ट्विटर अधिग्रहण विवाद में 17 अक्टूबर से चलेगा ट्रायल, एलन मस्क ने दाखिल किया प्रतिवाद

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 30 जुलाई 2022। टेस्ला के मुखिया और दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क ने ट्विटर के साथ अधिग्रहण को लेकर हुए विवाद मामले में कोर्ट में अपनी ओर से प्रतिवाद दाखिल किया है। बता दें कि 44 बिलियन डॉलर की डील को रद्द करने के मामले में ट्विटर ने मस्क के खिलाफ कोर्ट का खटखटाया था। अब इस मामले में एलन मस्क ने भी अपनी ओर से जवाब दाखिल कर दिया है।

शुक्रवार (29 जुलाई) को मस्क की कानूनी टीम ने कोर्ट में 164 पन्नाें प्रतिवाद दायर किया है। जिसमें माइक्रोब्लाॅगिंग साइट की ओर से लगाए गए आरोपों का जवाब दिया गया है। अब मस्क और ट्विटर के बीच की इस कानूनी लड़ाई में सुनवाई 17 अक्टूबर से शुरू होगी। डेलावेयर कोर्ट ऑफ चांसरी में दायर इस मामले में न्यायाधीश कैथलीन मैककॉर्मिक ने इस संबंध में एक आधिकारिक शिड्यूल जारी करते हुए कहा है कि इस मामले में 17 अक्टूबर से 21 अक्टूबर के बीच ट्रायल चलेगा। 

मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स के अनुसार एलन मस्क की ओर से दायर किए प्रतिवाद में ट्विटर अधिग्रहण की डील कैंसिल करने करने के संबंध में उनके ऊपर जो आरोप लगाए गए हैं उसका उन्होंने जवाब दिया है। हालांकि, मस्क के वकीलों की ओर से दायर की गई 164 पन्नों के प्रतिवाद को सार्वजनिक नहीं किया गया है पर जानकारों के अनुसार जल्द ही अदालत के नियमों के अनुसार इस प्रतिवाद की एक संशोधित कॉपी सार्वजनिक की जा सकती है। आप को बता दें कि मस्क ने 44 अरब अमेरिकी डॉलर में माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर को खरीदने का ऑफर देने के बाद अधिग्रहण प्रक्रिया के बीच में ही इससे अपने कदम पीछे खींच लिए थे। उसके बाद ट्विटर ने उन्हें ऐसा करने के लिए बाध्य करने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। 

ट्विटर ने अपने आवेदन में कोर्ट को बताया था कि यह सौदा इस तरह से खत्म नहीं हो सकता है। इस सौदे को जल्दी से जल्दी पूरा किया जाना चाहिए क्योंकि विवाद के कारण माइक्रो ब्लॉगिंग साइट के व्यवसाय को नुकसान हो रहा है। मस्क ने ट्विटर के शेयरों को 54.20 अमेरिकी डॉलर में खदीदने का भरोसा दिया था पर अब वे 44 अरब अमेरिकी डॉलर की इस डील से कदम पीछे खींच रहे हैं। वहीं मस्क ने भी इस मामले में प्रतिभूति व विनिमय आयाेग को लिखे अपने पत्र में ट्विटर पर आरोप लगाया है कि ट्विटर समझौते को लेकर अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं कर रहा है। वह अपने प्लेटफॉर्म पर मौजूद फर्जी खातों और स्पैम के बारे में सही जानकारी साक्षा नहीं कर रहा है।

Leave a Reply

Next Post

अपने 'पार्थ' की काली करतूत से अनजान थीं ममता, शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में TMC सांसद का दावा

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर कोलकाता 30 जुलाई 2022। शिक्षक भर्ती घोटाले में  बर्खास्त मंत्री पार्थ चटर्जी का नाम सामने आने के बाद से  बंगाल की सियासत गरमा गई है। मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से जवाब की मांग कर रही है। वहीं इस भारी विरोध प्रदर्शन […]

You May Like

हरभजन सिंह ने कर दी बड़ी मांग, इस खिलाड़ी को टी20 कप्तान के तौर पर तैयार करने का दिया सुझाव....|....भारत के साथ द्विपक्षीय सीरीज को लेकर आया पीसीबी प्रमुख का बयान, रखी ये शर्त....|....पीएम बोले- कांग्रेस वाले जपते हैं मेरे मरने की माला, कहते हैं फोड़ देंगे सिर....|...."भाजपा को वोट दें, ममता बनर्जी के गुंडों को उल्टा लटका देंगे": बंगाल में बोले अमित शाह....|....मुख्यमंत्री निवास में हनुमान जयंती पर सीएम विष्णुदेव साय ने की पूजा-अर्चना....|....बस्तर के हेमचंद मांझी को पद्मश्री पुरस्कार, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दी शुभकामनाएं....|....कांग्रेस का बड़ा दावा- इंडिया' गठबंधन ही कर सकता है भारत का तेज, समावेशी और टिकाऊ विकासण....|....सीएम केजरीवाल को तिहाड़ जेल में दी गई इन्सुलिन, लगातार बढ़ रहा था शुगर लेवल....|....कोहली के पास 40 गेंदों में शतक बनाने की क्षमता, टी20 विश्व कप में ओपनिंग करें: गांगुली....|....भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में प्रचंड बहुमत के साथ विजयी होकर लगातार तीसरी बार सरकार बनाएगी।