इंडियन वेल्स में हारे मेदवेदेव, तीन हफ्ते में छिन गया नंबर एक का ताज, जोकोविच फिर शीर्ष पर

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर          

नई दिल्ली 15 मार्च 2022। इंडियन वेल्स मास्टर्स के तीसरे दौर में हार के साथ ही डेनिल मेदवेदव टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। इसका असर डब्लूटीए रैंकिंग पर भी पड़ा है और मेदवेदव दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। तीन हफ्ते बाद ही उनकी बादशाहत छिन गई है और जोकोविच एक बार फिर दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं। इंडियन वेल्स के तीसरे दौर में फ्रांस के गेल मोनफिल्स ने उन्हें 4-6, 6-3, 6-1 के अंतर से पराजित किया। दो घंटे तक चले इस मैच में दुनिया के 28वें नंबर के खिलाड़ी ने शानदार खेल दिखाया और 2009 के बाद पहली बार किसी ऐसे खिलाड़ी को हराया जो टेनिस रैंकिंग में पहले पायदान पर था। इस जीत के साथ ही 35 साल के गेल मोनफिल्स इंडियन वेल्स के चौथे दौर में पहुंच चुके हैं। मेदवेदेव 28 फरवरी को दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी बने थे और तीन हफ्ते बाद उन्होंने नंबर एक का ताज गंवा दिया है। इसके साथ ही वो इंडियन वेल्स से बाहर हो चुके हैं। 

यूक्रेन की पत्नी को समर्पित की जीत
मोनफिल्स की पत्नी इलिना स्वितोलिना यूक्रेन की रहने वाली हैं और मैच जीतने के बाद उन्होंने अपनी जीत पत्नी को समर्पित की। यूक्रेन फिलहाल रूस के साथ युद्ध लड़ रहा है और रूसी सेना यूक्रेन के बड़े हिस्से पर कब्जा कर चुकी है। इस बीच रूसी खिलाड़ी को हराने के बाद मोनफिल्स ने अपनी जीत पत्नी को समर्पित की। चौरे दौर में मोनफिल्स का सामना स्पेन के कार्लोस अल्कारेज से होगा। 19वीं वरीयता प्रापत् अल्कारेज ने तीसरे दौर में 15वीं वरीयता प्राप्त रोबर्टो को 6-2, 6-0 के अंतर से हराया था।

इस मैच में मेदवेदेव ने शानदार शुरुआत की थी और पहला सेट 4-6 के अंतर से अपने नाम किया था, लेकिन दूसरे सेट में मोनफिल्स ने शानदार वापसी की और 6-3 के अंतर से जीत दर्ज की। तीसरे सेट में वो और बेहतरीन लय में दिखे और 6-1 से यह सेट जीतकर बड़ा उलटफेर किया।

मियामी ओपेन में फिर से शीर्ष स्थान हासिल करना चाहेंगे मेदवेदेव
मेदवेदेव ने कहा कि उन्हें यह पता था कि नंबर एक का ताज उनसे छिन जाएगा। इसलिए वो अब मियामी ओपेन में जीत दर्झ कर इसे फिर से हासिल करने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा “जब मैं पूरी लय में होता हूं तो मुझे हराना मुश्किल होता है, लेकिन टेनिस में सबसे मुश्किल काम यही है कि आप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन लगातार दोहरा पाएं।”

Leave a Reply

Next Post

यूपी में 40 से अधिक मंत्री लेंगे शपथ: दिल्ली से लखनऊ लौटे मुख्यमंत्री योगी, असीम अरुण-बेबीरानी मौर्य जैसे नए चेहरे हो सकते हैं शामिल

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर           लखनऊ 15 मार्च 2022। उत्तर प्रदेश में भाजपा की नई सरकार में मुख्यमंत्री के साथ 40 से अधिक मंत्री शपथ लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित केंद्र सरकार के मंत्रियों और भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों की मौजूदगी में 21 या […]

You May Like

शहडोल में रेत माफियाओं का आतंक, पुलिसकर्मी की ट्रैक्टर से कुचलकर की हत्या....|....बजरंग पुनिया को लगा बड़ा झटका, NADA ने इस वजह से किया सस्पेंड, खतरे में ओलंपिक की दावेदारी....|....'बेअदबी' के आरोप में युवक की पीट-पीटकर हत्या, पिता का दावा मानसिक रूप से बीमार था बेटा....|....केरल में विश्व की सबसे बुजुर्ग महिला का निधन, 121 साल की उम्र में ली अंतिम सांस....|....शाहजहांपुर में दंगा भड़काने की कोशिश समेत कई आरोपों में 17 नामजद, 170 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज....|...."दूसरे चरण के बाद मुस्लिम एवं पाकिस्तान की बात करने लगी भाजपा", पीएम के झारखंड चुनावी सभा को लेकर JMM का हमला....|....प्रख्यात कम्युनिस्ट नेता कामरेड अतुल कुमार अनजान के जनाजे के साथ हज़ारों का जनसैलाब उमड़ पड़ा....|....कोहली के स्ट्राइक रेट वाले बयान पर फूटा गावस्कर का गुस्सा, खूब सुनाई खरी-खोटी....|....जम्मू-कश्मीर में वायुसेना के काफिले पर आतंकवादी हमले की खरगे ने की निंदा, राहुल ने जताया शोक....|....20KM का इलाका घेरा... ड्रोन से आतंकियों की खोज; जवानों को सीने, सिर और गर्दन पर लगीं गोलियां