मध्यप्रदेश बजट 2023-24: महिलाओं को शिवराज ‘मामा’ का साथ, 1.02 लाख करोड़ रुपये की योजनाएं घोषित

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

भोपाल 01 मार्च 2023। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बार के बजट में पूरा जोर महिलाओं पर दिया है। लाड़ली लक्ष्मी योजना के बाद लाड़ली बहना योजना की घोषणा की है। इसके तहत पात्र महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा एक बड़ी घोषणा के तौर पर प्रदेश के करीब पांच हजार स्कूलों में 12वीं की परीक्षा में टॉप करने वाली छात्राओं को ई-स्कूटी दी जाएगी। नारी शक्ति के लिए 1.02 लाख करोड़ रुपये के प्रावधान किए गए हैं।  वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट भाषण के दौरान कहा कि नारी के सशक्त होने पर परिवार सशक्त होता है। परिवार के सशक्त होने पर प्रदेश सशक्त होता है और प्रदेश के सशक्त होने पर राष्ट्र सशक्त होता है।  हमारी सरकार की मंशा है कि नारी परिवार में नेतृत्व और निर्णय लेने की भूमिका में आए। इसके साथ वह स्वयं की रोजमर्रा की जरूरतों के लिए आर्थिक रूप से अन्य किसी पर आश्रित न रहे। कन्या रत्न की पहली किलकारी से लेकर उसके संपूर्ण जीवनकाल में हमारी सरकार, उसके साथ है।  

उपलब्धिः सरकार का दावा है कि इन योजनाओं का ही परिणाम है कि 2015-16 की तुलना में वर्ष 2020-21 में जन्म के समय लिंगानुपात 927 से बढ़कर 956 हो चुका है। लाड़ली लक्ष्मी योजना में अब तक 44 लाख 39 हजार से अधिक बालिकाएं लाभान्वित हुई हैं। 

नारी शक्ति की उड़ान के लिए यह हैं प्रावधान

  • 929 करोड़ रुपये लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए।
  • 8,000 करोड़ रुपये लाड़ली बहना योजना के लिए।
  • 1,535 करोड़ रुपये वृद्ध एवं असहाय महिलाओं को 600 रुपये प्रतिमाह भुगतान के लिए 
  • 80 करोड़ रुपये कन्या विवाह एवं निकाह योजना के लिए। आर्थिक कमजोर बेटियों के विवाह के लिए 55 हजार रुपये की सहायता दी जाती है। 
  • 1,000 करोड़ रुपये महिलाओं को स्वयं का कारोबार शुरू करने के लिए। 
  • 400 करोड़ रुपये प्रसूति सहायता योजना के लिए। 
  • 83 करोड़ रुपये बेटियों को स्कूल-कॉलेज की पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति (गांव की बेटी योजना, प्रतिभा किरण योजना) 
  • 660 करोड़ रुपये राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं महिलाओं को अनुदान के अतिरिक्त ब्याज भुगतान के लिए

Leave a Reply

Next Post

यूपी विधानमंडल सत्र: सपा पर फिर बरसे सीएम योगी, बोले- माफियाओं को इन लोगों ने खड़ा किया

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर लखनऊ 01 मार्च 2023। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वित्तवर्ष 2023-24 के लिए पेश किए गए बजट के आकार पर कहा कि यह बजट पिछले छह साल में प्रदेश की अर्थव्यवस्था में हुए विकास को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले बजट का […]

You May Like

IPL 2025: पहले सीजन में धोनी थे सबसे महंगे, इस बार तीन गुना ज्यादा पाकर पंत ने बनाया रिकॉर्ड....|....गाबा के बाद पर्थ में टूटा ऑस्ट्रेलिया का घमंड, भारत ने पहला टेस्ट 295 रन से जीतकर 1-0 की बढ़त बनाई....|....संभल बवाल: हिंसा प्रभावित इलाकों में कर्फ्यू जैसे हालात; सपा सांसद और विधायक के बेटे पर FIR, कुल 2500 पर केस....|....लोकसभा-राज्यसभा बुधवार तक स्थगित, अदाणी केस-संभल हिंसा मुद्दे पर विपक्ष का जोरदार हंगामा....|....महाराष्ट्र में हार के बाद कांग्रेस में हाहाकार, नतीजों के दो दिन बाद नाना पटोले ने दिया इस्तीफा....|....महायुति की बैठकों का दौर, सीएम पद के लिए दबाव की राजनीति; भाजपा शीर्ष नेतृत्व करेगा अंतिम फैसला....|....'बिहार एक असफल राज्य, इसके विकास के लिए जबरदस्त कोशिश करने की जरूरत', अमेरिका में बोले प्रशांत किशोर....|....'संविधान को लेकर राजनीति करना कतई ठीक नहीं', शीतकालीन सत्र से पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बोले....|....'जिन्हें जनता ने बार-बार नकारा, वे ही लोकतंत्र का अनादर कर रहे', संसद सत्र की शुरुआत पर बोले पीएम मोदी....|.... 'सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर न्यायाधीशों के फैसलों को प्रभावित...', बोले पूर्व सीजेआई