोजगार सृजन, महिला सशक्तिकरण और बौद्धिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।

जनपदीय आर्थिक क्षेत्र की होगी स्थापना 
मुख्यमंत्री ने हर जनपद में एक “जनपदीय आर्थिक क्षेत्र” की स्थापना की घोषणा की, जिसमें प्रत्येक जनपद की विशेषताओं और संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए 100 एकड़ भूमि पर पीपीपी मॉडल के तहत इसे विकसित किया जाएगा। यह योजना देश के पहले गृहमंत्री सरदार पटेल को समर्पित होगी। इसका उद्देश्य हर परिवार से कम से कम एक व्यक्ति को रोजगार से जोड़ना है।

माता शबरी के नाम पर कृषि मंडियों में कैंटीन और विश्रामालय
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि कृषि मंडियों में माता शबरी के नाम पर कैंटीन और विश्रामालय की स्थापना की जाएगी। इससे किसानों और श्रमिकों को सस्ते दर पर भोजन और आराम की सुविधा मिलेगी। अयोध्या में भी पहले से शबरी के नाम पर एक भोजनालय बनाया गया है।

श्रमजीवी महिला हॉस्टल की स्थापना 
कामकाजी महिलाओं के लिए वाराणसी, मेरठ, प्रयागराज, गोरखपुर, कानपुर नगर, झांसी और आगरा में वर्किंग वुमेन हॉस्टल बनाए जाएंगे। ये हॉस्टल महान सामाजिक सुधारक और शासिका माता अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर स्थापित किए जाएंगे। उनकी 300वीं जयंती के अवसर पर यह पहल शुरू की जाएगी।

मेधावी छात्रा स्कूटी योजना
रानी लक्ष्मीबाई के नाम पर मेधावी बालिकाओं को स्कूटी देने की योजना शुरू की गई है। यह योजना उन्हें उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने और उनकी स्वतंत्रता संग्राम के प्रति श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से बनाई गई है।

संत रविदास के नाम पर चर्मोद्योग पार्क
संत रविदास के नाम पर प्रदेश में दो लेदर पार्क स्थापित किए जाएंगे, जिनमें से एक आगरा में होगा। यह योजना चर्म उद्योग को नई दिशा देने के साथ-साथ हजारों कारीगरों और श्रमिकों को रोजगार प्रदान करेगी।

सीड पार्क भारत रत्न चौधरी चरण सिंह के नाम पर
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह के नाम पर लखनऊ में सीड पार्क स्थापित किया जाएगा। इस पार्क से किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले बीज और कृषि संसाधन उपलब्ध होंगे, जिससे उनकी उपज में सुधार होगा।

सीएम मित्र पार्क योजना संत कबीरदास के नाम पर 
संत कबीरदास के नाम पर 10 टेक्सटाइल पार्क स्थापित किए जाएंगे। यह पार्क प्रदेश के कपड़ा उद्योग को बढ़ावा देंगे और हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। पहले लखनऊ-हरदोई में निर्माणाधीन पीएम मित्र पार्क को भी संत कबीरदास के नाम पर समर्पित किया गया है।

नगरीय क्षेत्रों में पुस्तकालय की योजना 
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में पुस्तकालयों की स्थापना की जाएगी। यह पहल उनके जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर शुरू की गई है और इसके लिए बजट में प्रावधान किया गया है।

भारत रत्न बाबा साहब के नाम पर छात्रावास
डॉ. भीमराव आंबेडकर के नाम पर समाज कल्याण छात्रावासों का पुनर्निर्माण और नव निर्माण किया जाएगा। इसका उद्देश्य दलित, पिछड़े और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को शिक्षा प्राप्त करने में मदद करना है।

दो जनजातीय संग्रहालय की योजना 
धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के 150वें जयंती वर्ष के अवसर पर मिर्जापुर और सोनभद्र में उनके नाम पर दो जनजातीय संग्रहालय स्थापित किए जाएंगे। इन संग्रहालयों का उद्देश्य जनजातीय समुदायों की संस्कृति और इतिहास को संरक्षित करना है। 

Leave a Reply

Next Post

बिहार के नवादा में दर्दनाक हादसा, बिजली तार की चपेट में आने से 4 की मौत... मची चीख-पुकार

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर पटना 06 मार्च 2025। बिहार में नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र में बुधवार को बिजली का करंट लगने से एक महिला और उसके दो बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। पुलिस सूत्रों ने बताया […]

You May Like

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बीसीसीआई का बड़ा फैसला, आईपीएल 2025 का सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित....|....राहुल गांधी बोले – सनी जोसेफ न्याय और प्रगति की लड़ाई में करेंगे नेतृत्व....|....'ऑपरेशन सिंदूर' पर भाजपा का बड़ा बयान– यह सिर्फ जवाबी हमला नहीं, आतंक के खिलाफ युद्ध है....|....छत्तीसगढ़ को पीएम का तोहफा: बस्तर को रेल से जोड़ने की ऐतिहासिक पहल को मंजूरी, सीएम साय ने किया आभार प्रकट....|....सीएम योगी बोले- सोशल मीडिया की अफवाहों से बचें... भारत हर हाल में विजयी रहेगा....|....दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष बोले- थैलेसीमिया पीड़ितों के लिए हर संभव मदद के लिए सरकार तैयार....|....कोल इंडिया के मध्य एवं पश्चिम क्षेत्र के पावर एवं एनआरएस सेक्टर के कोयला उपभोक्ताओं की बैठक एसईसीएल मुख्यालय में आयोजित....|....हुडको ने रिकॉर्ड तोड़ वित्तीय नतीजों की घोषणा की....|....केनरा रोबेको ने लॉन्च किया केनरा रोबेको मल्टी एसेट एलोकेशन फंड....|....थाना सिटी कोतवाली द्वारा मोटर सायकल चोरी के आरोपी को दिन भर मेहनत के बाद गिरफ्तार कर,भेजा जेल