छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
भोपाल 01 मार्च 2023। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बार के बजट में पूरा जोर महिलाओं पर दिया है। लाड़ली लक्ष्मी योजना के बाद लाड़ली बहना योजना की घोषणा की है। इसके तहत पात्र महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा एक बड़ी घोषणा के तौर पर प्रदेश के करीब पांच हजार स्कूलों में 12वीं की परीक्षा में टॉप करने वाली छात्राओं को ई-स्कूटी दी जाएगी। नारी शक्ति के लिए 1.02 लाख करोड़ रुपये के प्रावधान किए गए हैं। वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट भाषण के दौरान कहा कि नारी के सशक्त होने पर परिवार सशक्त होता है। परिवार के सशक्त होने पर प्रदेश सशक्त होता है और प्रदेश के सशक्त होने पर राष्ट्र सशक्त होता है। हमारी सरकार की मंशा है कि नारी परिवार में नेतृत्व और निर्णय लेने की भूमिका में आए। इसके साथ वह स्वयं की रोजमर्रा की जरूरतों के लिए आर्थिक रूप से अन्य किसी पर आश्रित न रहे। कन्या रत्न की पहली किलकारी से लेकर उसके संपूर्ण जीवनकाल में हमारी सरकार, उसके साथ है।
उपलब्धिः सरकार का दावा है कि इन योजनाओं का ही परिणाम है कि 2015-16 की तुलना में वर्ष 2020-21 में जन्म के समय लिंगानुपात 927 से बढ़कर 956 हो चुका है। लाड़ली लक्ष्मी योजना में अब तक 44 लाख 39 हजार से अधिक बालिकाएं लाभान्वित हुई हैं।
नारी शक्ति की उड़ान के लिए यह हैं प्रावधान
- 929 करोड़ रुपये लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए।
- 8,000 करोड़ रुपये लाड़ली बहना योजना के लिए।
- 1,535 करोड़ रुपये वृद्ध एवं असहाय महिलाओं को 600 रुपये प्रतिमाह भुगतान के लिए
- 80 करोड़ रुपये कन्या विवाह एवं निकाह योजना के लिए। आर्थिक कमजोर बेटियों के विवाह के लिए 55 हजार रुपये की सहायता दी जाती है।
- 1,000 करोड़ रुपये महिलाओं को स्वयं का कारोबार शुरू करने के लिए।
- 400 करोड़ रुपये प्रसूति सहायता योजना के लिए।
- 83 करोड़ रुपये बेटियों को स्कूल-कॉलेज की पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति (गांव की बेटी योजना, प्रतिभा किरण योजना)
- 660 करोड़ रुपये राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं महिलाओं को अनुदान के अतिरिक्त ब्याज भुगतान के लिए