छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, नवरात्र पर मां के साथ देखने गया था कार्यक्रम, पसरा मातम

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

कोरबा 11 अक्टूबर 2024। कोरबा रजगामार चौकी क्षेत्र अंतर्गत गेरवानी गांव में रहने वाले एक 13 वर्षीय बालक की संदीग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक का नाम समीर मंझवार था और कक्षा छठवीं का छात्र था मृतक छात्र समीर अपनी मां के साथ गांव के ही पहाड़ के उपर लगे नवरात्र का मेला देखने के लिए गया हुआ था। रात करीब नौ बजे वह लौटा और खाना खाकर सो गया सुबह मुह से झाग और बेहोशी की हालत में मिला। जहां अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। गेरवानी निवासी घुरसिह मंझवार खेती किसानी का काम करता है वही खाली समय मे मजदूरी करता है उसकी पत्नी और दो बच्चे हैं। अष्टमी की रात उसका बड़ा बेटा समीर और उसकी मां गांव के पास ही पहाड़ा वाली मां के दरबार में नवरात्र देखने गए हुए थे जहां प्रसाद और खिचड़ी का भोग ग्रहण करने के बाद देर रात घर वापस लौटे दोनों बिना खाना खा ही सो गए जब शुक्रवार की सुबह काफी समय बीत जाने के बाद समीर बिस्तर से नहीं उठा इस दौरान उसकी मां उसे उठाने के लिए गई तो बेहोशी की हालत में पड़ा मिला और उसके मुंह से झाग निकल रहा था इसकी सूचना उसने अपने परिजनों और आसपास को दी जहां मौके पर पहुंच तत्काल उसे जिला मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

मृतक छात्र के पिता ने बताया कि वह गांव के पास ही अपनी जमीन पर मूंगफली का खेती कर रहा है जहां जंगली जानवरों से बचने के लिए रखवाली के लिए गया हुआ था उसकी पत्नी ने फोन कर उसे घटनाक्रम की जानकारी दी जब मौके पर पहुंचा तो उसकी बेटे की मौत हो चुकी थी। मृतक छात्र कक्षा छठवीं का छात्र था और पढ़ने लिखने में काफी होनहार था गांव के पास स्थित माध्यमिक शाला में पढ़ाई करता था जहां इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दिलीप झा ने बताया कि जिला मेडिकल कॉलेज से मिले मेमो के आधार पर छात्र के परिजनों का बयान दर्ज किया गया है वही पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम कराया गया है जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का वास्तविक कारण पता चल सकेगा।

Leave a Reply

Next Post

वारी एनर्जीज लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम 21 अक्टूबर को खुलेगा

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव/ (अनिल बेदाग) मुंबई 17 अक्टूबर 2024। वारी एनर्जीज लिमिटेड (“कंपनी”) सोमवार, 21 अक्टूबर, 2024 को इक्विटी शेयरों (“ऑफ़र”) का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम खोलने का प्रस्ताव करती है। एंकर निवेशक बोली तिथि बिड/ऑफ़र खुलने की तिथि से एक कार्य दिवस पहले है, जो शुक्रवार, 18 अक्टूबर, […]

You May Like

सुंदरगढ़ में दो गुटों के बीच झड़प में तीन महिला समेत पांच की मौत, घायलों का अस्पताल में इलाज जारी....|....नक्सलियों ने मुखबिरी के आरोप में एक शख्स को उतारा मौत के घाट, ग्रामीणों में दहशत का माहौल....|....अस्पताल में बिना भुगतान को लेकर हुआ विवाद, परिजनों ने जमकर हंगामा करते हुए की तोड़फोड़....|....एमपी के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 7 हाथी मृत पाए गए, 3 की हालत खराब... जांच में जुटी वन टीम....|....झारखंड में घुसपैठ पर कांग्रेस का दावा, 'इसे रोकने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की'; बीजेपी पर लगाए आरोप....|....रक्षा हितधारकों से बोले राजनाथ, ऐसे विचार और उत्पाद लेकर आएं जो सशस्त्र बलों की जरूरत बन जाएं....|....राम आएंगे : आज जगमग हो उठेगी अयोध्या... योगी करेंगे राजतिलक, दीपोत्सव में राम की पैड़ी पर जलेंगे 25 लाख दीये....|....बलिया में दर्दनाक हादसा: बिहार पुलिस के जवानों से भरी बस पलटी, 30 घायल; चार की हालत गंभीर....|....गाजियाबाद की कचहरी में बवाल: जज को घिरता देख किया लाठीचार्ज... पुलिसवालों ने वकीलों को जड़े थप्पड़; बरसाई लाठी....|....सलमान खान को फिर मिली धमकी, दो करोड़ रुपये की भी की गई मांग, मुंबई पुलिस ने दर्ज की एफआईआर