कांग्रेस महाधिवेशन की तैयारी: सीएम भूपेश ने किया टेंट सिटी का भूमिपूजन, 14 हजार लोगों के लिए बनेगा डोम

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  

रायपुर 10 फरवरी 2023। छत्तीसगढ़ कांग्रेस नवा रायपुर में प्रस्तावित कांग्रेस महाधिवेशन की तैयारी को लेकर जुट गई है। इसे लेकर पार्टी हर व्यवस्था करने में लगी है। इसी क्रम में सीएम भूपेश बघेल ने नवा रायपुर में प्रस्तावित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय महाअधिवेशन स्थल पर टेंट सिटी निर्माण का भूमिपूजन किया।  मेला ग्राउंड पर महाधिवेशन के लिए 13-14 हजार लोगों की बैठक क्षमता वाला भव्य डोम बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंत्रियों और कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ नवा रायपुर पहुंचे। टेंट लगाने वाली कंपनी के प्रतिनिधियों से बातचीत कर की। इसके बाद वहां नारियल फोड़कर पूजा-अर्चना कर मिठाई बांटी गई। 

इस दौरान सीएम ने कहा कि विचार, रणनीति और देश की दिशा निर्धारित करने के लिए आयोजित इस मंथन महायज्ञ से जनकल्याण और भारत जोड़ने का संकल्प और अधिक मजबूत होगा। इस औपचारिक पूजा के साथ वहां टेंट आदि निर्माण का काम शुरू हो गया है। महाधिवेशन के आखिरी दिन एक आमसभा होगी। यह सभा पुरखौती मुक्तांगन से लगे खाली मैदान पर होगी। टेंट में 3-14 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था रहेगी। दोनों साइड में किचन भी होगा। पत्रकारों के लिए अलग से पंडाल बन रहा है ,जहां सारी सुविधाएं होगी। 

सिटी टेंट में किचन की व्यवस्था 
सिटी टेंट में किचन की व्यवस्था भी रहेगी। जहां सभी के लिए चाय नाश्ते से लेकर भोजन की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा कांग्रेस के इतिहास पर केंद्रित एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इसमें राज्य सरकार की उपलब्धियों के स्टाल और स्थानीय उत्पादों के बिक्री के लिए भी स्टाल लगाए जाएंगे। 

24, 25, 26 फरवरी को नवा रायपुर में कांग्रेस का राष्ट्रीय महाधिवेशन 
बता दें कि 24, 25, 26 फरवरी को नवा रायपुर में कांग्रेस का राष्ट्रीय महाधिवेशन प्रस्तावित है। अधिवेशन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत देशभर के 12 से 14 हजार से कांग्रेसी शामिल होंगे। इनके रुकने के लिए नवा रायपुर के मेला ग्राउंड में टेंट सिटी बनाई जा रही है। लगभग 60 एकड़ में फैले इस मैदान में ही महाधिवेशन होना है। देशभर से आने वाले पदाधिकारियों और नेताओं की बैठकें इसी डोम में होगा।

इन विषयों पर रहेगा फोकस
महाधिवेशन में राजनीतिक, आर्थिक, अंतरराष्ट्रीय संबंध, कृषि, सामाजिक न्याय, शिक्षा और रोजगार पर बात होगी। इस मौके पर सीएम के साथ वन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर, प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा सहित पार्टी के तमाम पदाधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Next Post

रायपुर में जुटेंगे देश के फेमस साहित्यकार और कवि: दो दिवसीय कार्यक्रम 'घृणा के समय में प्रेम' पर रखेंगे विचार

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   रायपुर 10 फरवरी 2023। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़  संस्कृति परिषद के तत्वावधान में 11 और 12 फरवरी को ‘घृणा के समय में प्रेम’ विषय पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम सिविल लाइंस न्यू सर्किट हाउस के कन्वेंशन हॉल […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए