भाजपा महिला मोर्चा के आंदोलन पर सीएम बघेल का पलटवार, कहा- पहले रमन सिंह से जाकर मांगे हिसाब…

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

रायपुर 28 सितंबर 2022। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शराबबंदी को लेकर भाजपा महिला मोर्चा द्वारा किए जा रहे आंदोलन पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि पहले महिला मोर्चा की कार्यकर्ता रमन सिंह से पूछ लें कि उन्होंने शराबबंदी क्यों नहीं की. रमन सिंह ने कहा था कि सरकार चली जाए, लेकिन शराबबंदी करेंगे. रमन सिंह ने जो वादें किए थे, वो 15 साल में पूरे क्यों नहीं किए. महिला मोर्चा को पहले रमन सिंह से हिसाब मांगना चाहिए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा में मोहन भागवत के मस्जिद और मदरसा जाने पर कहा कि मोहन भागवत और संघ पर भारत जोड़ो यात्रा का असर है. मस्जिद और मजार दोनों जगह गए. अभी तो तीन सप्ताह ही यात्रा को हुआ. जैसे-जैसे कारवां बढ़ते जाएगा असर और दिखेगा. देश में बहुत से परिवर्तन दिखाई देंगे। वहीं रुपए की कीमत में आ रही गिरावट पर मुख्यमंत्री ने रुपए की तुलना पीएम मोदी की उम्र से करते हुए कहा कि जैसे-जैसे पीएम मोदी की आयु बढ़ रही है, रुपया गिरते जा रहा है. रुपया का इस तरह गिरावट ठीक नहीं है. ईडी-आईटी की कार्रवाई को लेकर कहा कि भारत की जांच एजेंसियां छत्तीसगढ़ आए स्वागत है. लेकिन किसी को परेशान करने की नीयत से कार्रवाई न करें. व्यापारियों की ओर से ऐसी बातें कही जा रही है. एजेंसियां अपने अधिकारों का दुरुपयोग न करें।

उन्होंने कहा कि हमने व्यापारियों से कहा कि अगर कहीं से कोई परेशान करे, तो शिकायत करें. छत्तीसगढ़ पुलिस शिकायतों पर कार्रवाई करेगी. सेंट्रल एजेंसियां अपने उद्देश्यों से भटक गई हैं. चिटफंड मामले में ईडी क्यों कार्रवाई नहीं कर रही है? सेंट्रल एजेंसियां रिमोट की तरह काम कर रही हैं। आदिवासी आरक्षण को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि जिसका जो हक है वो मिलना चाहिए. आदिवासी समाज के लोगों ने मुलाकात की थी. मैंने आदिवासी समाज को भरोसा दिया, सरकार उनके साथ है. आदिवासी के साथ-साथ एससी वर्ग, ओबीसी वर्ग, ईडब्लूएस सबको आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए. हाईकोर्ट के फैसले को सरकार सुप्रीम कोर्ट जा रही है. हमने देश के तीन नामी वरिष्ठ वकीलों को लगाया है. सरकार मजबूती से अपना पक्ष रखेगी।

भाजपा अध्यक्ष के एक्सटेंशन पर फिर उठाया सवाल

मुख्यमंत्री ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा को दूसरा कार्यकाल मिलने पर फिर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा, कांग्रेस संगठन में चुनाव चल रहा है। 30 सितम्बर तक नामांकन होना है। कौन-कौन मैदान में रहेंगे नहीं रहेंगे यह 30 तारीख तक स्पष्ट हो जाएगा। अब भाजपा के लोग बताएं कि उनके अध्यक्ष का चुनाव कैसे हो गया। कोई नामांकन नहीं, कोई प्रत्याशी नहीं, काेई दावेदार नहीं, कोई हलचल नहीं, कोई चर्चा नहीं और अध्यक्ष बन गए। दो आदमी ने बना दिया।

Leave a Reply

Next Post

पाकिस्तान के पास नहीं है ऐसा ऑलराउंडर, शाहिद अफरीदी ने खोली अपनी टीम की पोल

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर नई दिल्ली 28 सितंबर 2022। द्विपक्षीय सीरीज का पहला मैच हारने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज को अपने नाम किया। इस सीरीज में भारत के लिए एक हीरो हार्दिक पांड्या भी थे, जिन्होंने पहले मैच में ऑस्ट्रेलियाई […]

You May Like

वाईएसआरसीपी, टीडीपी और जनसेना भाजपा की बी टीम', आंध्र प्रदेश में विपक्ष पर भड़के राहुल गांधी....|....तरुण तहलियानी की मौजूदगी में अनन्‍या पांडे ने किया "तस्‍वा" का उद्घाटन....|....सोनू बग्गड़ को पहली पंजाबी फ़िल्म "ट्रेवल एजेंट" के लिए धर्मेंद्र ने दिया आशीर्वाद....|....झारखंड के नक्सल प्रभावित इलाकों में पोलिंग पार्टियों की हेलीकॉप्टर से रवानगी शुरू....|....बीजापुर में 12 नक्सलियों के शव को जिला अस्पताल लाया गया....|....करीना कपूर को मध्य प्रदेश हाइकोर्ट का नोटिस; धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप....|....सीएम साय समेत मंत्रियों, विधायकों और सांसदों ने ओडिशा-झारखंड में डाला डेरा, कर रहे धुआंधार प्रचार....|....जगदलपुर की 14 सदस्यीय टीम पहुंची उत्तराखंड, चमोली में बर्फ से घिरे पहाड़ की चोटी पर फहराया तिरंगा....|....टाॅप बॉलीवुड अभिनेत्रयों को ब्रांड एंबेसडर बनाने वाले बिल्डर पर ED का एक्शन, 52 करोड़ की संपत्ति जब्त....|....चेन्नई की हार से जागी इन टीमों की उम्मीद,आरसीबी-गुजरात भी दौड़ में बरकरार