छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
बीजापुर 16 अक्टूबर 2022। बीजापुर जिले में नक्सलियों ने दो आदिवासियों पर मुखबिरी का आरोप लगाकर भरी सभा में उनकी हत्या कर दी। नक्सलियों ने दोनों आदिवासियों पर उनकी मुखबिरी करने का आरोप लगाकर वारदात को अंजाम दिया। बीजापुर थाना क्षेत्र के पेद्दाकोरमा निवासी राजू मोडियम और पूसनार निवासी दूला कोडमे पर नक्सलियों की मुखबिरी करने का आरोप लगाकर हत्या कर दी गई। नक्सलियों ने पेद्दाकोरमा में जनअदालत लगाने के बाद दोनों ग्रामीणों की हत्या कर दी गई।
बीजापुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) आंजनेय वार्ष्णेय के मुताबिक, ऐसी सूचना मिली है, जिसकी पुष्टि की जा रही है। इस मामले में मृतकों के परिजन शिकायत दर्ज कराने पुलिस के पास नहीं पहुंचे हैं।
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ के डोमीकला बेस कैंप में आरक्षक ने खुद को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस
राजनांदगांव। नवीन जिले मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में औंधी थाना क्षेत्र के डोमीकला बेस कैंप में रविवार सुबह एक आरक्षक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने के पीछे की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। एडिशनल एसपी मोहला-मानपुर-अंबागढ़ पुपलेश पात्रे ने बताया कि डोमीकला बेस कैंप में रविवार सुबह लगभग सात बजे के करीब आरक्षक बेदराम ने खुद के राइफल से अपने आप को गोली मार ली। वहीं गोली की आवाज सुनते ही आसपास के जवान घटनास्थल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी।
सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं। आरक्षक बेदराम उम्र की उम्र 35 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।