अब किन्नरों ने किया ये बड़ा ऐलान, 22 जनवरी को खास बनाने के लिए लिया फैसला

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 15 जनवरी 2024। किन्नर’ समुदाय ने बरेली में एक अद्वितीय पहल की योजना बनाई है, जिसमें वे 22 जनवरी को राम मंदिर में होने वाले ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के दिन पैदा हुए नवजात बच्चों को आशीर्वाद देने का एक अनूठा तरीका अपना रहें है। समुदाय के सदस्यों ने एक घोषणा करते हुए कहा है कि वे माता-पिता से पारंपरिक उपहार और पैसे नहीं मांगेंगे हैं बल्कि वे जो भी मिलेगा, उसे सहर्ष स्वीकार करेंगे।  समुदाय की सदस्य शारदा ने बताया, “हम उन परिवारों के घरों में जाएंगे जिनके बच्चे मंदिर में ‘प्राण प्रतिष्ठा’ के दिन पैदा हुए हैं और उन्हें बधाई गीत गाएंगे। हम इन परिवारों से नेग (पैसा या उपहार) नहीं मांगेंगे, बल्कि वे हमें जो भी देंगे, उसे सहर्ष स्वीकार करेंगे।” हर साल वंचित परिवारों के पांच बच्चों की स्कूल फीस भरने वाली शारदा ने कहा कि वे इलाके के हर घर में पांच दीपक भेज रहे हैं ताकि हर कोई 22 जनवरी को अपने घरों में दीपक जला सके। “हम अपने जीवन में राम मंदिर के दर्शन करने के लिए बहुत भाग्यशाली हैं। लगभग 500 वर्षों तक चले इस संघर्ष में, कई लोग भगवान राम के मंदिर को देखने की अधूरी इच्छा के साथ मर गए।

शारदा ने आगे कहा,  उन्होंने कहा कि जब भगवान राम वनवास जा रहे थे तो अवध के सभी लोग उनके पीछे चलने लगे, लेकिन फिर उनके अनुरोध पर किन्नरों को छोड़कर सभी लोग अयोध्या लौट आए। “उन्होंने भगवान राम की स्तुति में भजन गाए और तमसा नदी के पास 14 वर्षों तक उनकी पूजा की। जब वह अपने राज्य में लौटे, तो वह उनके प्रति उनकी भक्ति देखकर प्रसन्न हुए और उन्होंने उन्हें ‘वरदान’ (वरदान) दिया कि यदि किन्नरों ने बधाई गीत गाकर नवजात शिशुओं को आशीर्वाद दिया, तो बच्चे जीवन में समृद्ध होंगे। 

शारदा ने कहा, “आज यह भगवान राम की कृपा है कि हम बच्चों को आशीर्वाद देते हैं। 22 जनवरी के बाद हम ‘राम लला’ के दर्शन के लिए अयोध्या जाएंगे।” नैना देवी ने कहा कि वे “प्राण प्रतिष्ठा” के बाद अयोध्या जाएंगे और 22 जनवरी को पैदा हुए बच्चों को उपहार भी देंगे। उन्होंने कहा, “और कुछ नहीं तो कम से कम एक गेंदा का फूल ही देंगे।”इसके साथ सरस्वती देवी ने कहा कि वे गरीब परिवार के बच्चों को भी आशीर्वाद देंगे। “हमने घर-घर जाकर 1,000 लैंप मुफ्त बांटने का लक्ष्य रखा है।

समुदाय के एक अन्य सदस्य गौरी ने कहा कि वे कुछ दोस्तों के साथ 22 जनवरी को ट्रेनों में भगवान राम के भक्ति गीत गाएंगे और अभिषेक समारोह के बाद प्रत्येक यात्री को अयोध्या जाने के लिए आमंत्रित करेंगे। बरेली जंक्शन पर खड़ी श्वेता ने कहा कि उनकी टीम एक सप्ताह के लिए ट्रेन में यात्रियों को निमंत्रण के तौर पर 50 किलोग्राम गेंदे के फूल देगी। इस अद्वितीय पहल के अंतर्गत, ये सदस्य बरेली के हर घर में पांच दीपक भेज रहे हैं ताकि लोग 22 जनवरी को अपने घरों में दीपक जला सकें।

Leave a Reply

Next Post

राष्ट्रपति के तीन दत्तक पुत्रों की जलकर हुई मौत, घर का सामान हुआ राख, मंजर देख सहम गये लोग

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर कबीरधाम 15 जनवरी 2024। कबीरधाम जिले के वनांचल क्षेत्र कुकदूर थाना के ग्राम पंचायत माठपुर के आश्रित ग्राम नागाडबरा में झोपड़ी में आग लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। जिन तीन लोगों की मौत हुई है, वे राष्ट्रपति के दत्तक […]

You May Like

हार्दिक के समर्थन में गंभीर ने डिविलियर्स-पीटरसन को लताड़ा, अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने दिया जवाब....|....नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, बाल-बाल बचे टीआई, इलाके में सर्चिंग अभियान जारी....|....राहुल गांधी की रैली में घायल हुए बुजुर्ग को देखने अस्पताल पहुंचीं प्रियंका गांधी, हालचाल लिया....|....सचिन तेंदुलकर की सुरक्षा में तैनात जवान ने सरकारी बंदूक से की आत्महत्या....|....चारधाम यात्रा में अब तक 11 श्रद्धालुओं की मौत, भीड़ के चलते 2 दिन तक बंद रहेगा ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन....|....एचसीएल खदान में फंसे सभी 14 लोगों को बाहर निकाला गया, एक की मौत; रात भर चला रेस्क्यू ऑपरेशन....|....दिल्ली लखनऊ के बाद अब कानपुर के 10 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, रूसी सर्वर से जुड़ा है ईमेल....|....ग्वालियर राजघराने की राजमाता माधवी का निधन, सीएम समेत अन्य नेताओं ने जताया दुख....|....होर्डिंग दुर्घटना में मलबे के नीचे मिले 2 अन्य शव, 40 घंटे बाद भी बचाव अभियान जारी....|....पूर्व सीएम भूपेश बोले- रायबरेली के लोग लोकसभा सदस्य नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री चुनने जा रहे हैं