बीजेपी की लोकसभा चुनाव तैयारियों पर पीसीसी चीफ दीपक बैज का तंज, कहा- ये सिर्फ चुनाव के लिए बनाते हैं प्रोपेगेंडा

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की तैयारियों को लेकर कहा कि इनके पास कुछ बचा नहीं है. ये सिर्फ चुनाव के लिए प्रोपेगेंडा बनाते हैं. उनके पास राम मंदिर के अलावा कोई मुद्दा नहीं. गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई पर भाजपा चुनाव नहीं लड़ती. इसके साथ ही उन्होंने अन्य मुद्दों पर भी अपना बयान दिया है। 25 दिसंबर को भाजपा के सुशासन दिवस मनाएगी और प्रदेश के किसानों को सरकार बोनस देगी. इसपर दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसान प्रदेश के लिए रीड की हड्डी हैं. जिस दिन पहली कैबिनेट की बैठक हुई उस दिन उन्हें बोनस भाजपा देती हमने तो पत्र भी लिखा था।

लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पीसीसी चीफ बैज ने कहा लोकसभा चुनाव को लेकर हमारी तैयारी है. प्रदेश कार्यालय में कल लगातार बैठके हुई. सभी पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष मौजूद रहे. हम सभी क्षेत्रों में जायेंगे पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. लोकसभा चुनाव के लिए हम जी तोड़ मेहनत करेंगे। सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ का प्रभार मिलने पर बैज ने कहा, पूर्व प्रभारी कुमारी सैलजा ने भी अच्छा काम किया. नए प्रभारी राजस्थान के युवा हैं, वे अनुभवी हैं. इससे छत्तीसगढ़ को फायदा होगा।

भाजपा के कार्यकाल में कांग्रेस की योजनाएं बंद होगी इस सवाल पर दीपक बैज ने कहा, हम चाह रहे हैं कि गोबर खरीदी, गौठान की योजना निरंतर चलती रहे. बिजली बिल हाफ योजना भी चलनी चाहिए. ये जनता से जुड़ी योजनाएं हैं, जिसका सीधा लाभ उन्हें मिल रहा है. इन योजनाओं को बंद नहीं करना चाहिए।

Leave a Reply

Next Post

खरगे का बेरोजगारी को लेकर केंद्र पर प्रहार, कहा- देश का युवा पूछ रहा सालाना दो करोड़ नौकरियां कहां गईं?

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर नई दिल्ली 24 दिसंबर 2023। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को कहा कि बेरोजगारी देश का सबसे ज्वलंत मुद्दा है। भाजपा नीत केंद्र सरकार पर हमला करते हुए खरगे ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘देश का युवा पूछ रहा है कि सालाना दो […]

You May Like

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले- रामभक्तों और रामद्रोहियों के बीच है लोकसभा चुनाव....|....'आप ये मत सोचिए कि मैं रायबरेली से चुनाव लड़ रहा हूं...अमेठी का हूं और अमेठी का ही रहूंगा': राहुल गांधी....|....छत्तीसगढ़ बीजेपी के मंत्रियों और विधायकों ने ओडिशा और झारखंड में झोंकी ताकत; गिना रहे मोदी सरकार की उपलब्धियां....|....सेहत को एक नहीं बल्कि कई फायदे देता है बेल का शरबत, घर में इस तरह कर सकते हैं तैयार....|....न्यूट्रिशनिस्ट ने बताए ऐसे 3 बीज जो महिलाओं को जरूर करने चाहिए डाइट में शामिल, सेहत हमेशा रहती है अच्छी....|...."अरविंद केजरीवाल के कैंपेन में 'बड़ी बोतलें'....": अमित शाह का शराब नीति को लेकर तंज....|....कान्स लुक्स से ज्यादा ऐश्वर्या के संस्कारों की हो रही तारीफ, लोग बोले- अराध्या जैसी बेटी सबको मिले....|....मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बोले- यदि कोई व्यक्ति भ्रष्ट है तो उसे जेल जाना होगा....|....कोरबा जेल में बंद चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर की मौत, अचानक बिगड़ी थी तबीयत....|....दिल्ली में बढ़ेगा सियासी पारा, 18 मई को राहुल गांधी और पीएम मोदी करेंगे चुनावी जनसभा