विराट कोहली और एबी डिविलियर्स से सीखना चाहिए’, शाहिद अफरीदी ने बाबर आजम की कर दी किरकिरी

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्‍ली 01 मार्च 2023। पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान शाहिद अफरीदी ने दावा किया है कि बाबर आजम को खुद को मैच विनर साबित करना बाकी है। जहां अफरीदी ने सहमति जताई कि बाबर आजम दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाजों में से एक हैं, वहीं उन्‍होंने कहा कि विराट कोहली और एबी डिविलियर्स से पाक कप्‍तान को मैच फिनिश करना सीखना चाहिए। बाबर आजम ने पिछले कुछ सालों में खुद को बेहतरीन बल्‍लेबाज के रूप में साबित किया, लेकिन टी20 क्रिकेट में उनके स्‍ट्राइक रेट पर हमेशा सवाल खड़े होते रहे हैं। दाएं हाथ के बल्‍लेबाज टी20 क्रिकेट में पाकिस्‍तान के लिए ओपनिंग करते हैं, लेकिन कुछ मौकों पर वो अच्‍छे गेंदबाजी आक्रमण के सामने संघर्ष करते दिखे।

बाबर आजम को सीखना होगा

शाहिद अफरीदी ने बातचीत में कहा कि बाबर आजम पाकिस्‍तान क्रिकेट का चेहरा हैं, लेकिन उन्‍हें मैच फिनिश करना सीखने की जरुरत है। अफरीदी ने कहा, ‘कोई शक नहीं कि बाबर आजम दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी हैं और वो पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम का अभिमान हैं। हालांकि, एबी डिविलियर्स और विराट कोहली के साथ उनका नाम लेने में एक चीज रोक रही है, वो है मैच फिनिश करना। बाबर आजम को खुद को मैच विनर साबित करने की जरुरत है।

बाबर आजम ने 2022 में दो प्रमुख आईसीसी अवॉर्ड्स जीते। उन्‍होंने साल के सर्वश्रेष्‍ठ वनडे खिलाड़ी और साल के सर्वश्रेष्‍ठ क्रिकेटर का खिताब जीता। आईसीसी ने बाबर आजम को आईसीसी की साल की वनडे टीम का कप्‍तान भी बनाया। बाबर आजम ने बताया था कि निजी कीर्तिमान उनके लिए मायने नहीं रखते और वो आईसीसी वर्ल्‍ड कप खिताब जीतना चाहते हैं।

बाबर आजम ने ये बनाया लक्ष्‍य

आईसीसी से हाल ही में हुई बातचीत में बाबर आजम ने कहा था, ‘लक्ष्‍य है वर्ल्‍ड कप टीम का हिस्‍सा बनना और टूर्नामेंट जीतना। विश्‍व कप आने वाला है और मेरा लक्ष्‍य अच्‍छा प्रदर्शन करना है ताकि हम इसे जीत सके। आपने व्‍यक्तिगत रूप से कई चीजें देखी होगी, लेकिन मेरा लक्ष्‍य इस समय विश्‍व कप जीतना है। इस साल विश्‍व कप के कारण हमें काफी सफेद गेंद क्रिकेट खेलनी है। आपको एक-एक करके कदम बढ़ाने की जरुरत है।’

Leave a Reply

Next Post

मध्यप्रदेश बजट 2023-24: महिलाओं को शिवराज 'मामा' का साथ, 1.02 लाख करोड़ रुपये की योजनाएं घोषित

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर भोपाल 01 मार्च 2023। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बार के बजट में पूरा जोर महिलाओं पर दिया है। लाड़ली लक्ष्मी योजना के बाद लाड़ली बहना योजना की घोषणा की है। इसके तहत पात्र महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए