छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
नई दिल्ली 10 मई 2023। बजरंग पूनिया ने कहा, बड़े टूर्नामेंट कमेटी को करवाने चाहिए, न कि उन्हें जिन पर आरोप लगे हैं.पूनिया ने कहा, ये सही और गलत की लड़ाई है. उन्होंने कहा, भारत में एक एमपी को बचाया जा रहा है. जबकि अमेरिका के राष्ट्रपति की कुर्सी चली गई. पूरा भारत बेटियों के साथ है. लेकिन कुछ लोग इसे जाति और स्टेट में बांट रहे हैं। साक्षी मलिक ने कहा, अगर हम इस लड़ाई में हारे तो हम 50 साल पीछे चले जाएंगे. उधर, विनेश फोगाट ने सवाल उठाया कि रतन टाटा ने जो पैसा दिया था, उसकी भी जांच की जाए कि वह सही जगह पहुंचा या नहीं।
एक सांसद को बचाया जा रहा- बजरंग पूनिया
बजरंग पूनिया ने कहा, बड़े टूर्नामेंट कमेटी को करवाने चाहिए, न कि उन्हें जिन पर आरोप लगे हैं.पूनिया ने कहा, ये सही और गलत की लड़ाई है. उन्होंने कहा, भारत में एक एमपी को बचाया जा रहा है. जबकि अमेरिका के राष्ट्रपति की कुर्सी चली गई. पूरा भारत बेटियों के साथ है. लेकिन कुछ लोग इसे जाति और स्टेट में बांट रहे हैं.
कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से मांगी रिपोर्ट
इससे पहले पहलवानों ने राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दाखिल की. पहलवानों ने आरोप लगाया कि इस मामले में 28 अप्रैल को एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने कुछ नहीं किया. इतना ही नहीं पहलवानों ने स्टेटस रिपोर्ट पेश करने की भी मांग की. इतना ही नहीं याचिका में पीड़ित पहलवानों के बयान 164 के तहत दर्ज कराने का निर्देश देने की भी मांग की है। इस पर सुनवाई करते हुए राउज एवेन्यू कोर्ट ने पुलिस से स्टेटस रिपोर्ट मांगी है. कोर्ट ने 12 मई तक रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है. इस मामले में अगली सुनवाई भी 12 मई को होगी।
क्या है मामला?
पहलवान 23 अप्रैल से धरना दे रहे हैं. पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. वे बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. पहलवानों की ओर से सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दाखिल की गई थी. कोर्ट के दखल के बाद दिल्ली पुलिस ने इस मामले में दो एफआईआर दर्ज की गई हैं. हालांकि, बाद में सुप्रीम कोर्ट ने याचिका बंद कर दी थी और अन्य किसी मांग के लिए निचली अदालत में जाने की सलाह दी थी।